
रक्सौल नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त बिहार बनाने को ले कर रक्सौल में जागरूकता रैली!
रक्सौल।(vor desk)।राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक के पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए नगर परिषद सक्रिय है।फिर भी पुराने प्लास्टिक का प्रयोग यत्र तत्र जारी है।जिसको ले कर रक्सौल नगरपरिषद कर्मी के नेतृत्व में दीनदयाल अंत्योदय योजना, सभी स्वयं सहायता समूह एवं सामुदायिक संसाधन सदस्यों द्वारा प्लास्टिक बैन को लेकर स्थानीय नगर परिषद से एक जागरूकता रैली निकालकर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को समझाते हुए उसके दोष गिनाए गए और इससे होने वाली हानियों की चर्चा की गई। उक्त जागरूकता रैली में सिटी मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, ई. अजय शंकर, चंद्रशेखर सिंह, मृत्युंजय मृणाल, अजित कुमार श्रीवास्तव, रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, अविनाश कुमार मंडल, सागर गुप्ता, मदन सिंह, प्रियंका देवी, चंदा देवी, अनन्ता देवी, मनीषा देवी, सुधा देवी, पूजा देवी, नगीना देवी व श्रवण श्रीवास्तव आदि श...