Saturday, April 19

Author: VorDesk

पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

रक्सौल आसपास, सीमांचल
विधायक डॉ0 अजय ने किया आदापुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन,संगठन मजबूती पर बल ************************************************************************* रक्सौल।(vor desk)।विजया दशमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के आदापुर प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन हुआ।प्रखण्ड के श्यामपुर बाजार में इस कार्यालय का उद्घाटन रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन व उद्योग विभाग के सभापति डॉ अजय कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है ।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एक जुट हो कर आगामी 2019 में होने वाले चुनाव के लिये कमर कस लें।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रक्सौल के धरोहर सूर्य मंदिर और आदापुर के ऐतिहासिक रानी पोखरा का विकास पर्यटकीय दृष्टिकोण से किया जाएगा।उन्होंने कहा ...

बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन,आतिशबाजी और जय श्री राम के नारे से गुंजा पूजा पंडाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के कोईरिया टोला स्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विजया दशमी के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर लगातार चौथे वर्ष दशानन रावण का पूतला दहन कोईरिया टोला के त्रिलोकी मंदिर के समीप किया गया।साथ ही लंका का दहन भी किया गया।रक्सौल नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा के द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया। कुछ ही मिनटों में रावण का पूतला आतिशबाजी के साथ जल गया।पूतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में पुरूष- महिला व बच्चे मौजूद थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल समेत एडीएम कुमार मंगलम , अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा,डीसीएलआर मनिष कुमार, सीओ सुनिल कुमार मल्ल,रक्सौल इंस्पेक्टर अजय कुमार थे।सभी ने एक स्वर से विजयादशमी की शुभका...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!