रक्सौल के पिकअप चालक ने ज्योति बिटिया को पढ़ा कर बनाया एसडीएम,अब दुनिया झुक कर कर रही सलाम!
रक्सौल।(vor desk)। बाबा साहब डा भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है,जो इसे पिएगा वह दहाड़ेगा।इसी सूत्र को ध्यान में रख कर पिकअप चला कर रोजी रोटी कमाने वाले पिता ने बेटी को पढ़ाया ,लिखाया और लायक बनाया।अब बेटी ने एसडीएम बन कर न केवल माता पिता और परिवार,बल्कि,क्षेत्र का नाम रौशन किया,बल्कि,अब उसके सपने आकाश के समान है। वह कह रही है कि मेरा सपना था कि अधिकारी बनकर लाल बत्ती वाली गाड़ी में चलूंगी।लालबत्ती का जमाना तो नही रहा,लेकिन,अब ऑफिसर की कुर्सी पर बैठ कर पूरी ईमानदारी से कर्तव्य को निभाऊंगी।ग्रामीण परिवेश से जुड़े होने के वजह से मैं ग्राम विकास सहित सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करूंगी।
यह कहानी रक्सौल के चिकनी गांव की है। जहां दीपावली से पहले दीप जल उठे, मिठाइयां बांटी गई।विधायक प्रमोद सिन्हा,राजद नेता राम बाबू यादव से ले ले कर अन्य जन ...