Friday, November 22

Author: VorDesk

रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह ट्रेन से उतरे यूपी के यात्री की जेब से रूपया चुराते समय एक युवक गिरफ्तार!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।शनिवार की शाम स्थानीय रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस उतर रहे एक यात्री के जेब से रूपया निकलते एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में लिया है।पुष्टि करते हुए जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस से यूपी खरशाल के यात्री वीरेंद्र कुमार रक्सौल स्टेशन पर उत्तर रहे थे।तभी एक 22 वर्षीय युवक राजकुमार यादव पिता बलराम यादव घर विन्ध्वासिनी नेपाल निवासी ने उक्त यात्री के जेब से 500 रूपया चुरा लिया।जिसकी जानकारी उक्त यात्री ने जीआरपी थाना को दिया।तत्काल कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया।जाँच के क्रम में उसके पास से पांच सौ रूपया बरामद हुआ।पूछ-ताछ के बाद गिरफ्तार युवक पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।...
नेपाल पुलिस ने बीरगंज बॉर्डर पर पिस्टल व कारतूस के साथ एस्कार्पियो सवार तीन भारतीय को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने बीरगंज बॉर्डर पर पिस्टल व कारतूस के साथ एस्कार्पियो सवार तीन भारतीय को पकड़ा!

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।बीरगंज बॉर्डर पर अवैध हथियार के साथ तीन भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। वीरगंज कस्टम एरिया से जांच के दौरान सशस्त्र सुरक्षा बल ने तीनो को गिरफ्तार किया।इसकी जानकारी देते हुए सशस्त्र सुरक्षा बल निरीक्षक पदम बहादूर खड़का ने बताया की गिरफ्तार होनेवाले में पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा बाजार निवासी 27वर्षीय अवध बिहारी प्रसाद को आरपी223659 नंबर के 7 दशमलव 65एमएल को पिस्तौल और उसमें प्रयोग होनेवाला आठ राउण्ड गोली और दो मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया ।उनके साथी रामगढ़वा निवासी उमेश प्रसाद गुप्ता और स्कार्पियों चालक ओमप्रकाश पासवान को सफेद रंग के भारतीय नंबर के स्कार्पिओ संख्या बीआर 05पी ए6177 के साथ गिरफ्तार किया गया।इस बाबत पर्सा जिला एक एसपी रेवती ढकाल ने बताया कि किसी भी विदेशी व्यक्ति को हथियार के साथ नेपाल प्रवेश की अनुमति नही है।यदि कोई इस नियम को तोड़ता है।तो कार्रवाई तय ह...
इंडियन इमिग्रेशन ने अवैध घुसपैठ करते दो चीनी नागरिक को नेपाली बाइक व पासपोर्ट के साथ दबोचा!

इंडियन इमिग्रेशन ने अवैध घुसपैठ करते दो चीनी नागरिक को नेपाली बाइक व पासपोर्ट के साथ दबोचा!

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।दो चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारत मे नेपाली मोटरसाइकल से घुसपैठ करते हुए रक्सौल बॉर्डर पर अब्रजन विभाग ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल ,चीनी पासपोर्ट , चीनी आइकार्ड , चीन एवं नेपाल की करेंसी समेत चायनीज सिम भी बरामद हुआ है। आब्रजन विभाग ने गिरफ्तार चीनी नागरिक वांग जेकुन एवं ली कांग दोनों की उम्र लगभग 23 वर्ष को रक्सौल पुलिस को सौप दिया है।पुलिस ने फॉरेन एवं पासपोर्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।  इनके मोबाइल जाँच करने पर पता चला है कि एक बार ये रिस्ट वीजा पर भारत आए है। पुलिस जांच करने पर जुटी है रक्सौल बॉर्डर से भारत किस मकसद से आना चाह रहे थे। इनके पास से नेपाली मोटरसाकिल और टेम्पररी नेपाली आइकार्ड भी बरामद हुआ है। अब पुलिस जांच के बाद आ अस्पष्ट होगा। लेकिन चीन से भारत के रिश्ते सहज नहीं रहे है। कई बार चीनी सैनिक भी भारत ...
पथ निर्माण विभाग एक करोड की लागत से बनाएगा घोड़ासहन नहर पथ,शीघ्र होगा टेंडर:डॉ0 अजय सिंह

पथ निर्माण विभाग एक करोड की लागत से बनाएगा घोड़ासहन नहर पथ,शीघ्र होगा टेंडर:डॉ0 अजय सिंह

खास खबर, ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)।भाजपा विधायक सह बिहार के पर्यटन उद्योग सम्बन्धी समिति के सभापति डॉ0 अजय कुमार सिंह ने कहा है कि घोडासहन नहर सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू होगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव से की गई पहल के बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।यह सड़क पथ निर्माण विभाग के द्वारा निर्मित होगा।यह सड़क फिलहाल रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र से छौड़ादानो तक निर्मित होगा।एक बार यह सड़क बन जाने के बाद दुबारा इस सड़क की मरम्मति और पुनर्निर्माण की चिंता नही करनी होगी।क्योंकि, पथ निर्माण विभाग स्वयं निगरानी व मरम्मति का भार उठाती है। उन्होने कहा कि इस सड़क पर एक करोड़ की लागत आएगी ।विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।यह सड़क फिलहाल वैसे ही बनेगी जैसा मूल स्वरूप है।अगले वितीय वर्ष में यह सड़क भेलाही तक निर्मित कर ली जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि इस सड़क की चौड़ाई बढाने के लिए प...
पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

रक्सौल आसपास, सीमांचल
विधायक डॉ0 अजय ने किया आदापुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन,संगठन मजबूती पर बल ************************************************************************* रक्सौल।(vor desk)।विजया दशमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के आदापुर प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन हुआ।प्रखण्ड के श्यामपुर बाजार में इस कार्यालय का उद्घाटन रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन व उद्योग विभाग के सभापति डॉ अजय कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है ।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एक जुट हो कर आगामी 2019 में होने वाले चुनाव के लिये कमर कस लें।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रक्सौल के धरोहर सूर्य मंदिर और आदापुर के ऐतिहासिक रानी पोखरा का विकास पर्यटकीय दृष्टिकोण से किया जाएगा।उन्होंने कहा ...

बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन,आतिशबाजी और जय श्री राम के नारे से गुंजा पूजा पंडाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के कोईरिया टोला स्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विजया दशमी के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर लगातार चौथे वर्ष दशानन रावण का पूतला दहन कोईरिया टोला के त्रिलोकी मंदिर के समीप किया गया।साथ ही लंका का दहन भी किया गया।रक्सौल नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा के द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया। कुछ ही मिनटों में रावण का पूतला आतिशबाजी के साथ जल गया।पूतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में पुरूष- महिला व बच्चे मौजूद थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल समेत एडीएम कुमार मंगलम , अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा,डीसीएलआर मनिष कुमार, सीओ सुनिल कुमार मल्ल,रक्सौल इंस्पेक्टर अजय कुमार थे।सभी ने एक स्वर से विजयादशमी की शुभका...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!