
नेपाल सरकार के नए नियमों से भारतीय वाहनों के लिए मुश्किलें बढ़ी,बरतें सतर्कता !
गाड़ी ले जाने से पहले तय कर ले लौटने का दिन,वर्ष में मात्र 30 दिन ही भारतीय वाहनों को इंट्री
भारतीय दूतावास ने नेपाल जाने वाले इंडियन वाहनो के लिए जारी की एडवाइजरी!
रक्सौल ।(vor desk )।नेपाल सरकार ने इंडियन वाहनों के नेपाल आवागमन को ले कर नए नियम लागू किएं हैं।जिससे भारतीय वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़नी तय है।इसको देखते हुए नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के द्वारा नेपाल जाने वाले भारतीय वाहनो के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है।और भारतीय नागरिकों को सचेत करते हुए नियमों के अनुपालन पर जोर दिया गया है।क्योंकि,जानकारी नही होने अथवा लापरवाही से मुश्किलें खड़ी होने के साथ ही वाहन जब्त हो सकते हैं।भारी जुर्माना भी भरना पड़ा सकता है।जारी एडवाइजरी में वाहनो के समुचित कागजात रखने के साथ-साथ अन्य पांच बिन्दुओं को सुझाया गया है, जिसपर भारतीय वाहन चालको को अमल करना है। वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूता...