Monday, May 20

रक्सौल प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को हड़काया:भीड़ लगी तो बाजार होगा बन्द!

  • सब्जी बाजार की भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा,जन शिकायत पर एसडीओ अमित व डीएसपी संजय हुए सख्त
  • सब्जी बाजार चौक पर पुलिसकर्मीयों द्वारा बाजार में घुसने पर रोक से रहा हड़कंम्प,सब्जी विक्रेताओं को लगी फटकार
  • रक्सौल के विभिन्न मोहल्लो में महानगरो की तर्ज पर ठेले पर बिकने लगी है सब्जी,आम लोगों को हो रही सुविधा

रक्सौल।(vor desk)।लॉक डाउन के क्रम में आवश्यक वस्तु में आने वाले सब्जी व फल की दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ रही हैं।इससे कोरोना संक्रमण फैंलने की आशंका व्याप्त है।इस बाबत लगातार शिकायत मिलने के बाद रक्सौल एसडीओ अमित कुमार,डीएसपी संजय झा ने कड़े तेवर अख्तियार कर लिए हैं।

शनिवार की शाम उन्होंने खुद पहुच कर सब्जी व मांस मुर्गा विक्रेताओं को जम कर फटकार लगाई।यही नही उन्होंने मस्जिद चौक स्थित सब्जी गेट पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया।जिन्होंने जो सब्जी बाजार में घुस गए थे,उन्हें,निकलने तो दिया,लेकिन,बाजार में घुसने पर रोक लगा दी।अवेहलना करने वालों पर सख्ती भी बरती।कई सब्जी व मांस विक्रेताओं की खूब खिंचाई हुई,जो,लॉक डाउन का उलंग्घन कर रहे थे।अधिकारियों ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिये,नही तो बाजार बंद कर दीजिए।ठेला पर महल्लो में सब्जी बेचिए।सड़क पर सब्जी की दुकान लगाइए।भीड़ लगी तो कारवाई तय है।

बता दे कि बीडीओ कुमार प्रशांत व दंडाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह के द्वारा लगातार माइकिंग कर कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन की चेतावनी के बाद भी उलंघन खुद एसडीओ व डीएसपी पहले भी मीटिंग कर चेता चुके थे।

बता दे कि रक्सौल में सुबह 6 बजे से शाम छह बजे तक दुकानो को खोलने की अनुमति है।किंतु,सुबह शाम ज्यादा भीड़ हो रही है।क्योंकि,बाकी समय मे सख्ती बरती जा रही है।सुबह और शाम में जम कर सब्जी बाजार में भीड़ उत्पन्न हो जाती है।एक ओर अधिकांश सब्जी विक्रेता मास्क नही लगा रहे।सब्जी को ढक नही रहे।वहीं,दूसरी ओर ग्राहक भी न सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख रहे हैं।न मास्क पहन रहे हैं।वहीं, घरों से लाये गए झोले को सब्जी के ऊपर रखते हैं।वहीं,नोट के आदान प्रदान से भी संक्रमण का खतरा है।

दुकानो पर भीड़ रहती है।एक सब्जी विक्रेता सुनील सोनकर ने बताया कि हम लोग सोशल डिस्टेंस के लिए कहते हैं।लेकिन,लोग मानते नही हैं।रक्सौल शहर के सब्जी बाजार में मेला जैसा दृश्य हो जाता है।इसका एक और महत्वपूर्ण कारण है सब्जी बाजार का संकीर्ण व अतिक्रमित होना।इसको ले कर आमलोगों की मांग भी उठी है कि मुख्य पथ पर सब्जी की बिक्री कराई जाए,ताकि,सोशल डिस्टेंस का पालन हो।वहीं,कौड़िहार चौक व बड़ा परेउवा के छोटे बाजार में भी कुछ यही आलम है।

उधर,रक्सौल प्रशासन द्वारा मूल्य निर्धारण के बाद भी आलू ,प्याज ऊँची कीमत पर बेची जा रही है।

बताते है कि समय समय पर पुलिस की लाठियां चटकाने के बाद बाजार से लोग घरों में लौटते हैं।लोगों की भी विवशता है कि नगर परिषद की तकरीबन 50 हजार की आबादी इसी सब्जी बाजार पर निर्भर है।हालाकि, अब प्रशासन के आदेश से ठेले पर भी ताजी सब्ज़ियां बिकने लगी है।इधर,प्रशासन के हड़काने के बाद कई दुकानदारों ने मुख्य पथ पर सब्जी बेचते दिखे।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!