Thursday, November 28

सीमांचल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नव पदस्थापित हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार का हुआ स्वागत

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नव पदस्थापित हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार का हुआ स्वागत

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )। रक्सौल के नव पदस्थापित हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार को बुके देकर स्वागत किया गया। समाजसेवी पूर्णिमा भारती ,जद यू के महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव उषा श्रीवास्तव, भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री नितेश गुप्ता, आदि ने हरैया ओपी स्थित प्रभारी कक्ष में उन्हें बुके प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान श्री मति भारती ने कहा कि पुलिस अधिकारी भी कोरोना वॉरियर्स हैं।सीमा क्षेत्र होने के कारण हरैया थाना की भूमिका महत्वपूर्ण है।उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे उम्मीद ही नही विश्वास है कि सीमा क्षेत्र में शांति,सौहार्द कायम रहने के साथ नेपाल से चोरी छुपे हो रही आवाजाही पर रोक लगेगी।जिससे कि कोरोना संक्रमण की आशंका है।मौके पर संतोष श्रीवास्तव ,मुन्ना पांडे ,केश्वर साह,रेयाज अहमद ,राहुल श्रीवास्तव,मनोज गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे। ...
आदापुर व भेलाही में भी बिहार प्रादेशिक मारवाडी़ शाखा-रक्सौल द्वारा ऑक्सीजन बैंक का शुभारम्भ

आदापुर व भेलाही में भी बिहार प्रादेशिक मारवाडी़ शाखा-रक्सौल द्वारा ऑक्सीजन बैंक का शुभारम्भ

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा रक्सौल द्वारा आदापुर तथा रक्सौल के भेलाही बाजार एवं आस पास के गांवों के लिए आक्सीजन बैंक की शुरूआत की गई है। आदापुर में इसकी जिम्मेवारी रमेश सिंह व भेलाही में पूर्व मुखिया अजय पटेल को मिली है । इसकी जानकारी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने दी है। बता दे कि कोरोना संक्रमण के कारण सांस की तकलीफ के बाद ऑक्सीजन के अभाव में हो रही मौत को देखते हुए रक्सौल में ऑक्सीजन बैंक की पहल की गई थी। रक्सौल शाखा द्वारा रक्सौल शहर के साथ साथ आदापुर और भेलाही मे आक्सीजन उपलब्ध कराई गई है।जरूरत के अनुसार इसका और विस्तार किया जाएगा। इस बाबत सम्मेलन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि मानव सेवा हमारा मिशन है।इसी के तहत रक्सौल में केवल दस ऑक्सीजन सिलेंडर से शुरुवात की गई थी।लेकिन,अब रक्सौल में करीब 25 सिलेंडर की सेवा मौजूद है।जो निःशुल...
भारत -नेपाल रिश्ते में तनाव के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात

भारत -नेपाल रिश्ते में तनाव के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू/दिल्ली।( vor desk )।नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की।यह बात चित कोई दस मिनट तक चली। विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं में बीतचीत की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी को नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने फोन किया था। पीएम ओली ने सरकार और भारत के लोगों को 74वें स्वतंत्रता दिवस और हाल ही में भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य चुने जाने को लेकर बधाई दी। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दोनों ही नेताओं ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में एकजुटता जाहिर की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस मामले में नेपाल को मदद देना जारी रखेगा। इससे पहले ओली ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं। भारत के लोगों के लिए और अधिक प्रगति और संपन्नता की कामना है।” पीएम मो...
कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद रक्सौल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को प्रदान किये 4- 4 लाख रुपये का चेक

कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत के बाद रक्सौल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को प्रदान किये 4- 4 लाख रुपये का चेक

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना संक्रमण के कारण आम लोगों को घरों में ही लॉक रहना पड़ा।सादगी के बीच यह राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।इस अवसर पर बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण से मृत्यु के शिकार हुए लोगों के परिजनों के आंसू को पोछने का प्रयास किया। रक्सौल प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।बताया गया कि दो मृतकों के परिजनों को यह सहायता प्रदान की गई। इसमे रक्सौल के वार्ड 16 के सुधा देवी( 48 ) व पनटोका के यादोलाल साह(60 ) के परिजनों को यह चेक प्रदान किया गया। मृतिका के पति व भाजपा के कार्यकर्ता धुरुव सर्राफ ने जब चेक लिया तो उनके आंखों में आंसू आ गए।उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में इससे पहले कोई सहायता नही मिली थी।उन्होंने बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। जबकि, यादोलाल साह की विधवा पसपति देवी को चेक प्र...
नेपाल में धक -धक इंडिया:भारतीय दूतावास में शान से लहराया तिरंगा!

नेपाल में धक -धक इंडिया:भारतीय दूतावास में शान से लहराया तिरंगा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने किया झंडोतोलन बीरगंज।(vor desk )।नेपाल में 74 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया।नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास प्राँगण में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने ध्वजारोहण किया।जबकि, बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में भारतीय महावाणिज्य नितेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में ध्वजारोहण महावाणिज्य दूत नितेश कुमार इस दौरान तिरंगा ध्वज को उन्होंने सलामी दी और भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविद की ओर से जारी सन्देश को सुनाते हुए नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों,नेपाल के मित्रों व भारत के हितैषियों को शुभकामनाएं दी। https://youtu.be/OcrrR7wcCpo इस मौके पर भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने अपने सम्बोधन में वैश्विक महामारी कोरोना से संकट का...
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन- बान -शान से लहराया तिरंगा,कोरोना काल में  भी बही देशभक्ति की बयार!

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन- बान -शान से लहराया तिरंगा,कोरोना काल में भी बही देशभक्ति की बयार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल में जश्न- ए -आजादी:एसडीओ सुश्री आरती कुमार व डीएसपी संजय झा ने किया ध्वजारोहण! कोरोना संक्रमण को ले कर सोशल डिस्टेंस के अनुपालन पर दिखा जोर,गूंजता रहा वन्देमातरम ! रक्सौल।(vor desk )। 74 वीं भारतीय स्वतन्त्रता दिवस का जश्न रक्सौल में धूम धाम से मना।इस अवसर पर रक्सौल अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ सुश्री आरती ने ध्वजारोहण किया।तो,अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में डीएसपी संजय झा ने ध्वजारोहण किया। मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी गई।वातावरण राष्ट्र गान 'जन गण मन ..' के गायन के साथ गुंजित हो उठा।वंदेमातरम के नारे लगे।झंडोतोलन समारोह में गण्य मान्य लोग उपस्थित रहे। झंडोत्तोलन की शुरुआत एसडीओ सुश्री आरती के आवास पर 7: 50 से शुरू हुई।उसके बाद एसडीएम द्वारा ही अनुमंडल कार्यालय में 8:10 बजे व 8: 20 बजे डीएसपी संजय कुमार झा ने झंडोतोलन ...
डेडिकेटेड कोविड सेंटर बने डंकन हॉस्पिटल के आधा दर्जन स्टाफ कोरोना संक्रमित!

डेडिकेटेड कोविड सेंटर बने डंकन हॉस्पिटल के आधा दर्जन स्टाफ कोरोना संक्रमित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
फाइल फोटो:डंकन होस्पिटल रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल के आधा दर्जन स्टाफ व उनके परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को हुई कोरोना जांच में सभी संक्रमित पाए गए हैं।बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा डंकन हॉस्पिटल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। बताया गया है कि बुधवार को डंकन हॉस्पिटल में 17 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट से हुई।जिसमें 10 लोग संक्रमित पाए गए।जिसमे आधा दर्जन संक्रमित डंकन के स्टाफ बताये गए हैं।इसकी पुष्टि रक्सौल के पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने की है।उनके मुताबिक,सभी का पता डंकन अस्पताल का है। सूत्रों ने बताया कि डंकन के आशिष प्रोजेक्ट के स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं।बता दे कि उक्त प्रोजेक्ट द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता व जरूरतमन्दों को मदद का कार्य भी किया जाता रहा है। बताया गया है कि डंकन हॉस्पिटल में पिछले...
लॉकडाउन अवधि के दुकान व आवासीय परिसर का किराया माफ करने की मांग, स्वच्छ रक्सौल ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

लॉकडाउन अवधि के दुकान व आवासीय परिसर का किराया माफ करने की मांग, स्वच्छ रक्सौल ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

रक्सौल आसपास, सीमांचल
फाइल फोटो:रणजीत सिंह व स्वच्छ रक्सौल संस्था के सदस्य रक्सौल।(vor desk )। कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में दुकान बंद रहने से व्यापार प्रभावित हुआ है।व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।उपर से मकान मालिक द्वारा किराया के लिए प्रत्येक माह दबाव बनाया जा रहा है। जिससे दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है। बताया गया है कि रक्सौल बाजार में भी सभी व्यापारी परेशान हैं।कारोबार प्रभावित हुआ है।लेकिन,जो किराया के दुकान में व्यवसाय करते हैं अथवा किराया के आवासीय परिसर में रहते हैं।उनकी मुसीबत बढ़ गई है।वे किराया देने में अक्षम दिख रहे हैं।जिसको ले कर स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बुधवार को एसडीओ सुश्री आरती को एक ज्ञापन सौपा।जिसमे उक्त समस्या के समाधान की मांग की गई है।कहा गया कि लॉक डाउन की अवधि का किराया माफ किया जाना चाहिए।ज्ञापन में कहा गया है कि लॉक डाउन...
विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मना,राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प

विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मना,राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का संकल्प

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) ।विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन रक्सौल प्रखंड के ग्राम कनना के रामजानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें विहिप की स्थापना, उद्देश्य एवं कार्यकलापों पर विस्तृत चर्चा की गई।साथ ही राष्ट्रीय एकता को मज़बूत बनाने का संकल्प लिया गया।इस दौरान वरिष्ठ दायित्व प्राप्त पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि विहिप की स्थापना 1964 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुम्बई के संदीपनी साधनशाला में हुई थी तथा इसका उद्घोष वाक्य है-हिंदवः सोदरा सर्वे नः हिंदू पतितों भवेत। मम दीक्षा हिंदू रक्षा मम मन्त्र समानता। अर्थात सभी हिन्दू सहोदर भाई हैं, उसमें कोई ऊँच नीच नहीं है। विहिप हिन्दू, संस्कृति, सभ्यता और राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अनवरत कार्य करते आ रहा है। इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में विहिप के जिला अध्यक्ष अधिवक...
संदिग्ध अवस्था मे विवाहिता की मौत,रामगढ़वा पुलिस ने शुरू की जांच

संदिग्ध अवस्था मे विवाहिता की मौत,रामगढ़वा पुलिस ने शुरू की जांच

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।(vor desk )। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत के बरैया टोला में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है ।घटना मंगलवार की रात्रि में घटित हुई है। पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मृत महिला के मायके वालों की सूचना पर रामगढ़वा पुलिस मृत महिला के घर पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी ।वही ससुराल वालों द्वारा मृत महिला रीना देवी के शव को आनन फानन में जला दिया गया ।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला के मायके वालों ने अभी तक कोई भी आवेदन नही दिया है ।पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक रीना देवी आदापुर के श्यामपुर चौक निवासी फेकू भगत की पुत्री थी जिसकी शादी अहिरौलिया के बरैया टोला निवासी छोटेलाल भगत से शादी हुई थी ।वही शव को जलाने के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए थे।( रिपोर्ट:शेेेख मेराज ) ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!