Wednesday, October 2

ब्रेकिंग न्यूज़

स्वास्थ्य मेला का सांसद डॉ संजय व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया उद्घाटन,सैकड़ो मरीज का हुआ निःशुल्क इलाज!

स्वास्थ्य मेला का सांसद डॉ संजय व विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया उद्घाटन,सैकड़ो मरीज का हुआ निःशुल्क इलाज!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा शनिवार को प्रखण्ड के नोनियाडीह पंचायत के महदेवा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला सह जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ जायसवाल ने कहा कि अभी चमकी बुखार का समय चल रहा है।यह एक जानलेवा बीमारी है,जिसके प्रति थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।बच्चों को धूप में न निकलने दें, रात में भूखे पेट नहीं सोने दे, सुलाते वक़्त जरूर से कुछ मीठा खिलाये।।यदि बच्चे को बुखार हो तो तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल पर ले जाये, जहां पर ब...
रक्सौल स्थित रेल माल गोदाम रोड में टिपर से कुचल कर बालक की मौत,ईद की खुशियां हुई काफूर!

रक्सौल स्थित रेल माल गोदाम रोड में टिपर से कुचल कर बालक की मौत,ईद की खुशियां हुई काफूर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।ईद की खुशियां तब काफूर हो गई,जब रक्सौल स्थित रेल माल गोदाम रोड में परिवहन एरिया में एक बालक को टिपर ने कुचल दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।सूत्रों ने बताया कि बालक गफ्फार मियां का पोता था।जो नेपाली स्टेशन की भूमि पर बने झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। घटना मंगलवार की देर शाम करीब 9 बजे हुई,जब ऊक्त बालक घर से सड़क पर निकला था,इसी बीच यह हादसा हुआ।बुरी तरह कुचल गए बालक को हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक स्थानीय हसमुद्दीन मियां का पुत्र गोलू कुमार( 9 वर्ष ) बताया गया है।बताया गया कि घटना के बाद चालक टिपर छोड़ कर फरार हो निकला। सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऊक्त टिपर खाली था,जो , तुमड़िया टोला शिव मंदिर के समीप रेल माल गोदाम रोड में पार्किंग के लिए आ रहा था।दावा किया जा रहा है कि टिपर नेपाली ट्रांसपोर्टर रजत सचदेवा का है। हरैया ओपी पु...
मारुति ओमनी व ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत ,चालक समेत दो अन्य घायल

मारुति ओमनी व ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत ,चालक समेत दो अन्य घायल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।(vor desk )।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सेमहल चौक के समीप मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मारुति ओमनी व ट्रेक्टर ट्रॉली में हुई टक्कर में दो यात्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी ।वही मारुति ओमनी चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।सभी घायलों के इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया है । इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मारुति ओमनी सुगौली से बारात लेकर रामगढ़वा के किसी मे क्षेत्र में जा रही थी तभी अचानक मारुति ओमनी चालक ने अपना संतुलन खोते हुए आगे चल रहे ट्रेक्टर व ट्रॉली में जाकर पीछे से ठोकर मार दी ,जिसके कारण मारुति के आगे वाले सीट पर बैठे यात्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी ,वही चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गएघायलों का इलाज हेतु पुलिस के सहयोग से मोतिहारी ले जाया गया ।वही मृतक सुगौली के उतरी श्रीपुर निवासी साहेब कुमार व योगेंद्र महतो बताए जाते है। ...
रक्सौल पहुंचा माता शाकम्भरी का दिव्य ज्योत,भक्तजनों ने किया भव्य स्वागत

रक्सौल पहुंचा माता शाकम्भरी का दिव्य ज्योत,भक्तजनों ने किया भव्य स्वागत

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।माता शाकम्भरी की ज्योति यात्रा रक्सौल पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया । शहर के मुख्यपथ से नगर परिभ्रमण के पश्चात श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में दिव्य ज्योत की पूजा अर्चना एवं आरती उतारी गयी । माता के जयकारे के बीच पंचायती मंदिर के पुजारी जयभगवान शर्मा ने समधुर माता के भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदविभोर कर दिया । बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक सीताराम गोयल ने बताया कि माता शाकम्भरी दिव्य ज्योत 11 दिवसीय शाकम्भरी दिव्य ज्योत की यात्रा शुरू हुई जिसका समापन 4 मई को होगा । मंदिर परिसर में ज्योत पहुंचने पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ज्योत के दिव्य दर्शन किये तथा पूजा-अर्चना पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया ।तत...
रक्सौल:शांति- सौहार्द एवं भाईचारा के माहौल में मना ईद उल फितर!

रक्सौल:शांति- सौहार्द एवं भाईचारा के माहौल में मना ईद उल फितर!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।ईद-उल-फितर का पर्व रक्सौल अनुमण्डल समेत संपूर्ण सीमाई क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही ईद की नमाज अदा करने को लेकर इबादतगाहों में रोजेदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसके बाद मौलानाओं ने इबादत के लिए आए मोमिनों को जीवन जीने का सबक पढ़ाने की तकरीरें कीं। अकीदत से ईद की नमाज अदा करने के बाद लाखों हाथों ने वतन में शांति और सबकी खुशहाली की दुआएं मांगी। वैश्विक महामारी कोरोना काल की दो ईद बीतने के बाद मंगलवार को तीसरी ईद के मुबारक मौके पर लोग दिल खोलकर एक-दूसरे के गले मिले और ईद की बधाई दी। इस वर्ष की ईद को लेकर क्या बच्चे क्या बूढ़े सबका जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।इस बीच,रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में घूम घूम कर ईद की मुबारकवाद दी।तो,नरकटिया के राजद विधायक डॉ शमीम अहमद ने भी क्षेत्रवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। ...
ईद को ले कर बाजार में रौनक,महंगाई के बावजूद सेवइयों की कीमत में उछाल!

ईद को ले कर बाजार में रौनक,महंगाई के बावजूद सेवइयों की कीमत में उछाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आगामी 3 मई मंगलवार को होने वाले ईद उल फितर के पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है।रक्सौल अनुमण्डल के विभिन्न बाजारों में लजीज सेवईयों ,इत्र व खजूर की बिक्री बढ़ गयी है। मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के आसपास स्थित दुकानों में एक से बढ़कर एक लजीज सेवईयों की खूब डिमांड है।वहीं,मेन रोड समेत बैंक रोड के आदर्श चौक व पोस्ट ऑफिस रोड आदि जगहों में भी सेवई की दुकानें सजी हुई हैं। दुकानदार बताते हैं कि ईद के मौके पर सेवइयां अस्सी रुपये प्रति किलो से लेकर एक सौ 180 रुपये प्रति किलो , मिल्क पाउडर प्रति दो सौ ग्राम पैकेट में नब्बे रुपये पीस,नारियल, किसमिस व छुहारा दो सौ पचास रुपये किलो तथा काजू आठ सौ रुपये किलो की दर से बिक रहा है । मुख्यपथ स्थित बेकरी पॉइंट के संचालक शमीम अहमद बताते हैं कि इस बार मार्किट अच्छा है।लोकल सेवई 120 से 150 व मुकुटी लच्छा...
डब्बल मर्डर कांड में सरकार की उदासीन रवैया बर्दाश्त नहीं: रामबाबू यादव

डब्बल मर्डर कांड में सरकार की उदासीन रवैया बर्दाश्त नहीं: रामबाबू यादव

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk )।आदापुर के कचुरबारी में डब्बल मर्डर कांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है।इसी बीच मौत के घाट उतार दिए गए भरत यादव (पिता ब्रह्मदेव यादव) व मनीष यादव( पिता नवल यादव) के परिजनों से मिल सात्वना देते हुए राजद नेता राम बाबू यादव ने कहा कि आखिर यह गूंगी बहरी सरकार कब जगेगी? यह घटना 24 घंटा से उपर हो गया इस घटना में सिर्फ एफ.आई.आर से काम नही चलेगा ।उच्चस्तरीय जांच करनी पड़ेगी। सरकार अविलंब डब्बल मर्डर कांड के पीड़ित परिवार को मुआवजा दे। दस दस लाख रुपये व परिवार के एक एक सदस्य को नौकरी दे।उन्होंने जन प्रतिनिधियो पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दो हत्या हत्या हो जा रहा हैं और वो लोग कान में तेल डाल के सो रहे हैं। अनुमंडल में 3 महीना में दर्जनों हत्या डकैती लूट हो गया । आप की पुलिस कर रही है? इस मामले में अगर सही से जांच नहीं हुआ और दोषियों की गिरफ्तारी नही...
सरकारी राशि गबन के आरोपी विद्युत विभाग के मानव बल  का अग्रिम जमानत निरस्त

सरकारी राशि गबन के आरोपी विद्युत विभाग के मानव बल का अग्रिम जमानत निरस्त

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )।विद्युत विभाग रक्सौल में बीते दिनों हुई सरकारी राजस्व की राशि के गबन के मुख्य आरोपी संतोष कुमार की अग्रिम जमानत की अर्जी सेशन कोर्ट मोतिहारी द्वारा निरस्त कर दिया गया है। कोर्ट में दायर जमानत अर्जी संख्या 538/22 को निरस्त करते हुए न्यायालय ने आरोपी की याचिका को खारिज कर दिया है। बतादें कि गत दिनों विभाग के सहायक विद्युत अभियंता रक्सौल के द्वारा स्थानीय थाना में कांड संख्या 23/22 दर्ज कराते हुए मानव बल संतोष कुमार पर करीब दो करोड़ से अधिक राजस्व की राशि गबन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके बाद से उक्त आरोपी को पुलिस लगातार ढूंढ रही है, परंतु वो अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। इधर संतोष ने चुपके से न्यायालय में अग्रिम जमानत हेतु याचिका दाखिल किया था, जिसे कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया है। ...
रमज़ान के आख़िरी जुम्मा  अलविदा की नमाज़ की गई अदा, मस्जिदों से दी गई एकता, भाईचारा, सादगी,अमन और सब्र का पैग़ाम!

रमज़ान के आख़िरी जुम्मा अलविदा की नमाज़ की गई अदा, मस्जिदों से दी गई एकता, भाईचारा, सादगी,अमन और सब्र का पैग़ाम!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रमजान उल मुबारक के पाक महीने के अंतिम जुम्मे को अलविदा की नमाज अदा की गई।रक्सौल स्थित बड़ी मस्जिद के अलावे अनुमण्डल भर के विभिन्न मस्जिदों पर इस्लाम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा किया।इस अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्था के मद्देनजर मुकम्मल तैयारी की थी ,ताकि शांति,सौहार्द के वातावरण में अलविदा की नमाज अदा की जाए। काठमांडू-दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 28 ए पर बड़ी संख्या में रोजेदार लोगों ने नमाज अदा की। शहर के मुख्य पथ स्थित बड़ी मस्जिद के आगे प्रशासन ने साफ सफाई के साथ ट्रैफिक प्रबंध के साथ सुरक्षा इंतजाम किए थे।नगर परिषद के कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,बीडीओ सन्दीप सौरभ,सीओ विजय कुमार,इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर इस मौके पर मुस्तैद रहे। पिछले 2020 से 2022 के पहले तक के बीच रमजान में मस्जिद के द...
ईद को शांति-सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक आयोजित!

ईद को शांति-सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक आयोजित!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*अलविदा के नमाज को ले कर चार घंटो तक बड़ी मस्जिद के पास मार्ग रहेगा अवरुद्ध, डायवर्शन का होगा प्रयोग रक्सौल।(vor desk)।ईद उल फितर की तैयारी शुरू हो गई है।बाजार में खरीददारी को ले कर रौनक है।इसी बीच गुरुवार को रक्सौल स्थित अनुमंडल कार्यालय सभागार में आगामी पर्व ईद को लेकर एसडीओ आरती की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रभारी डीएसपी सतीश सुमन भी मौजूद थे। शांति समिति की बैठक को एसडीओ व डीएसपी ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। बैठक में पर्व शांति -सौहार्द व हर्षोल्लास के सम्पन्न कराने पर जोर देते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। शुक्रवार को अंतिम जुम्मा को देखते हुए अलविदा के नमाज के बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने हेतु रणनीति बनी।कहा गया कि प्रत्येक वर्ष काठमांडू-दिल्ली सड़क खण्ड के अंतर्गत रक्सौल मुख्य पथ स्थित बड़ी मस्जिद के बाहर अलविदा का...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!