
आलू के बोरा में नशीली दवा तस्करी का भंडाफोड़,तांगा से वीरगंज जा रहा नेपाली युवक धराया
रक्सौल।(Vor desk)।नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने आलू के बोरा में नशीली दवा तस्करी का भंडाफोड़ किया है।वीरगंज बॉर्डर पर बुधवार की शाम को फोर्स टीम ने एक तांगा पर रक्सौल से वीरगंज जा रहे एक युवक को नियंत्रण में लिया गया,जो एक बोरा में आलू लिया हुआ था।जांच में आलू के बोरा में छुपा कर रखे गए 50बोतल नशीली दवा बरामद हुआ,जो नपाल में प्रतिबंधित है।फोर्स के डीएसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आलू के बोरा से ऑनरेक्स सिरप बरामद हुआ है।पकड़े गए युवक की पहचान बारा जिला के महागढ़ी माई नगर पालिका वार्ड14 भौंरा निवासी चंदन साहनी के रूप में हुई है।जांच और करवाई की जा रही है।
...