बीरगंज के गहवा माई मन्दिर में फुलापाती उत्सव का आयोजन,बिहार से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु!
बीरगंज( नेपाल )।( vor desk )।दशहरा के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बिहार से बीरगंज पहुंच रहे हैं और गहवा माई और बारा जिला के बरियारपुर स्थित गढ़ी माई मन्दिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं।
इसमे सीमाई क्षेत्र के प्रत्याशी भी शामिल बताये गए हैं,जो,बिहार विधान सभा चुनाव में जीत के लिए माता के दरबार मे शीश नवाने पहुंच रहे हैं।
इसी क्रम में सप्तमी को बीरगंज में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन को उमड़े।हालांकि, उन्हें मन्दिर प्रवेश की अनुमति नही है।
लेकिन,गेट से ही पूजा अर्चना कर लौट रहे हैं।गेट पर श्रद्धालुओं की बेकाबू हुजूम में कोरोना का डर नही दिख रहा।चिकित्सकीय विशेषज्ञों का मानना है ऐसे में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन सीमा क्षेत्र में चुनौती उतपन्न कर सकता है।
इस बीच,शारदीय नव रात्र के सप्तमी तिथि को बीरगंज के गहवा माई मन्दिर में फुलापाती का आयोजन ह...