
स्वच्छ रक्सौल के रणजीत सिंह ने कहा-‘समस्याओं का शव जले’,’नही तो हमें जला दे प्रशासन’
अनवरत धरने के तीसरे दिन रेलवे अधिकारी करते रहे मान- मनौव्वल,नही डिगे रणजीत सिंह
एबीभीपी व रालोसपा समेत विभिन्न दल व संस्था के प्रतिनिधियों ने किया आंदोलन का समर्थन
रक्सौल।(vor desk)।स्वतन्त्रता दिवस यानी 15 अगस्त से जारी स्वच्छ रक्सौल के आंदोलन के तहत अनवरत धरना के तीसरे दिन भी संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारी धरना स्थल पर जमे रहे।प्रशासन को दिए गए अल्टीमेटम का शनिवार अंतिम दिन था।घोषणा के तहत रविवार से युवा आंदोलनकारी रणजीत सिंह आमरण अनशन शुरू करेंगे।इसको ले कर शहर में चर्चा परिचर्चा के बीच समर्थन देने पहुचने वालों की कतार लगी रही।तो,जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों की कुभम्भकर्णी निद्रा नही टूट सकी है।इसी बीच रेलवे के अधिकारियों का मान मनौव्वल शुरू रहा।रक्सौल रेलवे के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह व डीसीआई वरुण सिंह धरना स्थल पहुचे और समझाने बुझाने की कोशिश की।इस...