Thursday, October 3

ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन,कुव्यवस्था के बीच गर्भवती महिला के बेहोश होने से मची अफ़रा तफ़री!

विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन,कुव्यवस्था के बीच गर्भवती महिला के बेहोश होने से मची अफ़रा तफ़री!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने व सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं व इलाज के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुआ। एक दिवसीय मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया।विधायक श्री सिन्हा ने मेला का निरिक्षण किया और कहा कि शीघ्र ही रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे। आगमन के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री के हाथों कोरोना मे बेहतर सेवा व योगदान के लिए चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित किये जायेंगे।इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा समेत सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय उर्फ भगत जी,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया ...
रक्सौल में धूम धाम से मनी हनुमान जयंती, भजन संध्या, ज्योति व हनुमान आराधना का आयोजन

रक्सौल में धूम धाम से मनी हनुमान जयंती, भजन संध्या, ज्योति व हनुमान आराधना का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित एम्बेसी हनुमान मन्दिर,आबकारी हनुमान मंदिर ,तुमड़िया टोला मन्दिर सहित शहर के सभी मंदिरों पर शनिवार की सुबह से ही लोग दर्शन व पूजन अर्चना के लिए पहुंच गए। मंदिरों व हनुमानजी की प्रतिमाओं को सजाने का काम भी पिछले दो दिन से चल रहा था। चूंकि शनिवार को ही जन्मोत्सव था। इसलिए भी मंदिरों पर अधिक श्रद्धालु पहुंचे। सुबह सबसे पहले हनुमानजी की आरती व पूजा की गई। साथ ही हर मंदिर पर हनुमान जी को जो चीजें अधिक पसंद आती हैं, उनका भाेग लगाया गया और प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच में वितरण किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर एम्बेसी के अतिथि गृह में अवस्थित एक मात्र दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर को बैलून आदि से दुल्हन की तरह सजाया गया। वैदिक मंत्र्त्रोचार के साथ ही मंदिर के पुजारी अजय उपाध्याय के नेतृत्व में भक्त जनों द्वारा सामूहिक रुप से केक काट गया हैप्...
बीरगंज में हनुमान जयंती पर निकला भव्य शोभा यात्रा सह जुलूस,गुंजा-जय श्री राम,जय बजरंगी!

बीरगंज में हनुमान जयंती पर निकला भव्य शोभा यात्रा सह जुलूस,गुंजा-जय श्री राम,जय बजरंगी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर आयोजित हनुमान जयंती के अवसर पर नेपाल के बीरगंज में भव्य शोभा यात्रा सह विशाल जुलूस का आयोजन किया गया।जिसमें भगवान श्री राम,सीता व बजरंगबली की झांकी गाजे बाजे के साथ पूरे नगर परिक्रमा के बाद समाप्त हुई। इसमे हजारो श्रद्धालु व भक्तजन शामिल हुए।विश्व हिंदू परिषद,हिन्दू परिषद नेपाल व हिन्दू समाज समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के द्वारा लगातार दूसरे वर्ष आयोजित इस शोभा यात्रा जुलूस खूब नारे लगे। तलवार,भाला,फरसा,लाठी समेत विभिन्न अस्त्र शस्त्र से लैस हो कर जयकारे व शिवाजी महाराज के पक्ष में नारे लगाते हुए नगर परिभ्रमण में रहे। झांकी में विहिप नेता जितेंद्र सिंह,पुरूषोतम दुबे,विजय गुप्ता,गुड्डू ठाकुर,अजय गुप्ता,सुशील साह,कमलेश कुमार समेत बड़ी संख्या हिंदूवादी नेता -कार्यकर्ता शामिल रहे।( रि...
समाजसेवी महम्मद वजीर अहमद का इंतकाल,शोक का आलम!

समाजसेवी महम्मद वजीर अहमद का इंतकाल,शोक का आलम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।( vor desk )।प्रखण्ड के प्रमुख समाजसेवी व पूर्व मंत्री दिवंगत ई.ब्रजबिहारी प्रसाद के करीबी मो.वजीर अहमद(87 वर्ष) का असामयिक निधन हो गया है।उनके निधन की खबरे फैलते ही इलाक़े में शोक की लहर दौड़ गयी।उनके अनुज डॉ. मो.नजीर सिकटा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी है,जबकि उनका एकलौता पुत्र मो.नुरुल हसन आदापुर प्रखण्ड प्रमुख के साथ ही नकरदेई पंचायत के मुखिया रह चुके है।वे अंतिम सांस पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार की रात्रि लिए।जुम्मे के दिन उनका शव जैसे ही पैतृक गांव भकुरहिया पहुंचा दरवाजे पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।सभी नम आंखों से अपने चहेते को श्रद्धांजलि दे रहे थे।वे अपने पीछे भरा-पूरा संपन्न परिवार छोड़ गए है।उन्हें जुम्मे के दिन दोपहर बाद गांव के कब्रगाह में सुपुरदेख़ाक कर दिया गया।शोक व्यक्त करनेवालों में पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद,कांग्रेस नेता अब्दुल हफीज अंसारी,नुर...
रक्सौल में दो गांव में आगलगी में जले पांच घर, विधायक ने दिया सांत्वना,कपड़ा बैंक ने दिए वस्त्र!

रक्सौल में दो गांव में आगलगी में जले पांच घर, विधायक ने दिया सांत्वना,कपड़ा बैंक ने दिए वस्त्र!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।इन दिनों आगलगी की घटना बढ़ गई है।इसी बीच एक ओर जहां रक्सौल के धन गढ़वा कौड़िहार पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड 6 में शनिवार को हुई आगलगी में राधा शाह का घर जल कर खाक हो गया ,जिंसमे हजारो की संपति जल गई। वहीं,प्रखण्ड के हरैया ओपी क्षेत्र अंतर्गत भरतमही गांव में बीती रात 4 लोगों के घरों में आग लग जाने के कारण लाखों की संपति जल कर राख हो गया। जिस कारण पीड़ित परिवार सड़क पर आ गया।सूचना पर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मिल सात्वना दिया। उन्होंने बताया कि आग लगने से रामकिशुन राम, जय किशुन राम, श्री किशुन राम, विक्रम राम आदि का घर जल कर राख हो गया। लाखो की सम्पति नष्ट हो गई और कई लोग घायल हो गए।उन्होंने मौके पर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। ...
बीरगंज में कार व बाइक की भिड़ंत में रक्सौल के पूर्व वार्ड पार्षद पुत्र नितेश की मौत,दूसरा गम्भीर

बीरगंज में कार व बाइक की भिड़ंत में रक्सौल के पूर्व वार्ड पार्षद पुत्र नितेश की मौत,दूसरा गम्भीर

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।सीमा से लगे नेपाल के बीरगंज के बाईपास रोड स्थित ब्रह्म चौक के पास नेपाली नम्बर के कार व भारतीय नम्बर प्लेट वाले बाइक में भिड़ंत की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में एक भारतीय युवक की मौत हो गई।जबकि,दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनो भारतीय युवकों को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में एक भारतीय युवक की मौत हो गई।जबकि,दूसरे युवक का इलाज वीरगंज में जारी है। बताया गया कि दोनो घायल युवकों को वीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जिंसमे एक युवक को वीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि,दूसरे युवक की नारायणी हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज जारी है।जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। मृत युवक की पहचान रक्सौल के वार्ड नम्बर 14 मौजे मुहल्ला निवासी पूर्व वार्ड पार्षद मनोज...
बोचहाँ में जीत पर राजद में हर्ष,राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा-एनडीए से ऊब चुकी है जनता!

बोचहाँ में जीत पर राजद में हर्ष,राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा-एनडीए से ऊब चुकी है जनता!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।शहर के लक्ष्मीपुर स्थित महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव के आवास पर शनिवार को बोचहा विधानसभा मे राजद के अपार बहुमत से जीत के मौके पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाईयां बांटी गई।महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए सरकार से उब चुकी है। यहां की जनता आने वाले दिनो मे महागठबंधन को विजयी बनायेगी व तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी ।जिसका रुझान स्पष्ट रूप से बोचहा विधानसभा की जीत से मिल चुका है।मौके पर राजद नेता मंजू साह ,रवि मस्करा, प्रदीप भारती ,महम्मद आरिफ ,प्रधुम्न महतो ,मुराद आलम ,मुना यादव, रामनारायण भारती, लछुमण यादव, मुहताज आलम सहित अन्य मौजूद थे। ...
अम्बेडकर ज्ञान मंच द्वारा भारत रत्न डॉ अम्बेडकर की  131वीं जयंती सह विश्व ज्ञान दिवस आयोजित!

अम्बेडकर ज्ञान मंच द्वारा भारत रत्न डॉ अम्बेडकर की 131वीं जयंती सह विश्व ज्ञान दिवस आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल के तत्वावधान में गुरुवार को शहर के कोईरी टोला के अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा परिसर में उनकी 131 वी जयंती सह विश्व ज्ञान दिवस समारोह को काफी धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह,बीडीओ संदीप सौरभ,मंच के संस्थापक मुनेश राम,सकलदेव राम,जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता,एमओ शैलेश कुमार,विक्की कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर व केक काट एक दूजे को मिठाई खिलाकर अपने संविधान निर्माता को याद किया।वही,हजारीमल उच्च माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट छात्रों ने शिक्षक रेयाज सिद्दीकी व मुकेश कुमार के नेतृत्व में आकर्षक परेड के बाद बाबा साहेब को सैल्यूट कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया।माल्यार्पण व पुष्पार्चन के बाद अधिकारियों व समाजसेवियों ने...
एबीवीपी द्वारा बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित

एबीवीपी द्वारा बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रक्सौल इकाई द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 131वीं जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जे०पी होटल स्थित इस रक्तदान शिविर में कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय प्रमुख प्रोफ़ेसर पंकज कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज और राष्ट्र हित में सदैव कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अंबेडकर जी भारत के संविधान निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। एक वंचित समाज में जन्म लेकर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई पूर्ण कर देश के आजादी में और एक पूर्ण गणराज्य के रूप में भारत को स्थापित करने में अपनी महत्ती भूमिका अदा की। संविधान के निर्म...
रक्सौल नगरपरिषद को स्वच्छ और सुन्दर रक्सौल बनाने की होगी पहल,आयोजित हुई बैठक!

रक्सौल नगरपरिषद को स्वच्छ और सुन्दर रक्सौल बनाने की होगी पहल,आयोजित हुई बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) रक्सौल नगरपरिषद सभापति की अध्यक्षता एवं कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आज संध्या विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल तथा रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रक्सौल को सुंदर और स्वच्छ बनाने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी व सभापति को निम्नलिखित समस्याओ से अवगत कराते हुवे सफल निष्पादन हेतु पुरजोर तरीके से अपनी बातो को रखा। जिसकी जानकारी लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष सह रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मिडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद चौरसिया ने उपरोक्त बातों से अवगत कराया।1)शहर के मेन रोड में बन रहे नाले की समस्या जो रोड से काफी ऊंचा है। उसके लिए एक विशेष टीम द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की अनुसंशा की।2)जाम की समस्या को देखते हुए सड़क पर बेवजह बस पड़ाव और टेम्पू पड़ाव करने वाले को दंडित करते सख्त कार्रवाई के साथ ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!