Thursday, October 3

ब्रेकिंग न्यूज़

नेपाल में बर्ड फ्लू संक्रमण मिलने से अलर्ट,सीमा क्षेत्र में भी खलबली

नेपाल में बर्ड फ्लू संक्रमण मिलने से अलर्ट,सीमा क्षेत्र में भी खलबली

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
वीरगंज में मुर्गियां नष्ट,प्रशासन एलर्ट मोड़ में रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में बर्ड फ्लू संक्रमण मिलने के बाद हड़कम्प है।होली के पहले इस संक्रमण फैलने की वजह से नॉन भेज खाने वाले चिंतित दिख रहे है। वहीं,काठ मांडू,चितवन,मकवानपुर ,मोरंग समेत विभिन्न जिलों के बाद अब पर्सा जिला के वीरगंज में बर्ड फ्लू संक्रमण फैलने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। बताते हैं कि वीरगंज महा नगर पालिका वार्ड 15 भेड़ियाही स्थित एक मुर्गी फॉर्म में ब्रॉयलर मुर्गा में बर्ड  फ्लू संक्रमण मिला है। बर्ड फ्लू  संक्रमण के कारण  फॉर्म में 1 हजार 900 मुर्गा के मृत पाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।ऊक्त फॉर्म स्थानीय सगीर अंसारी का बताया गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,फॉर्म में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि के बाद शेष बचे जीवित मुर्गा व चूजे को प्रशासन ने शुक्रवार को नष्ट कर दिया है।इसकी पुष्टि...
18 लाख 63 हजार नेपाली मुद्रा के साथ भारतीय युवक धराया

18 लाख 63 हजार नेपाली मुद्रा के साथ भारतीय युवक धराया

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।आर्म्ड पुलिस फोर्स ने 18 लाख 63 हजार रुपये नेपाली मुद्रा समेत एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया है।एपीएफ इंस्पेक्टर  पंकजकुमार सिंह के नेतृत्व में ऊक्त बरामदगी रौतहट से लगे सीमाई इलाका अंतर्गत  बौधिमाई नगरपालिका–वार्ड9 से की गई। पकड़े गए युवक की पहचान पूर्वी चंपारण के  घोडासहन  थाना क्षेत्र अन्तर्गत महुअवा गुरहनवा–वार्ड 2 निवासी दिपनारायण प्रसाद के रूप में की गई है।आर्म्ड पुलिस फोर्स के एसपी धुरुव कार्की ने बताया कि गुप्त सूचना पर चलाये गए अभियान के तहत जांच के क्रम में बाइक सवार युवक के हेलमेट व मोटर पार्ट्स में छुपाए गए स्थिति में ऊक्त रकम बरामद हुई ...
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्कूली बच्चों का हुआ निःशुल्क आंख जांच

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्कूली बच्चों का हुआ निःशुल्क आंख जांच

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E की इकाई संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्थानीय "एस ए भी स्कूल" के कक्षा चार से दस के सैकड़ों बच्चियों का "आंख जांच" नेपाल आंखा अस्पताल के डाक्टर मुस्तफा आलम, राहुल कुमार गुप्ता, मनीष सिंह,दिपरंजन कुमार तथा पवित्रा चौधरी की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें काफी बच्चियों के आंखों में समस्या पाई गई, जिनकी अलग से विस्तृत जांच के उपरांत दिशा निर्देश एवं आवश्यकतानुसार चश्मा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उपरोक्त जांच शिविर में सहयोगी के रूप में एस ए भी स्कूल के शिक्षक अशोक सिंह, अरविंद कुमार सिंह, विक्टर डेका,एस.पी.यादव, बिनोद कुमार सिंह तथा कुमार नितीश ने काफी मजबूती से अपनी बहुमूल्य योगदान प्रदान किया। जिसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल इकाई का स्थानीय ब्लॉक रोड में स्तिथ जे.पी रेजीडेंसी में एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में नगर इकाई को भंग कर के नई नगर इकाई की घोषणा की गई। विश्व के सबसे बड़े व सशक्त छात्र संगठन अभाविप के इस बैठक में मंच पर उपस्थित विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. पंकज कुमार, चंपारण विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व प्रमुख कार्यकर्ता छात्र नेता प्रशांत कुमार, मंच संचालन कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ की। एक दिवसीय इस बैठक में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रो. पंकज कुमार के द्वारा श्री अभिमन्यु को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वही श्री अभिमन्यु ने विस्तार रूप से अपना विचार रखत...
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की रक्सौल में अनुमण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक,दिये कई निर्देश!

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की रक्सौल में अनुमण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक,दिये कई निर्देश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपील अशोक ने शुक्रवार को अनुमंडल परिसर स्थित पूराने इंडोर स्टेडियम में अनुमंडल के रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर व छौड़ादानो प्रखंड के अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा की। डीएम श्री अशोक ने अनुमंडल के सभी पंचायतो के सात निश्चय के तहत जल-नल योजना, जल-जीवन हरियाली, ठोस कचड़ा प्रबंधन, मनरेगा, कुंआ जिर्णोदार, शोख्ता निर्माण, पीएम आवास योजना ,लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन,आदि की समीक्षा की।बैठक के दौरान डीएम ने अनुमंडल के सभी पंचायत की एक-एक कर समीक्षा की।बैठक के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को हिदायत देते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया, साथ ही जो अंतिम डेडलाइन कर्मियों ने तय की।उसको कलमबद्ध किया गया।वहीं आवास निर्माण योजना में घर निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर लाल नोटिस करने का भी निर्देश डीएम श्री अशोक के द्वारा दि...
पंजाब में जीत पर आम आदमी पार्टी ( आप ) ने मनाया जश्न,रक्सौल में बंटी मिठाई,उड़े गुलाल!

पंजाब में जीत पर आम आदमी पार्टी ( आप ) ने मनाया जश्न,रक्सौल में बंटी मिठाई,उड़े गुलाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।आम जनता पार्टी के पार्टी कार्यालय मे गुरुवार को पंजाब मे आम आदमी पार्टी कि प्रचण्ड जीत की खुशी मे कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़, रंग गुलाल लगा मिठाइयां बांटी और सभी ने एक दूसरे को बधाईयाँ दी, और अरवीन्द केजरिवाल ज़िन्दाबाद,आम आदमी पार्टी ज़िन्दाबाद के नारे लगाए! इस अवसर पर रक्सौल विधानसभा के नेता दीपक खेतान ने बताया पंजाब की जीत, पंजाब की आम जनता की जीत है!उन्होने कांग्रेस के ड्रामो से एवं मुद्दा विहीन,उजुल फ़िजुल फ़ैसले लेने वाली किसान विरोधी भाजपा की केन्द्र सरकार से सबक लेते हुए दोनों पार्टीयो को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा जताया हैं! पंजाब की जनता ने इस चुनाव मे यह भी देखा की किस प्रकार चुनाव जीतने के लिए एक दूसरे को कोसने वाली ये पार्टीया एक हो कर अपने फ़ायदे के लिए श्री केजरिवाल के खिलाफ़ षड्यंत्र कर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रही थ...
सरिसवा और मरलहिया नदी के प्रदूषण से सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ा पर्यावरणीय संकट!

सरिसवा और मरलहिया नदी के प्रदूषण से सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ा पर्यावरणीय संकट!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
● प्रदूषण के स्रोतों की जांच कर तत्काल रोक लगाने की उठी मांग रक्सौल।(vor desk )।सरिसवा और मरलहिया नदी के बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. स्वयंभू शलभ ने पीएमओ समेत मुख्यमंत्री बिहार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस पर्यावरणीय खतरे से अवगत कराते हुए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। डॉ. शलभ ने अपने मेल संदेश में बताया है कि नेपाल की पहाड़ियों से निकलने वाली सरिसवा नदी का पवित्र और निर्मल पानी भारत के सीमाई क्षेत्र रक्सौल तक पहुंचते पहुंचते जहरीला हो जाता है। वर्षों से सीमावर्ती क्षेत्र के लोग इस दंश को झेल रहे हैं। अभी तक यह दशा केवल सरिसवा नदी की थी अब इसके साथ मरलहिया नदी का नाम भी शामिल हो गया है जो सरिसवा से थोड़ी ही दूर पूरब में बहती है। यह नदी आगे चलकर बंगरी नदी से मिल जाती है जो आग...
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई के नये सदस्यों का शपथग्रहण समारोह आयोजित

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई के नये सदस्यों का शपथग्रहण समारोह आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई से संबद्ध संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की मासिक बैठक आयोजित हुई।इस अवसर पर "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। स्थानीय "एस ए भी स्कूल" रक्सौल में आयोजित बैठक में ध्वज वंदना एवं देशगान के उपरांत उपस्थित लायन सदस्यों अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन राजु कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष लायनेस सुशीला धनोठिया, फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन लायनेस रेणु रुंगटा, लायनेस प्रियंका सोनी, सर्विस चेयरपर्सन लायन नारायण रुंगटा, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन साइमन रेक्स, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल, क्लब डायरेक्टर लायन विवेकानंद सिन्हा, लायन पंकज वर्णवाल के साथ साथ नये सदस्यों लायन डॉ.प्...
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया जीविका समूह को सम्मानित!

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया जीविका समूह को सम्मानित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जीविका खाता धारियों को सम्मानित किया गया है।सम्मानित होने वाले समूह में कुंदन जीविका समूह,आसमा जीविका समूह,रीमा जीविका समूह,महात्मा गांधी जीविका समूह,लक्ष्मी जीविका समूह आदि शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा की रक्सौल शाखा में महिला दिवस पर बैंक के सभी जीविका खाता धारी को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई देकर नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही नए जीविका समूह के लिए लोन भी दिया गया। ताकि वह स्वयं के पैरों पर खड़ा हो कर न केवल आत्म निर्भर बने ,बल्कि, देश व समाज मे स्वावलंबी होने का उदाहरण प्रस्तुत कर सके।इस मौके पर ब्रांच मैनेजर राजीव रंजन सिंह,सहायक मैनेजर अभय कुमार,मुख्य खजांची प्रभाकर कुमार,लिपिक अग्निवेश कुमार और शशांक शेखर समेत गार्ड अनिल गिरी आदि मौके पर उपस्थित थे। ...
विद्युत विभाग का राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित, सुगौली व आदापुर जेई से मांगा स्पष्टीकरण

विद्युत विभाग का राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित, सुगौली व आदापुर जेई से मांगा स्पष्टीकरण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।विद्युत विपत्र की बकाए राशि को हर हाल में वसूली के साथ साथ ऊर्जा चोरी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर वसूली जाएगी जुर्माना। राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के साथ साथ बड़े बकायेदारों की लाइनें डिस्कनेक्शन में सख्ती बरती जाएगी। ये बातें मंगलवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रक्सौल स्थित सभागार में राजस्व समीक्षा बैठक में मौजूद पदाधिकारियों के बीच विद्युत अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने कही। बैठक के दौरान मार्च लक्ष्य को पूरा करने हेतु जारी राजस्व संग्रहण के मद्देनज विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन व राजस्व पदाधिकारी शक्ति पांडये की उपस्थित में अधीक्षण अभियंता द्वारा सभी सेक्शनों का बारी बारी से रिव्यू किया गया। इस दौरान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य मे लापरवाही को लेकर सुगौली व आदापुर जेई से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साथ ही अविलम्ब कार्य में प्रगति लान...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!