Monday, November 25

नेपाल

रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता को दी शुभकामनाएं, प्रदान किया प्रतीक चिन्ह व गीता

रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता को दी शुभकामनाएं, प्रदान किया प्रतीक चिन्ह व गीता

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता,महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव राजकुमार गुप्ता ने वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुबोध गुप्ता को बधाई देते हुए प्रतीक चिन्ह व गीता भेंट स्वरूप प्रदान किया। साथ ही मिल जुल कर भारत नेपाल मैत्री व आर्थिक मजबूती की दिशा में बढ़ने की आशा जताते हुए सफल कार्यकाल पूर्ण करने की शुभ कामनाएँ दी।उन्होंने कहा कि मिल जुल कर ही सीमा क्षेत्र की तरक्की हो सकती है।रक्सौल व वीरगंज के उद्यमी -व्यवसायियों में सहकार्य जरूरी है। कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री लाल बाबू राउत, पर्सा जिला के क्षेत्र नं. 1 के सांसद प्रदीप यादव, बीरगन्ज महानगरपालिका के मेयर विजय कुमार सरावगी, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के अध्यक्ष चन्द्र प्रसाद ढकाल, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ प...
नेपाल के बीरगंज में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण:मिले 8 संक्रमित,एक की मौत

नेपाल के बीरगंज में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण:मिले 8 संक्रमित,एक की मौत

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )एक ओर जहां भारत मे बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को ले कर नेपाल सरकार अलर्ट मोड पर है,वहीं,दुसरीं ओर रक्सौल से लगे नेपाल के वीरगंज में लगातार कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पिछले एक पखवाड़े में संक्रमितों की संख्या 32हो गई है।पिछले दिनों 24 संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पावँ फूल गए थे।वहीं,ताजा जांच में शुक्रवार को फिर 8 संक्रमित मिलने से हड़कम्प है। वीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटल के कोविड संयोजक सरोज रोशन दास ने बताया कि कुल 29 लोगो की थ्रोट सवाब की जांच हुई थी।जिसमे 8 संक्रमित मिले, जिसमे 6 पुरूष व 2 महिला शामिल हैं।सभी वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र के हैं। गुरुवार को भी 8 संक्रमित मिले थे।जिसमें 6 बीरगंज व 2 बारा जिला के थे। इधर,कोरोना से पर्सा जिला के कौवा बनकटैया निवासी नेपाली कांग्रेस नेता साबिर हुसैन की बीते दिनों मौत...
बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने लिया शपथ,सीएम लालबाबू राउत ने दी शुभकामनाएं!

बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने लिया शपथ,सीएम लालबाबू राउत ने दी शुभकामनाएं!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।बीरगन्ज उद्योग वाणिज्य संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रबार को एक कार्यक्रम के बीच शपथ लिया। क्लार्क रिर्सोट में शुक्रबार को प्रमुख निर्वाचन अधिकारी बालमुकुन्द खरेल ने बीरगन्ज उद्योग वाणिज्य संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। बीरगन्ज उद्योग वाणिज्य संघ के 45 साधारण सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सुबोध गुप्ता को चुना गया।वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार अग्रवाल(पाटवारी), द्वितिय उपाध्यक्ष हरि गौतम सर्वसम्मति से चुने गए।जबकि महासचिव पद पर मनोजकुमार दास, कोषाध्यक्ष नवनित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अंकित चाचान समेत अन्य पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम में प्रमुख निर्वाचत अधिकारी खरेल ने पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया। उक्त कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रदेश नं. 2 के मुख्यमन्त्री लालबाबु राउ...
नेपाल में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आजादी महोत्सव का शुभारंभ, बीरगंज में आयोजित हुई स्वतंत्रता दौड़!

नेपाल में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आजादी महोत्सव का शुभारंभ, बीरगंज में आयोजित हुई स्वतंत्रता दौड़!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। भारतीय महावाणिज्य दुतावास द्वारा वीरगंज में आजादी का महोत्सव( इंडिया@75 )का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शुक्रवार को 'स्वतंत्रता दौड़ ' का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय महावाणिज्यदूत नितेश कुमार व पर्सा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी आसमान तामांग ने सँयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर की। इस दौड़ प्रतियोगिता में नागरिक समाज के सदस्य,जिला प्रशासन कार्यालय के कर्मी,डॉक्टर ,पत्रकार,व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत किया।इसमे भारतीय महावाणिज्य दुतावास के सभी अधिकारी व कर्मी भी शामिल हुए। दुतावास के सूचना अधिकारी बी.सुरेश कुमार ने बताया कि यह छोटी दूरी की चार किलोमीटर की दौड़ घण्टाघर चौक के पास अवस्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास कार्यालय गेट से शुरू हो कर पावर हाउस चौक से होते हुए वापस दुतावास कार्यालय गेट पर समाप्त हुई। मौके पर प...
आइसीपी के रास्ते हो रही कारगुजारियों का भंडाफोड़,एपीएफ ने किया धान लदे ट्रक से करोडो का कपड़ा बरामद!

आइसीपी के रास्ते हो रही कारगुजारियों का भंडाफोड़,एपीएफ ने किया धान लदे ट्रक से करोडो का कपड़ा बरामद!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आर्म्ड पुलिस फोर्स ने एक भारतीय ट्रक को नियंत्रण में लिया है,जिसमे धान के नाम कपड़ा लदा था। ट्रक को नियंत्रण में ले कर जांच पडताल शुरू कर दी गई है।वहीं भारतीय ट्रक चालक सुनील यादव को भी हिरासत में लिया गया है।बताया गया है कि रक्सौल-बीरगंज आईसीपी के रास्ते उक्त ट्रक नेपाल गया था।इस तस्करी के बड़े खुलासे से सनसनी है।वहीं, आईसीपी के रास्ते हो रही कारगुजारियों की पोल भी खुल गई है। सूत्रों ने बताया कि उक्त ट्रक को येलो पेपर के तहत यह बता कर क्लियरेंस दिया गया था कि उस पर धान लदा था। जबकि, जांच में ट्रक की कीमत 1 करोड़ 38 लाख आंकी गई।जिसमे ट्रक 30 लाख व कपड़ा 1 करोड़ 5 लाख व धान 3 लाख का लदा पाया गया।कपड़ा की खेप में शर्टिंग शूटिंग,कुर्ती,सलवार सूट,साड़ी समेत 93 बंडल कपड़ा बरामद हुआ।इन्हें धान के बोरियों के नीचे छुपाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक,पूछ त...
भारत-नेपाल जनस्तर सम्बंध की मजबूती को ले कर हुई गोष्ठी, बॉर्डर के हालात पर जताई गई चिंता!

भारत-नेपाल जनस्तर सम्बंध की मजबूती को ले कर हुई गोष्ठी, बॉर्डर के हालात पर जताई गई चिंता!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।( vor desk )।चम्पारण के महत्वपूर्ण सीमावर्ती शहर रक्सौल में बरिष्ठ समाजसेवी एवं भारत- नेपाल मैत्री के अभियंता महेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में दोनों देशों के जनसम्बन्ध को मजबूत बनाने को लेकर गंभीर विमर्श किया गया । बैठकी में इस बाबत संजीदगी से चर्चा हुई कि भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को कोरोना महाविपत के समय सील किया गया,लेकिन, उसके बाद से इसे पूर्व स्थिति में नेपाल की ओर सामान्य नहीं बनाया गया है । नेपाल सरकार कई तरह की अड्चन पैदा कर रही है । इससे सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले स्थायी बासिदो को दैनिक जीवन में कठिनाई भुगतान पर रहा हैं । बैठक में भारत की ओर से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम विहारी , विपी कोइराला भारत - नेपाल स्टडी सेंटर पटना के प्रमुख प्रोफेसर नवल किशोर चौधरी, प्राचार्य रविन्द्र कुमार चौधरी, प्रोफेसर नेहाल अहम...
नेपाल के कोविड नियंत्रण समिति ने की बॉर्डर को पूर्ण रूप से खोलने व भारतीय वाहनों को इन्ट्री देने की सिफारिश!

नेपाल के कोविड नियंत्रण समिति ने की बॉर्डर को पूर्ण रूप से खोलने व भारतीय वाहनों को इन्ट्री देने की सिफारिश!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।कोरोना संक्रमण को ले कर पिछले एक वर्ष से नियंत्रित नेपाल - भारत की सीमा को अधिकृत रूप से खोलने व भारत-नेपाल मैत्री बस के परिचालन समेत भारतीय वाहनों को इन्ट्री देने की तैयारी शुरू हो गई है। नेपाल के कोविड 19 संकट व्यवस्थापन केंद्र ( सीसीएमसी) ने मन्त्रिपरिषद को दोनो देशों के बीच यातायात संचालन की सिफारिश की है।अगर ऐसा हुआ ,तो,होली पर्व के अवसर पर दोनो देशों के लिए काफी फायदेमंद होगा।वहीं, सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापार को भी गति मिलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक,गुरुवार को प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् कार्यालय में हुई सिसिएमसी की बैठक में नेपाल र भारत के बीच यातायात संचालन की सिफारिश की गई है। सिफारिश में रक्सौल समेत विभिन्न 13 रूट से भारत-नेपाल मैत्री बस व अन्य सेवा का परिचालन शुरू किये जाने को हरी झंडी दी गई है।इसमे बिहार,यूपी आदि राज्यो से पर...
बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ की नई कार्यकारिणी गठित,सुबोध गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित!

बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ की नई कार्यकारिणी गठित,सुबोध गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
वीरगंज।( vor desk)।वीरगञ्ज उद्योग वाणिज्य संघ के नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है।इसमे अध्यक्ष पद पर सुबोध गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। संघ के 45वें वार्षिक साधारण सभा के तहत 35 सदस्यीय नई कार्यसमिति के साथ ही पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ है। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद सुबोधकुमार गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष हरिप्रसाद गौतम,महासचिव मनोजकुमार दास,सचिव अरविन्द्र अमात्य,सचिव आषिश कुमार लाठ,कोषाध्यक्ष गोविन्द शाह,सहकोषाध्यक्ष प्रेमचन्द्र गोयल,सहसचिव शुशान्त चाचान,सहसचिव अनोज रुगटा निर्वाचित हुए हैं।जिन्हें बधाईयों के साथ कार्यकाल की सफलता के लिए शुभकामनाएं मिल रही है। बधाई देेने वालो में नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध व रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता समेत अन्य शामिल हैं। ...
वीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस में विदाई समारोह का आयोजन,एक साथ 15 प्राध्यापक हुए सेवानिवृत!

वीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस में विदाई समारोह का आयोजन,एक साथ 15 प्राध्यापक हुए सेवानिवृत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
● 15 सेवानिवृत्त प्राध्यापकों को दी गई भावपूर्ण विदाई रक्सौल।(vor desk )। सीमावर्ती वीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस के सभागार में त्रि. वि. प्राध्यापक संघ, कैंपस इकाई समिति द्वारा एक वृहद विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अवकाश प्राप्त करने वाले 15 प्राध्यापकों को एक साथ भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राध्यापक संघ के सभापति डॉ. राजेन्द्र ठाकुर ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में दाता परिवार के संजय कुमार एवं शशि रंजन उपस्थित थे। बुधवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त करने वाले प्राध्यापक डॉ. अब्दुल कैयूम, डॉ. हुमैदुर रहमान, डॉ. हरेराम ठाकुर, प्रो. शम्भू प्रसाद सिंह, प्रो. हरि बहादुर बैद्य, प्रो. इंदु शेखर मिश्र, प्रो. हरिरत्न तुलाधर, प्रो. देवेंद्र मिश्र, प्रो. दुर्गा प्रसाद सिंह, प्रो. सियाशरण महतो, प्रो. केदार प्रसाद, प्रो. सीताराम श...
बीरगंज पुलिस ने छापेमारी कर तस्करी का 25 किलो 160 ग्राम चांदी का आभूषण किया बरामद,दुकान संचालक फरार!

बीरगंज पुलिस ने छापेमारी कर तस्करी का 25 किलो 160 ग्राम चांदी का आभूषण किया बरामद,दुकान संचालक फरार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।इन दिनों बॉर्डर पर बड़े पैमाने पर चांदी की तस्करी व अवैध कारोबार जारी है।इसी क्रम में बीरगन्ज महानगरपालिका वडा नम्बर 9 माईस्थान स्थित एक गहना दुकान में कथित रूप से छुपा कर रखे गए करीब 25 केजी 160 ग्राम विभिन्न प्रकार का चांदी का गहना समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पर्सा जिला के डीएसपी मनोजित कुँवर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि माईस्थान स्थित शुभलाभ गहना दुकान से उक्त गहना बरामद किया गया है।साथ ही इसी दुकान में काम करने वाले बीरगंज महानगरपालिका वडा नम्बर 15 भेडियाई टोल निवासी विराट सर्राफ को शुक्रबार को हिरासत में लिया गया।जबकि, दुकान संचालक फरार है।जिसकी खोज जारी है। पुलिस का कहना है कि भारत से अवैध तौर पर राजश्व चोरी कर इसे लाया गया है। गुप्त सूचना पर हुईं छापेमारी में उक्त सफलता मिली है।बताया गया कि 13किलो 104 ग्राम चांदी सेफ में और...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!