Wednesday, November 27

सीमांचल

नदियों के कटाव के कारण हरदिया गावँ पर खतरा,कटाव निरोधी कार्य मे जुटे संवेदक का अता पता नहीं!

नदियों के कटाव के कारण हरदिया गावँ पर खतरा,कटाव निरोधी कार्य मे जुटे संवेदक का अता पता नहीं!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।लगातार बारिश व नदियों के कटाव के कारण रक्सौल प्रखंड के हरदिया गांव के ग्रामीणों के बीच खौफ है।नदियों के कटाव के खतरे से चैन छीन गई है। बताया गया है कि हरदिया कोठी गांव में विगत दिनों तीन नदियों बंगरी-सरिसवा-मंगरहिया में बाढ़ की वजह से भयावह कटाव को रोकने हेतु जलसंसाधन विभाग के द्वारा निविदा जारी की गई थी।जिसके तहत कटाव निरोधी कार्य शुरू हो गया था।लेकिन,अचानक संवेदक कार्य अधूरा छोड़ कर लापता हो गया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि लापरवाह संवेदक द्वारा आनन फानन में घोर लापरवाही बरतते हुए बिना सुरक्षा व्यवस्था के ग्रामीण मजदूरों से कटाव-रोधी कार्य कराया गया।इस दौरान अपने घर का एकलौता पुत्र मजदूर लक्ष्मी प्रसाद चौरसिया की आकस्मिक मृत्यु नदी में कटावरोधी कार्य करने के दरम्यान नदी के तेज बहाव में दिनांक 30 जुलाई को डुबने से हो गई।तब से ही स्थानीय ग्रामीणों मे...
युवा राष्ट्रीय जनता दल के रक्सौल प्रखण्ड कमिटी का हुआ विस्तार!

युवा राष्ट्रीय जनता दल के रक्सौल प्रखण्ड कमिटी का हुआ विस्तार!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) मंगलवार को स्थानीय राजद के अनुमंडलीय कार्यालय में प्रखण्ड अध्यक्ष युवा राजद सह प्रखण्ड प्रभारी सैफुल आज़म की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसका संचालन राज शर्मा ने किया। बैठक में प्रखण्ड के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष की घोषणा की गई। साथ ही नवनियुक्त पंचायत अध्यक्षों को प्रमाण पत्र दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सुरेश यादव ने सभी नवनियुक्त पंचायत अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की जो नीति रही है उसी के अनुसार कार्य करेंगे और पार्टी को एक मजबूत स्तम्भ प्रदान करेंगे। वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म ने कहा कि मुझे पूरा विश्वाश है कि हमारे सभी पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सदस्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी के लिए कार्य करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना...
एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान,सांस व प्रकृति की रक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी:पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा

एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान,सांस व प्रकृति की रक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी:पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर पूर्व मंत्री सह जदयू नेता बीरेन्द्र प्रसाद सिंह कुशवाहा ने अपने पैतृक निवास बथुअहिया में पौधरोपण किया।इस मौके पर श्री कुशवाहा ने नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपने 6 हजार कार्यकर्ताओं को एक-एक पौधा देकर इस प्रकृति हितार्थ योजना को पूरा करने का संकल्प लिया। बताया गया कि इस कार्य का शुभारंभ उन्होंने अपने निज निवास बथुअहिया से किया तथा जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की महत्ता को रेखाकित करते हुए सूबे के सीएम नीतीश कुमार के सपने को साकार करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है,जिससे हम जीवन के लिए सांस व प्राकृतिक सुरक्षा के लिए जीने की सौगात लेते है।दुनिया को जिस तरह तथागत की धरती सूबे बिहार ने जीने का वैज्ञानिक आधार दिया है उसी तरह नीतीश जी के इस महत्वा...
जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने किया वृक्षारोपण, कहा-पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना जरूरी!

जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने किया वृक्षारोपण, कहा-पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना जरूरी!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, जल जीवन हरियाली अभियान को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर रक्सौल बिधानसभा के रक्सौल प्रखण्ड के 13 पंचायतों में जद यू कार्यकर्ताओं द्वारा 674 पेड़ लगाया गया । जद यू जिलाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल के दिशा निर्देश में रक्सौल बिधानसभा के प्रभारी असलम खान हक्की,रक्सौल बिधानसभा प्रभारी प्रमोद पासवान,रक्सौल प्रखण्ड प्रभारी रामशब्द सिंह,प्रखंड अध्यक्ष डॉ0 सौरभ राव व नगर जद यू अध्यक्ष सुरेश कुमार की सक्रिय भूमिका रही। प्रखंड अध्यक्ष सौरभ राव ने बताया की भेलाही में 160 , जोकीयारी में 70 , हरदिया में 65 ,लौकरीया में 55 , पलनवा जगधर में 50 पनटोका में 50 ,लक्ष्मीपुर में लक्ष्मणवा में 45, नोनेयाडिह में 42 , परसौना तपसी में 40 ,धनगढ़वाकौढ़ीहार में 40 , हरनाही में 32 पेड़, सीसवा में 15 ,पुरेन्दर...
बजरंग दल हिंदुस्तान के सदस्यो ने बिहार पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण

बजरंग दल हिंदुस्तान के सदस्यो ने बिहार पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।बजरंग दल हिंदुस्तान ने रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी सदस्यो ने अपने घर पर ही एक एक पौधा लगाया और संकल्प लिया की पृथ्वी के साथ पर्यावरण के संरक्षण तथा आने वाले कल को स्वस्थ्य एवं खुशहाल बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा। अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कुशाल कुशवाहा, मंकेशवर शर्मा,मुन्ना मौर्या, अभिषेक बरनवाल, कन्हैया रौनियार ,राजगौरव सिन्हा, अरविंद कुमार, राणाजीतेश कुशवाहा ने संकल्प किया कि लोगों को जागरूक करते हुए इसे अभियान के रूप में गति दी जाएगी। वही छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिपक कुशवाहा बताया कि पृथ्वी पर जीवों के अधिवास के साथ अन्य महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं ।किन्तु लोग असंतुलित ढंग से उपयोग कर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से उसका ह्रास कर रहें हैं जिसका प्रतिकूल प्रभा...
बिहार पृथ्वी दिवस पर एसडीओ सुश्री आरती व डीएसपी संजय झा ने किया वृक्षारोपण

बिहार पृथ्वी दिवस पर एसडीओ सुश्री आरती व डीएसपी संजय झा ने किया वृक्षारोपण

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य व आम लोगों को प्रेरित करने हेतु अनुमंडल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीओ सुश्री आरती ने पौधे लगाया और सन्देश दिया कि प्रकृति संरक्षण व पौधरोपण जीवन के लिए जरूरी है। वहीं,डीएसपी संजय कुमार झा ने भी पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया और कहा कि पौधे के महत्व को समझना होगा।उन्होंने कहा कि हम पेड़-पौधे लगाकर आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद प्रकाश के साथ अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, अंचलाधिकारी विजय कुमार व इंस्पेक्टर अभय कुमार आदि ने भी वृक्षारोपण कर पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया। प्रकृति, जीवात्मा व पुण्य की दृष्टि से पौधरोपण श्रेष्ठ कर्म रामगढ़वा । प्रकृति जीवात्मा,और पुण्य की दृष्टि से पौ...
इलाज के आभाव में युवती की मौत से आक्रोशित लोगों ने की बीरगंज के नारायणी हॉस्पिटल में तोड़ फोड़,पथराव!

इलाज के आभाव में युवती की मौत से आक्रोशित लोगों ने की बीरगंज के नारायणी हॉस्पिटल में तोड़ फोड़,पथराव!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
बीरगंज।(vor desk)। नेपाल के बीरगंज में एक युवती की ईलाज के दौरान हुई मौत से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा ।परिजनों का कहना था कि युवती के उपचार में लापरवाही की वजह स्व उसकी मौत हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक,मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार को नारायणी सब रीजनल हॉस्पिटल में विरोध प्रदर्शन के साथ तोड़ फोड़ व पथराव किया।इस दौरान अस्पताल के कोविड व सैनिताइज अस्पताल के बूथ समेत आईसीयू में तोड़फोड़ की गई।जबकि,हॉस्पिटल के डॉ0 उदय नारायण सिंह के निजी कार को भी क्षति पहुचाई गई।चिकित्सको व अस्पताल प्रबंधन के विरोध में जम कर नारेबाजी हुई।इस दौरान स पुलिस टीम के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई।जबकि, पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को तीतर बितर करने के लिए लाठी चार्ज भी किया। बताया गया है कि छपकैया निवासी एक 20 वर्षीय युवती विष्णु लामा की तबियत खराब होने के बाद परिजनों ने बीर...
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय के कार्यपालक सहायक राजीव कुमार को सेवा मुक्त करने की अनुशंसा!

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय के कार्यपालक सहायक राजीव कुमार को सेवा मुक्त करने की अनुशंसा!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी आरती कुमारी ने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय (रक्सौल )के कार्यपालक सहायक राजीव कुमार को कोरोना महामारी के बीच अनुपस्थित।रहने व कार्य मे अनियमितता बरतने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कपिल शीर्षत कपिल अशोक को रिपोर्ट प्रेषित की है ।जिसमे उन्हें सेवा मुक्त करने की अनुशंसा की गई है। इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा राजीव कुमार पर अपने कर्तव्य का पालन नही करना, अनाधिकृत अनुपस्थिति ,अनुशासनहीनता ,सरकारी कार्य मे जानबूझकर बाधा उत्पन्न करने और लापरवाही बरतने संबंधी गंभीर आरोप प्रतिवेदित किया हैं ।जिसके बाद जिलाधिकारी को एसडीओ ने रिपोर्ट की है। रिपोर्ट में कहा गया है श्री कुमार के द्वारा कोविड 19 की गम्भीर महामारी की स्थिति में सभी पदाधिकारियों / कर्मचारियों की मुख्यालय में उपस्थिति एवं मोबाइल पर संपर्क हेतु उपलब्ध रहने ...
तस्कर की बाईक से बालक बुरी तरह जख्मी, गोद में ले कर न्याय व इलाज के लिए पिता पहुंचे थाना!

तस्कर की बाईक से बालक बुरी तरह जख्मी, गोद में ले कर न्याय व इलाज के लिए पिता पहुंचे थाना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)।एक तस्कर ने अपनी तेज रफ्तार बाइक से एक अबोध बालक को ठोकड मार दी। जिसमें बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। लॉक डाउन में वाहन नही चलाने के निर्देश के बावजुद यह घटना घटी।विवश पिता अपने जख्मी बच्चे को गोद लिए न्याय व इलाज के लिए थाना पहुँच गए।उनके साथ रोते व बदहवास परिजन भी थे। जहाँ से ईलाज हेतु बच्चे को अस्पताल पहुँचाया गया।जिसके बाद बच्चे की गम्भीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया। तदोपरांत, उसे रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां उसका इलाज आईसीयू में जारी है। पीड़ित पिता पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनका बच्चा दरवाजे के बाहर खेल रहा था कि यह घटना घटी।लगातार व सँगठित रूप से उर्वरक तस्करी के धंधे में जुटे तस्करों के द्वारा तेज गति से चलाई जा रही बाइक ने रविवार की सुबह मेरे बेटे को ठोकर मार दी गई। जिसके बाद मरणासन्न स्थिति में सड़क पर पड़े बच्चे को...
विहिप मनाएगी 14 अगस्त को अखण्ड भारत दिवस,विहिप सह बजरंग दल की रक्सौल नगर कमिटी भंग!

विहिप मनाएगी 14 अगस्त को अखण्ड भारत दिवस,विहिप सह बजरंग दल की रक्सौल नगर कमिटी भंग!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की सांगठनिक जिला इकाई रक्सौल के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक विहिप जिला अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में गोनहा चैनपुर मंदिर के प्रांगण में हुई।जिसमें विहिप का स्थापना दिवस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रोज प्रत्येक वर्ष की तरह धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया।यह कार्यक्रम गाँव पंचायत प्रखंड से लेकर जिला तक मनाया जाएगा।इस अवसर पर अलग अलग इकाइयों द्वारा विशेष झांकी भी निकाली जाएगी।इसके साथ ही 14 अगस्त को अखण्ड भारत दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया गया।इस कार्यक्रम में अखण्ड भारत की चित्रों को भित्तिचित्रों तथा भारतमाता के चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। बैठक के दौरान विहिप जिलाध्यक्ष ने विभिन्न इकाइयों की समीक्षा भी किया। जिसमें रक्सौल नगर के विहिप सह बजरंग दल की नगर इकाई के अनुशासनात्मक त्रुटियो को देखते हुए नगर इकाई को तत...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!