Friday, November 29

सीमांचल

नम आंखों से हर्षोल्लास के साथ किया गया श्री बलभद्र देव का विर्सजन

नम आंखों से हर्षोल्लास के साथ किया गया श्री बलभद्र देव का विर्सजन

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। हर साल की भांति इस साल भी शहर के मछली बाजार स्थित बप्पी शाह के भू-स्थल पर कलवार कल्याण समिति के तत्वधान में श्री बलभद्र पूजनोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को विधि पूर्वक सम्पन्न हो गया। अगले दिन बुधवार को पंडित अरुण पांडे उर्फ पप्पू पंडित जी ने मुख्य यजमान अनिल गुप्ता एवं उनकी पत्नी द्वारा विसर्जन कार्यक्रम एवं हवन कराया। जिसके बाद नम आंखों से पूर्ण हर्षोल्लास के साथ समिति के कुल देवता श्री बलभद्र देव की प्रतिमा का रक्सौल स्थित तिलावे नदी में विसर्जन किया गया और उनसे सम्पूर्ण समाज की कल्याण की प्रार्थना की गई। मौके पर अध्यक्ष राजेश कुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रदीप भारती, महासचिव ध्रुव प्रसाद, सचिव सौरभ कुमार उर्फ बिन्नी, संगठन मंत्री चंदन कुमार, सह संगठन मंत्री चंदन गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सह कोषाध्यक्ष कुमार मंगलम, अंकेक्षक प्रो. (डॉ.) हजारी प्रसाद गुप्ता...
रक्सौल में कलवार कल्याण समिति द्वारा धूम धाम से श्री बलभद्र देव पुजनोत्सव संपन्न,निकली भव्य शोभा यात्रा!

रक्सौल में कलवार कल्याण समिति द्वारा धूम धाम से श्री बलभद्र देव पुजनोत्सव संपन्न,निकली भव्य शोभा यात्रा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। प्रत्येक साल की भांति इस साल भी कलवार कल्याण समिति, रक्सौल के तत्वधान में कलवार समुदाय के कुल देवता श्री बलभद्र देव की पूजनोत्सव का आयोजन मछली बाजार स्थित ज्ञानेंद्र किशोर उर्फ बप्पी शाह के भू-स्थल पर किया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित अरुण पांडे उर्फ पप्पू पंडित मुख्य यजमान अनिल गुप्ता एवं उनकी भार्या के द्वारा पूजा कार्य संपन्न कराया। इस बीच पूजा स्थल से श्री बलभद्र देव की शोभा यात्रा निकल कर मछली बाजार के रास्ते, मुख्य पथ, बैंक रोड होते हुए रामजी चौक स्थित दुर्गा माता मंदिर पहुंच कर वहां से श्री बलभद्र भगवान को निमंत्रण देकर पुनः पूजा स्थल पर आएं, जहां आरती के बाद पूजा कार्य संपन्न हुआ। इस बीच शरबत का वितरण किया जाता रहा, उसके बाद प्रसाद एवं महाप्रसाद का वितरण हुआ। इसके बाद प्रमुख अतिथियों को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, जबकि समाज के ह...
श्री मंगल मूर्ति गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का हुआ समापन!

श्री मंगल मूर्ति गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का हुआ समापन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। 'गणपति बप्पा फिर अगले वर्ष आना..!जैसे गीत और नारे के साथ रक्सौल में श्री मंगलमूर्ति गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणपति पूजन महोत्सव रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही समाप्त हो गया।रविवार को जहां गाजे बाजे और जुलूस के बीच धूम धाम से गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया ,वहीं,शनिवार की देर रात बांके बिहारी रासलीला का मंचन हुआ।श्री धाम,वृंदावन से आई रास लीला मंडली द्वारा19से23सितंबर तक चले रास लीला प्रस्तुति कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्म से ले कर मटकी फोड़, राधा कृष्ण की रास लीला,कृष्ण सुदामा मिलन समेत विविध प्रसंगों की प्रस्तुति दे कर कलाकारों ने मन मोह लिया और खूब वाह वाही बटोरी।वहीं,वीरगंज के जी एस म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार गोपाल शर्मा,अरविंद लाल यादव ,अंजली गुप्ता आदि द्वारा भजन को प्रस्तुति दी है,जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे। बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर ...
मैत्रीपुल पर एसएसबी पोस्ट स्थापित होते ही पकड़ मेें आया पहला मानव तस्करी का मामला!

मैत्रीपुल पर एसएसबी पोस्ट स्थापित होते ही पकड़ मेें आया पहला मानव तस्करी का मामला!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
कानूनी कार्रवाई कर मानव तस्कर को भेजा गया जेल रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल  वीरगंज मैत्री पुल पर एसएसबी पोस्ट स्थापित होते ही पहला मानव तस्करी का मामला पकड़ में आया है।मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण द्वारा कानूनी कार्रवाई के बाद मानव तस्कर को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक,एक 40 वर्षीय शादीशुदा इमरान खान काल्पनिक नाम पर अंकिता सिंह नाम की 17 वर्षीय लड़की को नेपाल ले जाने की कोशिश में था।इसी बीच शक के आधार पर जांच में वह पकड़ा गया। जब इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने उससे पूछताछ की तब मे पता चला कि उक्त व्यक्ति विदेश में कुवैत में काम करता है और उसके 5 बच्चें एक बीवी है। एक गरीब नाबालिग लड़की के सम्पर्क मे आया और उसको नेपाल घुमाने के लिए और खूब खर्चा करने का लालच दे कर नेपाल ले जाने की...
14 अक्तूबर को मनेगा अम्बेडकर ज्ञान मंच का वार्षिकोत्सव,अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब के साढ़े आठ फीट ऊंची प्रतिमा का होगा अनावरण

14 अक्तूबर को मनेगा अम्बेडकर ज्ञान मंच का वार्षिकोत्सव,अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब के साढ़े आठ फीट ऊंची प्रतिमा का होगा अनावरण

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। अम्बेडकर ज्ञान मंच(केंद्रीय कमिटी) की बैठक रविवार को शहर के गुदरी हजरा प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुई।कार्यक्रम की शुरुआत सखिया देवी के साथ सदस्यों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि के साथ की गई।इस बैठक में सांगठनिक विस्तार के साथ शहर के अंबेडकर चौक पर स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के उन्नयन व उक्त स्थान पर साढ़े आठ फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण करने का निर्णय लिया गया।वही आगामी 14 अक्तूबर को अम्बेडकर ज्ञान मांग के स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव के रूप में मनाने और सदस्यों को गांव गांव में पहुंच अभिवंचित वर्गो के बच्चे को शिक्षा से जोड़ने,नशामुक्त समाज निर्माण के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।मौके पर मंच के संस्थापक मुनेश राम ने अभिवंचित वर्...
अम्बेडकर ज्ञान मंच के केंद्रीय कमिटी की बैठक आयोजित,प्रकाश कुमार के नेतृत्व में14सदस्यीय अनुमंडल कमेटी गठित!

अम्बेडकर ज्ञान मंच के केंद्रीय कमिटी की बैठक आयोजित,प्रकाश कुमार के नेतृत्व में14सदस्यीय अनुमंडल कमेटी गठित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।शहर के गुदरी प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच के केंद्रीय कमिटी की बैठक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में सर्वसम्मति से चौदह सदस्यीय अनुमंडल कमिटी का गठन किया गया।इस कमिटी में सर्वसम्मति से प्रकाश कुमार को अनुमंडल अध्यक्ष मनोनित किया गया।वहीं,तोखन राम को संरक्षक,चंदेश्वर राम,प्रमोद कुमार, सखिया देवी को उपाध्यक्ष व अर्जुनदेव पासवान को कोषाध्यक्ष तथा दिनेश राम को महासचिव मनोनित किया गया,जबकि राजू कुमार राम व रामपुकार राम संगठन महासचिव तथा कामोद राम संगठन प्रभारी बनाए गए। वही,सचिव के रूप में रामू कुमार रंजन,संतोष राम,विकास राम तीनों अनुमंडल सचिव तथा संजय राम उपसचिव मनोनित किए गए।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने सभी मनोनित सदस्यों को एक सप्ताह के अंदर अनुमंडल के चारों प्रखंडों में टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए प्...
हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर वीरगंज बन्द,मलंगवा कांड के विरोध में बन्द-प्रदर्शन के बीच दिन भर रहा तनाव

हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर वीरगंज बन्द,मलंगवा कांड के विरोध में बन्द-प्रदर्शन के बीच दिन भर रहा तनाव

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। गत गुरुवार को नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा में गणपति पूजा उपरांत मूर्ति विसर्जन के क्रम में हुई हिंसात्मक घटना के बाद मलंगवा में जहां कर्फ्यू रहा,वहीं,शनिवार की देर रात्रि कट्टर पंथियों ने मलंगवा के वार्ड संख्या,4 के कई घरों में घर में घुस कर मारपीट और आगलगी की।जिसके बाद उक्त क्षेत्र में सेना परिचालन की सूचना है।गुरुवार को विसर्जन जुलूस पर पथराव, गर्म पानी फेंकने की घटना हुई थी।साथ ही कई लोग जख्मी हुए थे,जिसमे गंभीर जख्मी हुए रूपेश यादव को वीरगंज स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। सूचना है कि रूपेश के गुप्तांग को चाकु से गोद दिया गया। इधर,घटना में विरोध में शनिवार को वीरगंज बन्द रहा।शुक्रवार की संध्या भी विरोध प्रदर्शन किया गया था।साथ ही वीरगंज बंद का आह्वान भी।जिसके बाद शनिवार की सुबह से ही वीरगंज बंद रहा।आवाग...
रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बने अनुभूति श्रीवास्तव,बिहार नगर विकास विभाग ने की पोस्टिंग

रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बने अनुभूति श्रीवास्तव,बिहार नगर विकास विभाग ने की पोस्टिंग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल नगर परिषद में लम्बे समय से कार्यपालक पदाधिकारी के लिए जारी ऊहापोह खत्म होने वाला है ।बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने पत्रांक 5361/ 22सितंबर 2023को एक अधिसूचना जारी कर कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी है।राज्य के 1नगर निगम,4नगर परिषद और4नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की नव पदस्थापना की गई है।इसमें रक्सौल नगर परिषद भी शामिल है,जिसके कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव(बी0न 0से0,अन्य राज्य) को बनाया गया है। वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। बता दे कि 9 जुलाई 2022को प्रभार लेने वाले कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार के तबादले के बाद यह पद प्रभार में चल रहा था।कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार का 30 जून को नवादा के हिसुआ में स्थानांतरण हो गया था।उसके बाद अगस्त2023 में डी सी एल आर संजय कुमार को प्रभार मिला।उनके प्रोन्नति के बाद सुगौली के नगर पंचायत क...
इंडो नेपाल टूरिज्म मिट आयोजित:रामायण,बुद्ध,जैन सर्किट को डेवलप करने और सीमा में हेल्प डेस्क स्थापित करने पर जोर

इंडो नेपाल टूरिज्म मिट आयोजित:रामायण,बुद्ध,जैन सर्किट को डेवलप करने और सीमा में हेल्प डेस्क स्थापित करने पर जोर

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा भरतपूर में अवस्थित चितवन मिडटाउन रिज़ॉर्ट में  "इंडो-नेपाल टूरिज्म मीट' का आयोजन किया।  कार्यक्रम का उद्देश्य द्विपक्षीय पर्यटन को बढ़ावा देना और दोनों पक्षों के पर्यटकों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करना और इस संबंध में सरकारी और निजी एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बागमती प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन और सहकारिता मंत्री  पुकार महाराजन थे।इस कार्यक्रम में भरतपुर महानगर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी; सलाहकार-राष्ट्रीय पर्यटन सलाहकार परिषद, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार;  भारतीय वन सेवा-क्षेत्र निदेशक, वाल्मिकी बाघ परियोजना;  चितवन राष्ट्रीय उद्यान के प्रतिनिधि; परसा राष्ट्रीय उद्यान के प्रतिनिधि,भारत और नेपाल के होटल और टूर ऑपरेटरों के प्रतिनिधियों ने चर्चा के...
गणपति पूजन महोत्सव:जागरण और महाआरती में उमड़े श्रद्धालु,चढ़ा छप्पन भोग!

गणपति पूजन महोत्सव:जागरण और महाआरती में उमड़े श्रद्धालु,चढ़ा छप्पन भोग!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में19से 24सितंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय गणपति पूजन महोत्सव के अवसर पर बैंक रोड,स्टेशन रोड स्थित श्री मंगलमूर्ति पूजा समिति द्वारा जागरण कार्यक्रम ,महा आरती और छप्पन भोग प्रसाद का आयोजन हुआ।एक ओर गुरुवार की शाम वैदिक रीति से पूजा अर्चना के बाद गणपति बप्पा को छप्पन भोग का चढ़ावा समर्पित किया गया। पूजा कमेटी के सचिव कृष्ण कुमार पप्पू ने बताया कि कार्यक्रम के बीच हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।वहीं, बनारस से आए टीम में शामिल कलाकार मिथलेश पांडेय,शिवानंद झा,अंकित मिश्रा ने महाआरती संरक्षक स्वामी राजीव रंजन भारद्वाज के नेतृत्व में गंगा आरती की तर्ज पर रक्सौल में पहली बार महाआरती की प्रस्तुति की गई,जो चर्चे में रही। इधर,प्रसिद्ध झुन्ना राजा म्यूजिक हनुमान अराधना मंडली की टीम द्वारा जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।''गणपति बप...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!