Sunday, November 24

सीमांचल

बिहार सरकार का बड़ा आदेश,इन इलाकों को छोड़ बाकी सभी इलाकों में कपड़ा-रेडीमेड दुकान खोलने का आर्डर!

बिहार सरकार का बड़ा आदेश,इन इलाकों को छोड़ बाकी सभी इलाकों में कपड़ा-रेडीमेड दुकान खोलने का आर्डर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
पटना/रक्सौल।( vor desk )।कोरोना के बढ़ते संकट के बीच गृह विभाग की तरफ से नया आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर सभी प्रकार की उपभोक्ता वस्तुओं जिसमें कपड़े की दुकान एवं रेडीमेड वस्त्र दुकान सहित को नियंत्रित ढंग से खोले जाने का आदेश जारी किया गया है. आदेश में साथ ही इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि यहां पर अत्याधिक भीड़ ना हो. गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि किसी एक स्थान पर स्थित अनेक दुकानों को बारी-बारी से सप्ताह के अलग-अलग दिन अथवा अलग-अलग समय पर खोलने का आदेश संबंधित जिला पदाधिकारी निर्गत करेंगे. इसके साथ ग्राहकों के लिए आदेश में अनिवार्य किया गया है कि वह अपने आवासीय क्षेत्र के निकट दुकानों में से खरीदारी के लिए जाएं और उन्हें दूर के दूसरे क्षेत्रों में स्थित दुकानों में खरीदारी हेतु जाने की अनुमति नहीं होगी. निजी टेक्सी पर आदे...
रक्सौल के सीओ बने विजय कुमार,छौड़ादानों के सीओ बने पंकज कुमार!

रक्सौल के सीओ बने विजय कुमार,छौड़ादानों के सीओ बने पंकज कुमार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
बिहार के 60 अंचलों में नए अंचलाधिकारी की पोस्टिंग,राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला पटना।( vor desk )। बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.बिहार के 60 अंचलों में नए अँचलाधिकारी को पदस्थापित किया गया है.कुल मिलाकर बिहार राजस्व सेवा के 64 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।जिन लोगों का तबादला हुआ है उनमें बिहार राजस्व सेवा के अंचल अधिकारी, प्रभारी अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं चकबंदी पदाधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल मे विजय कुमार रक्सौल, सुरेश पासवान संग्रामपुर, बद्री ठाकुर सुगौली, व पंकज कुमार छौड़ादानो के सीओ बनाए गए हैं। राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने जारी की अधिसूचना: ...
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा संचालित सच्चा दरबार आश्रम हंस टोला कौड़िहार चौक रक्सौल में मानव धर्म के प्रणेता सतपाल महाराज की प्रेरणा से कोरोना वायरस (कोविड19)से प्रभावित जरूरत मंद लोगो के बीच निः शुल्क राशन सामग्री का वितरण सच्चा दरबार आश्रम के प्रभारी महात्मा रुद्राक्षानंद एवं महात्मा कान्तानंद के हाथों से संपादित हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजन में मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता सचिदानन्द राय, राजकुमार साह ,नगीना राय, कल्याण प्रसाद यादव, एस के आनन्द, विंदेश्वर प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, विनोद राय, प्रेमा देवी, निर्मला देवी ,शम्भू प्रसाद राय आदि लोगो का सहयोग रहा।( रिपोर्ट:राकेश कुमार) ...
रक्सौल में सागवान के पेड़ से टप-टप चू रहा पानी,कौतूहल में लोग!

रक्सौल में सागवान के पेड़ से टप-टप चू रहा पानी,कौतूहल में लोग!

जरा हटके, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में पेड़ से टप-टप पानी टपकने की घटना चर्चा और शोध का विषय बन गया है।यह वाक्या शहर के एयरपोर्ट रोड का है।जहां सड़क के दोनों किनारों पर सागवान के पेड़ लगे हुए हैं।आईसीपी बाइपास रोड से लगे एयरपोर्ट रोड चौक के समीप सागवान के पेड़ से पानी टपक रहा है।जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है।लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं।वहीं,कुछ आस्थावान लोग दो कदम आगे बढ़ कर पूजा पाठ करने लगे हैं।लोग इस वाक्ये से हैरत में हैं।दूर दूर से लोग देखने पहुंच रहे हैं। लगातार टपक रहा पानी:इस पेड़ से लगातार पानी टपक रहा है।बताया गया है कि इस पेड़ की टहनी यानी ऊपरी हिस्सा कुछ समय पहले आंधी में टूट गया था।इसी बीच,जब इस पेड़ से पानी टपकने लगा,तो,चर्चा शुरू हुई।जो जंगल मे आग की तरह फैल गई।लोगों की भीड़ जुटने लगी।बताया गया कि फुनगी से जड़ तक पानी को देखा जा रहा है।पानी इस कदर टपक रहा है कि जमीन ...
राजद वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने हीरालाल प्रसाद,राजद नेताओं ने किया स्वागत!

राजद वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने हीरालाल प्रसाद,राजद नेताओं ने किया स्वागत!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। राजद के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद पर हीरालाल साह को नियुक्त किया गया है।प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने उनको पद पर नियुक्त किया।पूर्वी चंपारण जिला उपाध्यक्ष मंजू साह एवं जिला प्रवक्ता रवि मस्करा ने उनको मिठाई खिलाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।जिला प्रवक्ता श्वि मस्करा ने कहा कि रक्सौल के कौड़िहार निवासी श्री राय राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भी रहे हैं और तैलीय समाज से होने के कारण मजबूत जनाधार रखते हैं।उनको पद मिलने से पार्टी मजबूत होगी। जिससे अगले विधानसभा में पार्टी को मजबूती मिलेगी। ...
छौड़ादानों के एकडरी गावँ में पोखरा में डूबने से बालक की मौत

छौड़ादानों के एकडरी गावँ में पोखरा में डूबने से बालक की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
विधायक डॉ शमीम ने किया दुःख प्रकट,कहा-मिलेगी सरकारी सहायता रक्सौल।(vor desk )।अनुमण्डल के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के एकडरी गांव में रविवार को पोखरा में डूबने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बताया गया कि मृत बालक एकडरी गांव निवासी नागेंद्र यादव का पुत्र सुजीत कुमार गांव के बगल में स्थित पोखरा में रविवार की शाम स्नान करने गया था।बाद में कुछ बच्चों ने उक्त पोखरा में बच्चे को डूबते देख ,हो हल्ला किया।जिसके बाद जिसके परिजन व ग्रामीण बच्चे को निकाले व छौड़ादानो पीएचसी इलाज को पहुंचे।लेकिन,उसे बचाया नही जा सका।बताया गया है कि मृतक एकडरी पंचायत समिति सदस्य सुरेश यादव का भतीजा है।इधर,छौड़ादानों थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। ...
आदापुर के अरडा में पुआल के ढेर से बरामद हुआ बच्चे का शव,पुलिस ने शुरू की जांच!

आदापुर के अरडा में पुआल के ढेर से बरामद हुआ बच्चे का शव,पुलिस ने शुरू की जांच!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अनुमण्डल के आदापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरडा गांव के सरेह से रविवार की सुबह एक बच्चे का शव बरामद हुआ।जिसको ले कर जहाँ इलाके में सनसनी फैल गई,वहीं, बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंच गए।पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं, जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। बताया गया कि मृतक की पहचान गांव के ही रमेश सहनी के 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना स्थल से एक सुलेशन का ट्यूब(नशा का केमिकल) बरामद किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उक्त बालक की गला दबाकर हत्या किया गया है।ऐसा प्रतीत हो रहा है। इधर,पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही तीन युवकों को अभिरक्षा में लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 4 बजे उक्त बालक अपने दो अन्य साथियों के साथ घर से 15 सौ रुपए लेकर आदापुर बाजार के लिए निकला। जब देर शाम तक बालक अपन...
भारत ने दिया नेपाल को 30 हजार व्यक्ति की जाँच करने की क्षमता वाला पीसीआर टेस्ट किट का उपहार

भारत ने दिया नेपाल को 30 हजार व्यक्ति की जाँच करने की क्षमता वाला पीसीआर टेस्ट किट का उपहार

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भारत सरकार ने 30 हजार व्यक्ति के जाँच की क्षमता वाला पीसीआर टेस्ट किट नेपाल सरकार को उपहार दिया है । नेपाल के भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्री भानुभक्त ढकाल को उक्त पीसीआर टेस्ट किट प्रदान किया है । दूतावास सूत्रों ने बताया कि ये किट माई ल्याब ने उत्पादन किया है ।राजदूत श्री क्वात्रा ने बताया कि प्याथोडिटेक्ट कोभिड–19 क्वालिटेटिभ आरटी पीसीआर टेस्ट किटभारतीय जनता की तरफ से नेपाली जनता के लिए उपहार स्वरुप प्रदान किया गया। टेस्ट किट के सहयोग से नेपाल के स्वास्थ्यकर्मी तीस हजार व्यक्तियों का पीसीआर टेस्ट कर सकते हैं। दुतावास सूत्रों ने बताया कि इससे पूर्व राजदूत क्वात्रा ने नेपाल सरकार को 23 टन आवश्यक दवा हस्तान्तरण किया था । ...
किसान मोर्चा कृषकों के हित व संगठन की मजबूती के लिए हमेशा तत्पर:अरविंद सिंह

किसान मोर्चा कृषकों के हित व संगठन की मजबूती के लिए हमेशा तत्पर:अरविंद सिंह

रक्सौल आसपास, सीमांचल
नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संगठन जिला रक्सौल के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने रविवार को किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की घोषणा करते हुए यह कहा कि बीजेपी किसान मोर्चा कृषकों के हित व संगठन की मजबूती के लिए हमेशा तत्पर है।उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल,और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल के निर्देशानुसार और संगठन जिला रक्सौल के जिला अध्यक्ष वरुण सिंह के मार्गदर्शन के अनुसार किसान मोर्चा के 13 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई। घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि रक्सौल नगर मंडल अध्यक्ष पर मनोज गुप्ता, रक्सौल ग्रामीण विक्रमा प्रसाद ,भवानीपुर शिवपूजन गुप्ता, आदापुर पप्पू गुप्ता, नरकटिया मंटू कुमार यादव ,छौरदानो हृदय नारायण प्रसाद, बनकटवा सत्यदेव सिंह, बनजरिया लाल...
लॉक डाउन 4.0 देश भर में 31 मई तक लागू,गृह मंत्रालय ने जारी की गाइड लाइन!

लॉक डाउन 4.0 देश भर में 31 मई तक लागू,गृह मंत्रालय ने जारी की गाइड लाइन!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
नई दिल्ली।( vor desk )। देशभर में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. गृह मंत्रालय ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 को ऐलान कर दिया गया है. इस बाबत गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. घरेलू-विदेशी उड़ानों को इजाजत नहीं दी गई है. हॉटस्पॉट एरिया में सख्ती जारी रहेगी. मेट्रो पर पाबंदी रहेगी. इसके अलावा स्कूल-कॉलेज बंद भी बंद रहेंगे.* लॉक डाउन 4.0 की बड़ी बातें मेट्रो नहीं चेलंगीविमान सेवाएं बंद रहेंगी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगेधार्मिक स्थल बंद रहेंगेमॉल, थिएटर, होटल, रेस्तरां बंद रहेंगे इधर, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने लॉकडाउन 4.0 के गाइडलाइंस को लेकर आज रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों/ महानिदेशकों से चर्चा करेंगे. लॉकडाउन 3.0 की मियाद आज खत्म हो रही है। पीएम मोदी ने 24 मार्च को कोरोना संक्रमण को...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!