नेपाल,बांग्लादेश और भूटान बॉर्डर पर वाहन इंट्री के लिए नही करना होगा घंटों इंतजार!
दिल्ली।( vor desk )।केंद्र सरकार भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के बीच चल रही यात्री बस सेवाओं के सुगम आवागमन के लिए नियमों का सरलीकरण करने की प्रक्रिया में है। इससे यात्री-पर्यटकों को सीमा पार करने के लिए बॉर्डर पर घंटों इंतजार नहीं करना होगा। इसका फायदा ट्रकों और दूसरे व्यावसायिक वाहनों को भी होगा।वाहन संबंधी दस्तावेजों में एकरूपता, वाहन के आगे-पीछे पंजीकरण संख्या, देश का नाम आदि के नए मानक तैयार किए गए हैं। सरकार की इस कवायद से पड़ोसी देशों की सीमाओं के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर बसों की लंबी-लंबी कतारें नहीं लगेंगी।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 18 जून को भारतीय केंद्रीय मोटर वाहन (भारत व पड़ोसी देशों के बीच परिवहन सेवा विनियमन-माल ढुलाई व यात्री वाहन आवागमन) नियम 2020 संबंधी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हितधारकों से सुझाव-आपत्ति के बाद उक्त नए नियमों को लागू कर दि...