Thursday, October 3

ब्रेकिंग न्यूज़

मरीजों को मुफ्त दी जाने वाली लाखो की दवा आग के हवाले,रामगढ़वा पीएचसी में हुई करतूत

मरीजों को मुफ्त दी जाने वाली लाखो की दवा आग के हवाले,रामगढ़वा पीएचसी में हुई करतूत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवा दी जाती है ।पर यहां दवा शायद शोभा की वस्तु बनी हुई है,तभी तो लाखों रुपये की दवा एक्सपायर हो गई पर मरीजो की सुधि लेने वाला कोई नही है । ताजा मामला अनुमंडल के रामगढ़वा स्थित सरकारी अस्पताल का है।जहां बड़ी लापरवाही सामने आई है। लाखो रुपए की दवा में आग लगा दी गई। आग के हवाले किये जाने वाले दवा में कुछ दवा 2021 में ही एक्सपायर हो चुका है। तो कुछ इस महीने में एक्सपायर होने वाला था। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार ने माना कि यह बड़ी लापरवाही है।कहा कि जाँच कर उचित कारवाई की जाएगी।(रिपोर्ट:गणेश शंकर) ...
राज्य निर्वाचन आयोग के रक्सौल नगर के वार्ड 18 की पार्षद खुश्बू देवी को किया पद मुक्त!

राज्य निर्वाचन आयोग के रक्सौल नगर के वार्ड 18 की पार्षद खुश्बू देवी को किया पद मुक्त!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नगर परिषद के वार्ड संख्या 18की वार्ड पार्षद खुशबू देवी को राज्य निर्वाचन आयोग ने पदमुक्त कर दिया है।यह निर्णय लम्बी सुनवाई के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया है।इस निर्णय के आते ही नगरीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।नामांकन के दौरान सही तथ्यों की जानकारी छुपाने का आरोप है और इसी आरोपों की पुष्टि के बाद चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है।चुनाव आयोग के समक्ष निर्वाचित होने के बाद तीसरे पुत्र प्राप्ति को आधार बना वार्ड सं.- 18 की पार्षद खुशबू देवी की सदस्यता रद्द करने के लिए रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के ब्लॉक रोड छोटा परौवा के रहने वाले सुरेश कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग से अपील की थी जिसमे वादी ने आरोप लगाया था कि वार्ड पार्षद खूशबू देवी ने तथ्य को छिपाकर नगर परिषद का चुनाव लड़ी जो बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 18 (1)(एम ) एवं धारा 18( 2 )के तहत मामले में दोषी बत...
उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महा पर्व चैती छठ!

उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महा पर्व चैती छठ!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल समेत सीमाइ क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनी छठ महापर्व शुक्रवार को संपन्न हो गया। बैंडबाजा और छठ गीत से घाट व मुहल्ले गुलजार हो रहे थे। कुछ व्रती दंडवत करते हुए घाट तक पहुंचे थे। परिवार के सदस्य सिर पर डाल-दउरा लेकर घाट तक पहुंचे थे। इस दौरान घाट पर छठी मइया के गीत भी गूंजते रहे। व्रतियों ने भक्तिभाव से भगवान सूर्य के उदय होने पर अर्घ्य देकर उनकी विधिवत आराधना की। व्रती पारंपरिक छठ गीतों मारबऊ रे सुगवा धनुष से, चलआ छठी माई के घाट, हे छठि माई, हे छठि माई, हम हई इहां परदेस में, कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए..होख न सूरजदेव सहाय …, बहंगी घाट पहुंचाए…, बाबा कांचे कांचे बंसवा कटाई दीह फरा फराई दीह…,पटना के घटवा पर बाजे बजनवा…, केलवा जे फरेले घवद से ओह पर सुगा मड़राए जैसे गीत गाते हुये घाटों पर पहुंचे। शहर के आश्रम रोड,बाबा मठिया...
सन्तोष कुमार सिंह ने फिर से रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का पद भार किया ग्रहण

सन्तोष कुमार सिंह ने फिर से रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का पद भार किया ग्रहण

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का पद भार सन्तोष कुमार सिंह ने फिर से संभाल लिया है। शुक्रवार की संध्या कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में रहे डीसीएलआर राम दुलार राम ने उन्हें पद भार सौंपा है।डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर एमलसी चुनाव तक के लिए श्री राम को प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया था।चुनाव खत्म होने के बाद रक्सौल स्थित नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक दण्डाधिकारी सह अवर निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह ने पद भार ग्रहण किया।पद भार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही नगर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के साथ ही अतिक्रमण व जाम मुक्त बनाने का कार्य जारी रहेगा।मौके पर सिटी मैनेजर लाल देव यादव, सफाई निरीक्षक राम नरेश कुशवाहा,नप कर्मी चन्देश्वर बैठा,अजित कुमार,आशिष कुमार आदि मौजूद थे। ...
भारत विकास परिषद रक्सौल की नयी कार्यकारिणी का गठन,चौथी बार अध्यक्ष बने डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह,सचिव बने नितेश कुमार

भारत विकास परिषद रक्सौल की नयी कार्यकारिणी का गठन,चौथी बार अध्यक्ष बने डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह,सचिव बने नितेश कुमार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )। शहर के मुख्य पथ स्थित रूप बहार परिसर में भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल की विशेष बैठक वरीय सदस्य ध्रुव सर्राफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ।तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के वरीय सदस्य ध्रुव सर्राफ ने पुरानी कमिटी को भंग कर नयी कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की। मंच के सभी सदस्यों से चर्चा के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह सचिव - नीतेश कुमार , वित्त सचिव-सीताराम गोयल उपाध्यक्ष कमल मस्करा एवं सुनील कुमार-2 , सेवा एवं संस्कार संयोजक -सुनील कुमार , संगठन संयोजक -विजय कुमार साह , पर्यावरण संयोजक प्रशांत कुमार , मीडिया प्रभारी के लिए रजनीश प्रियदर्शी एवं प्रांतीय पदाधिकारी के लिए अरविन्द जायसवाल का नाम प्रस...
सरिसवा नदी के काले जल में अस्तचलगामी सूर्य को दिया गया अर्ध्य,नदी घाट से मुहं मोड़ रहे व्रती!

सरिसवा नदी के काले जल में अस्तचलगामी सूर्य को दिया गया अर्ध्य,नदी घाट से मुहं मोड़ रहे व्रती!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरूवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया।इसमे खास यह रहा कि सरिसवा नदी के प्रदूषित व काले जल में व्रतियों को अर्ध्य देना पड़ा।हालांकि,नगर परिषद ने नदी तट पर कृत्रिम घाट बनाया है, जिंसमे पूजा अर्चना हुई। जबकि,डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने वीरगंज स्थित भारतीय महावणिज्य दूत के माध्यम से नेपाल प्रशासन को पत्र लिख कर प्रदूषित जल को रोक कर साफ जल प्रवाहित करने हेतु पत्र लिखा था।लेकिन,नेपाल की ओर से स्थिति यथावत रही।यह पीडा नेपाली क्षेत्र में भी दिखी।जिससे सीमा क्षेत्र में नेपाल सरकार व प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया। विपरीत हालात में नदी तट से परहेज करते हुए काफी संख्या में व्रतियों ने सूर्य मन्दिर घाट समेत घरों में छठ पूजा की। संध्याकाल अर्ध्य देने के बाद व्रतियों ने मन्नत पूरी हो...
आदापुर में रेडमेड दुकान में लाखों की चोरी,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

आदापुर में रेडमेड दुकान में लाखों की चोरी,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।आदापुर स्थित श्यामपुर बाजार में बुधवार की रात्रि एक रेडीमेड दुकान के पीछे का रोशनदान तोड़ अज्ञात चोरों ने करीब बारह लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली है। पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार रस्तोगी ने पुलिस को आवेदन समर्पित कर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस को समर्पित आवेदन पत्र में खुलासा किया गया है कि बुधवार की शाम करीब सात बजे पीड़ित व्यवसायी अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान एम कलेक्शन (रेडीमेड कपड़े की दुकान) को बंद कर आवास पर चला गया और नित्य की भांति गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा है और विद्युत कनेक्शन भी कटा हुआ है।साथ ही अंदर के सभी कमरे के ताले टूटे हुए हं तथा उसमें रखे दो लैपटॉप,गल्ला में रखे आठ लाख रुपये नकद सहित अन्य कीमती कपड़े आदि गायब हैं। दुकानदार का दावा है कि उसके कोलकाता खरीदारी करने जाने की जानकारी होने पर इस ...
लौरिया से लूटी गई कोल्ड ड्रिंक्स लदी ट्रक रक्सौल के जोकियारी चौक से बरामद!

लौरिया से लूटी गई कोल्ड ड्रिंक्स लदी ट्रक रक्सौल के जोकियारी चौक से बरामद!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।लौरिया से बुधवार को लूट गये कोलडिंक्स लदे ट्रक को घटना के चौबीस के भीतर रक्सौल पुलिस ने शहर से सटे जोकियारी पंचायत के जोकियारी चौक के आगे से बरामद कर लिया। इसकी पुष्टि रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने किया। लूट की घटना की सूचना लौरिया पुलिस ने गुरुवार रक्सौल पुलिस को देते भारत नेपाल सीमावर्ती पुलिस को अलर्ट किया था।सूचना पर रक्सौल पुलिस सीमा क्षेत्र की घेराबंदी कर विभिन्न अपराधिक ठिकाने की मुआयना कर रही थी। इस बीच रक्सौल भेलाही घोड़ासहन नहर सड़क के जोकियारी चौक के आगे संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक को लगा पाया गया।पुलिस ने जब उसकी छानबीन किया। तो ट्रक खाली लावारिस अवस्था में खड़ा पाया गया। जब नम्बर व फोटो मिलाया गया। तो वह लौरिया से लूटी गया ट्रक निकला।थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि ट्रक को जब्त कर कानूनी कार्यवाही को लेकर लौरिया पुल से सम्पर्...
सूबे के 24 विधान परिषद सीट का परिणाम घोषित,भाजपा के गढ़ पूर्वी चंपारण से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महेश्वर सिंह विजयी!

सूबे के 24 विधान परिषद सीट का परिणाम घोषित,भाजपा के गढ़ पूर्वी चंपारण से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महेश्वर सिंह विजयी!

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
मोतिहारी।( vor desk )।बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार कोटे के लिए हुए चुनाव में कांटें की टक्कर में पूर्वी चंपारण सीट पर निर्दलीय पूर्व विधायक महेश्वर स‍िंंह छठे वरीयता के मतों की गिनती में 217 मतों से जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर राजद के पूर्व विधायक राजेश रौशन उर्फ बबलू देव रहे। वहीं प्रथम वरीयता की गिनती में तीसरे स्थान पर रहे एनडीए के प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता द्वितीय वरीयता की गिनती में दौड़ में पांचवे राउंड में बाहर हो गए। प्रथम वरीयता में मिले मतों में राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता को 1791 मत, राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू गुप्ता को 1832 मत व महेश्वर स‍िंंह को 2005 मत मिले थे। आयोग के नियम के अनुरूप कोई भी प्रत्याशी मापदंडों को पूरा नहीं कर सके। इस स्थिति में द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती करानी पड़ी। कुल मतों की संख्या 6552 रही। जिसमें वैध मत 5985 एवं...
बीजेपी की 42 वीं स्थापना दिवस पर हुआ झंडोत्तोलन,विधायक प्रमोद सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गई प्रभातफेरी

बीजेपी की 42 वीं स्थापना दिवस पर हुआ झंडोत्तोलन,विधायक प्रमोद सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गई प्रभातफेरी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांगठनिक जिला इकाई व नगर इकाई रक्सौल द्वारा सँयुक्त रूप से प्रभात फेरी आयोजित किया गया।इससे पहले शहर के कोइरिया टोला के त्रिलोकी नाथ मंदिर क्षेत्र में अवस्थित पार्टी कार्यालय में संगठन जिला रक्सौल के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडा का झंडातोलन किया गया। इसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शहर प्रभातफेरी निकाल भारत माता की जय, वंदे मातरम् व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसके बाद विधायक श्री सिन्हा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्थापना दिवस पर लाइव सम्बोधन सुना और उन महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।जिन्होंने अपने जीवन को त्याग, तपस्या, बलिदान दे कर राष्ट्र को समर्पित कर दिया।इस दौरान भाजपा व्यवसाय...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!