Friday, November 22

खास खबर

रक्सौल प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को हड़काया:भीड़ लगी तो बाजार होगा बन्द!

रक्सौल प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को हड़काया:भीड़ लगी तो बाजार होगा बन्द!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
सब्जी बाजार की भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा,जन शिकायत पर एसडीओ अमित व डीएसपी संजय हुए सख्तसब्जी बाजार चौक पर पुलिसकर्मीयों द्वारा बाजार में घुसने पर रोक से रहा हड़कंम्प,सब्जी विक्रेताओं को लगी फटकाररक्सौल के विभिन्न मोहल्लो में महानगरो की तर्ज पर ठेले पर बिकने लगी है सब्जी,आम लोगों को हो रही सुविधा रक्सौल।(vor desk)।लॉक डाउन के क्रम में आवश्यक वस्तु में आने वाले सब्जी व फल की दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ रही हैं।इससे कोरोना संक्रमण फैंलने की आशंका व्याप्त है।इस बाबत लगातार शिकायत मिलने के बाद रक्सौल एसडीओ अमित कुमार,डीएसपी संजय झा ने कड़े तेवर अख्तियार कर लिए हैं। शनिवार की शाम उन्होंने खुद पहुच कर सब्जी व मांस मुर्गा विक्रेताओं को जम कर फटकार लगाई।यही नही उन्होंने मस्जिद चौक स्थित सब्जी गेट पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया।जिन्होंने जो सब्जी बाजार में घुस गए थे,उन्हें,निकलन...
समस्तीपुर मंडल में 55 आइसोलेशन कोच बनेंगे : डीआरएम अशोक महेश्वरी

समस्तीपुर मंडल में 55 आइसोलेशन कोच बनेंगे : डीआरएम अशोक महेश्वरी

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
डीआरएम अशोक महेश्वरी परिचालन के पूर्व रेल ट्रैक का किया जा रहा है परीक्षण ,रेल बोर्ड के विशेष अनुमति व निर्देश के साथ शुरू हो जाएगी ट्रेन सेवा डीआरएम महेश्वरी ने किया रक्सौल स्टेशन के लोको शेड में बन रहे आइसोलेशन कोच का निरीक्षण, दिए कई निर्देश डीआरएम ने बांटे सफाइ कर्मियों के बीच साड़ी,सोशल डिस्टेंस अनुपालन का दिया निर्देश,कहा-रेलवे भी कर रही लोगो की मदद रक्सौल।( vor desk )।समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनो का निरीक्षण करते हुए डीआरएम अशोक माहेश्वरी शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल जंक्शन पहुंचे। जहां उन्होने स्थानीय अधिकारियों के साथ वार्ता की और लॉकडाउन में काम करते समय आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली।उन्होंने स्टेशन व रेलवे के वायर फिनिशिंग को ले कर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने इस दौरान कहा कि कोरोना के कारण मची महामारी को सभी के सहयोग स...
नेपाली नागरिकों ने दुतावास अधिकारी से कहा-थैंक्स सर,हमें भारत सरकार ने मदद की!

नेपाली नागरिकों ने दुतावास अधिकारी से कहा-थैंक्स सर,हमें भारत सरकार ने मदद की!

खास खबर, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
बीरगंज महावाणिज्य दूतावास के कॉउंसुल पहुँचे कोरोना आपदा राहत केंद्र,नेपाली नागरिकों से पूछा कुशल क्षेम! रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित कोरोना आपदा राहत केंद्र पहुच कर नेपाल के बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के कॉउंसुल बी0 सुरेश कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया और नेपाली नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। इस क्रम में उन्होंने नेपाल के रुकुम जिले के 13 नेपाली नागरिकों से मिल कर उनका हाल जाना।और उनसे पूछा कि कोई परेशानी तो नही है?उन्होंने नगर परिषद कर्मियों से कहा कि नेपाली नागरिकों को कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। गौरतलब है कि इंडो- नेपाल बॉर्डर सील होने व दोनों देशों में लॉक डाउन होने के बावजूद नेपाल जाने की कोशिश में 13 नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने नियंत्रण में ले कर हजारी मल हाई स्कूल स्थित कोरोना आपदा नियंत्रण केंद्र...
नेपाल में भारतीय मजदूरों के साथ हो रहा भेदभाव,लेकिन,एसएसबी ने नेपालियों को दिया सम्मान!

नेपाल में भारतीय मजदूरों के साथ हो रहा भेदभाव,लेकिन,एसएसबी ने नेपालियों को दिया सम्मान!

खास खबर, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
नेपाली नागरिक की जांच करती मेडिकल टीम रक्सौल।( vor desk )।नेपाल में लगातार भारतीय नागरिकों व मजदूरों के साथ लॉक डाउन में दोयम दर्जे व अमानवीय व्यवहार की खबर सुर्खियों में है।लेकिन, इंडो- नेपाल बॉर्डर के रक्सौल में एसएसबी नेपाली नागरिकों को सम्मान दे रही है।सहयोग भी कर रही है। मामला बुधवार की शाम का है।जब दर्जन भर नेपाली मजदूर नेपाल जाने के लिए बॉर्डर पहुच गए। चोरी छिपे नेपाल घुसने की फिराक में लगे नेपाली मजदूर एसएसबी को देखते ही सहम गए।लेकिन,एसएसबी जवानों ने उनसे पूछ ताछ किया तो पता लगा कि वे नेपाली हैं।और बिहार के बोध गया से आये हैं।।मजदूरों ने बताया कि वे रुकुम जिला के हैं।उन्होंने एसएसबी से मदद मांगी की-' सर हमे नेपाल जाने दिया जाए।लेकिन,जवानों ने बताया कि वे नेपाल नही जा सकते,क्योंकि,बॉर्डर सील है।उसके बाद एसएसबी जवानों ने उन्हें सम्मान के साथ अपने वाहन से उन्हें आपदा राहत...
दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 20 नेपाली की हुई पहचान,नेपाल में हड़कंम्प!

दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 20 नेपाली की हुई पहचान,नेपाल में हड़कंम्प!

खास खबर, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
सप्तरी जिला पुलिस ने बिहार से घुसे 6 जमातियों को लिया हिरासत में रक्सौल।( vor desk )।दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ से लौटे नेपाल के नागरिकों की पहचान के लिए गृह मंत्रालय के निर्देश पर अभियान छेड़ दिया गया है।इस जमात के 90 लोगों में कोरोना वायरस पीजिटिव होने की सूचना से नेपाल सरकार के हाथ पॉव फूल गए हैं ।इस मामले को ले कर नेपाल के सप्तरी जिला प्रशासन ने छह लोगों को नियंत्रण में ले कर मेडिकल जांच व क्वरेंटाइन की प्रक्रिया शुरू की है।इधर,तब्लीगी जमात से लौटे नेपाल के 20 लोगों की पहचान कर ली गई है।इनमें से 16 पूर्वी चंपारण से लगे नेपाल सीमावर्ती जिलों के हैं जबकि उसके पास के जिले के अन्य लोग इस धार्मिक सभा में शामिल होने गए थे।उनकी सूची भी जुटाई जा रही है। इधर,रक्सौल समेत सीमाई क्षेत्र से इस मरकज में गए जमात के लोगों को ले कर भी हड़कम्प है।क्योंकि,यदि संक्रमित यहा...
‘लॉक डाउन’ में बीरगंज पुलिस ने सवा चार सौ भारतीय को ‘लॉक अप’ में डाला!

‘लॉक डाउन’ में बीरगंज पुलिस ने सवा चार सौ भारतीय को ‘लॉक अप’ में डाला!

खास खबर, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
बीरगंज पुलिस के नियंत्रण में भारतीय नागरिक भिजिट मधेश के संयोजक ओम प्रकाश सर्राफ ने बीरगंज प्रशासन से पुछा सवाल -"बचाने के लिए या मारने के लिए पकड़ा?" भारतीय नागरिकों के प्रति दोयम दर्जे के रवैये से सीमा क्षेत्र में है गहरी नाराजगी,उठ रही भारतीय दूतावास से पहल की मांग बीरगंज।( vor desk )।बीरगंज पुलिस ने मंगलवार की रात चलाये गए विशेष अभियान के तहत लॉक डाउन का उल्लंघन के आरोप में करीब सवा चार सौ भारतीय नागरिकों को नियंत्रण में ले लिया है।पुलिस टीम ने पकड़े गए सभी लोगों को बीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैम्पस( कॉलेज ) के महिला छात्रावास के एक कमरे में ठूंस कर बन्द कर दिया।इसकी खबर जब सरेआम हुई,तो,लोग पुलिस के रवैये की आलोचना करने लगे।क्योंकि,पुलिस ने उन्हें कमरे में रख कर ग्रिल पर ताला लगा दिया।उन्हें रात के 12 बजे से दिन के 12 बजे तक भूखा -प्यासा रखा गया।उनके आरजू मिन्नत पर ...
बॉर्डर पहुँचे भारतीय नागरिकों को नही मिली इंट्री, लेकिन,खेतों से सीमा पार कर घुस गए अपने देश ,देखते रह गए सुरक्षाकर्मी!

बॉर्डर पहुँचे भारतीय नागरिकों को नही मिली इंट्री, लेकिन,खेतों से सीमा पार कर घुस गए अपने देश ,देखते रह गए सुरक्षाकर्मी!

खास खबर, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
भारतीय दूतावास के सूचना अधिकारी बी सुरेश कुमार ने कड़ी प्रतक्रिया में कहा-नेपाल ने ठीक नही किया!भूकम्प व मधेश आंदोलन में भारत के भरपूर मदद के बावजूद भारतीय नागरिकों के प्रति रवैये से नाराजगी रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में लॉक डाउन एक सप्ताह बढ़ाये जाने व सीमा सील होने के कारण नेपाल मुश्किलों में फंसे भारतीय नागरिक नेपाल के विभिन्न शहरों -महानगरो से भाग कर किसी तरह रक्सौल बॉर्डर पर पहुँच गए।रविवार की रात्रि 12 बजे से पहुचने लगे करीब दो हजार से ज्यादा भारतीय कामगार व मजदूरों को इंट्री नही मिली।वे गुहार लगाते रहे कि हमे आने दीजिये,हमारे साथ बच्चे हैं।महिलाएं हैं,हम भूख से मर रहे हैं !लेकिन,उच्चस्तरीय निर्देश पर बॉर्डर पहुँचे डीएम कपिल शीर्षत अशोक व एसपी नवीन चन्द्र झा ने इंट्री नही दी।अपने ही देश मे इंट्री नही मिलने से वे परेशान रहे।अनेको बीरगंज वापस जाने की कोशिश किये।लेकिन,उन्हें नेपाल ...
कोरोना आपदा राहत केंद्र:चार दिन में पहुचे 207 , शिविर में है इक्के दुक्के लोग!

कोरोना आपदा राहत केंद्र:चार दिन में पहुचे 207 , शिविर में है इक्के दुक्के लोग!

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
नेपाल से आये लोगों का नही हुआ जांच व क्वरेंटाइन ,व्यवस्था पर उठ रहे गम्भीर सवाल कुछ लोगों को बस से रवाना किया गया,लेकिन,उठ रहा सवाल शेष आखिर क्यों नही हुआ क्वरेंटाइन रक्सौल।( vor desk )।लॉक डाउन में फंसे लोगों के भोजन व ठहरने के लिए रक्सौल प्रशासन द्वारा शहर के हजारी मल हाई स्कूल में आपदा राहत केंद्र बनाया गया है।अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसमे चार दिनों में मंगलवार के दो पहर तक 207 लोग सूची बद्ध हुए।लेकिन,जब vor team पहुँची, तो पड़ताल में पता लगा कि केंद्र पर सोमवार को करीब पचास लोगों ने भोजन किया है।मंगलवार को बीस पच्चीस।जबकि,शिविर में चार पांच लोग ही दिखे।वह भी भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाले थे।जो बरामदे में दिखे।यही नही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी उड़ रही थी। सोमवार को तकरीबन तीस लोग इस केंद्र में आराम करते दिखे थे। जिसमें यूपी के दस बारह लोग थे।जिन्हे...
नेपाल से रक्सौल बॉर्डर पहुँचे हजारों भारतीयों को नही मिला प्रवेश,डीएम ने लिया हालात का जायजा!

नेपाल से रक्सौल बॉर्डर पहुँचे हजारों भारतीयों को नही मिला प्रवेश,डीएम ने लिया हालात का जायजा!

खास खबर, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास
कोरोना वायरस को ले कर लॉक डाउन में भारतीय नागरिकों की मुसीबत बढ़ी,न घर के न घाट के! रक्सौल।( vor desk )।नेपाल में लॉक डाउन होने व सीमा सील होने के बाद भी हजारों भारतीय नागरिक नेपाल के विभिन्न हिस्सों से रक्सौल बॉर्डर पहुच गए।रात्रि करीब 12 बजे से यहां भारतीय नागरिकों के पहुचने की होड़ रही।बोर्डर पर सुरक्षा कर्मी उन्हें रोक दिए।सूचना पर एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय कुमार झा समेत अन्य अधिकारी कैम्प कर गए। इस बीच ,पूर्वी चंपारण के डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने रक्सौल बॉर्डर पहुच कर हालात का जायजा लिया।उन्होंने कहा की-'सरकार को इसकी सूचना दे दी गई है।आदेश मिलने पर ही अगली कार्रवाई होगी।फिलहाल बोर्डर पर किसी को आवाजाही की इजाजत नही है।यहां पहुँचे लोगों को भारत मे प्रवेश नही दिया जाएगा। उधर,डीएम के पहुँचने पर बॉर्डर पर फंसे लोग उम्मीद लगाए घर वापसी की अपील कर रहे थे।लेकिन,उन्...
एक बिहारी सब पर भारी:मानवता की मिसाल पेश कर रहे नोएडा के एडीएसपी रण विजय सिंह

एक बिहारी सब पर भारी:मानवता की मिसाल पेश कर रहे नोएडा के एडीएसपी रण विजय सिंह

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर कुमार रणविजय सिंह एडीएसपी रणविजय ने की गर्भवती तमन्ना अली को मदद,तमन्ना ने थैंक्स कहते हुए बेटे का नाम रख दिया रणविजय! रक्सौल।(vor desk )।कोरोना वायरस से जंग में देश व्यापी लॉक डाउन जारी है ।इसमें अपनों से भी सोशल डिस्टेंस रखा जा रहा है।लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं,जो ,मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं।इसमें भी बिहारी सबसे आगे हैं।यानि ,एक बिहारी सब पे भारी! इस संकट की घड़ी में नोएडा के एडिशनल पुलिस कमिश्नर पुलिस (एडीसीपी ) कुमार रणविजय सिंहने 'कोरोना' कहर से मची अफरा-तफरी के बीच कुछ ऐसा कर दिखाया ,जिससे पुलिस की छवि ऊंचाई पर पहुंच गई और पुलिस के वरीय अधिकारी कुमार रणविजयसिंह की भी अनुकरणीय ,तारीफी और प्रेरणादायक नजीर सामने आई। बताया गया कि बरेली की गर्भवती मुस्लिम महिला तमन्ना अली, जिसको बच्चा होने वाला था।एक-दो दिन में ही प्रसव तय था। उसके पति अनीश नोएडा म...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!