नदियों के कटाव के कारण हरदिया गावँ पर खतरा,कटाव निरोधी कार्य मे जुटे संवेदक का अता पता नहीं!
रक्सौल।( vor desk )।लगातार बारिश व नदियों के कटाव के कारण रक्सौल प्रखंड के हरदिया गांव के ग्रामीणों के बीच खौफ है।नदियों के कटाव के खतरे से चैन छीन गई है।
बताया गया है कि हरदिया कोठी गांव में विगत दिनों तीन नदियों बंगरी-सरिसवा-मंगरहिया में बाढ़ की वजह से भयावह कटाव को रोकने हेतु जलसंसाधन विभाग के द्वारा निविदा जारी की गई थी।जिसके तहत कटाव निरोधी कार्य शुरू हो गया था।लेकिन,अचानक संवेदक कार्य अधूरा छोड़ कर लापता हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि लापरवाह संवेदक द्वारा आनन फानन में घोर लापरवाही बरतते हुए बिना सुरक्षा व्यवस्था के ग्रामीण मजदूरों से कटाव-रोधी कार्य कराया गया।इस दौरान अपने घर का एकलौता पुत्र मजदूर लक्ष्मी प्रसाद चौरसिया की आकस्मिक मृत्यु नदी में कटावरोधी कार्य करने के दरम्यान नदी के तेज बहाव में दिनांक 30 जुलाई को डुबने से हो गई।तब से ही स्थानीय ग्रामीणों मे...