Monday, November 25

Author: VorDesk

सीमा जागरण मंच के द्वारा मनाया गया रक्षा बंधन पर्व, जवानों ने लिया बहनों की रक्षा का संकल्प !

सीमा जागरण मंच के द्वारा मनाया गया रक्षा बंधन पर्व, जवानों ने लिया बहनों की रक्षा का संकल्प !

raxaul, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।सीमा क्षेत्र में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रेशम की डोरी से प्यार बांध कर रक्षाबंधन पर्व मनाया।इस अवसर पर एसएसबी जवानों को बहनों ने राखी बांधी।बदले में सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने देश के प्रत्येक बहनों के रक्षा का संकल्प दुहराया।इसको ले कर रक्सौल के पनटोका स्थित एसएसबी के 47 वीं बटालियन हेडक्वार्टर में सीमा जागरण मंच के द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सीमा जागरण मंच प्रत्येक वर्ष भारत की सारी सीमाओं पर देश की रक्षा मे लगे जवानों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन करता है ।इसी कड़ी को आगे बढाते हुए कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के 47वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा को स्थानीय एसएभी स्कूल की छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांध कर आयोजन की शुरूआत की। उसके बाद छात्राओं ने एसएसबी के अन्य अधिकारियों व जवानों को रक्षा सूत्र बांधा।आरती उतारी व म...
लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ रक्सौल रेल पुलिस ने दो युवकों को दबोचा!

लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ रक्सौल रेल पुलिस ने दो युवकों को दबोचा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।लोडेड हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ साथ दो युवक को जीआरपी ने रक्सौल के परेउवा रेलवे ढाला के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मनीष कुमार तिवारी और संजीव सर्राफ के रूप में हुई है।जो नागा रोड रक्सौल के निवासी बताए गए हैं। जीआरपी व रक्सौल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।  
नेपाल में विमान दुर्घटना में चार की मौत,मरने वाले में दो नेपाल पुलिस के अधिकारी शामिल!

नेपाल में विमान दुर्घटना में चार की मौत,मरने वाले में दो नेपाल पुलिस के अधिकारी शामिल!

नेपाल
रक्सौल।( Vor desk )। नेपाल में उड़ान भरने के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुलिस सहायक निरीक्षक शामिल हैं। दुर्घटना नेपाल के लुक्ला में रविवार की सुबह हुई। इस बाबत नेपाल के सोलुखम्बू के जिला अधिकारी नागेंद्र राणा ने बताया कि विमान दुर्घटना में दो पुलिस अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, पायलट सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है। जानकारी के अनुसार, समिट एयर के नाइन एनएएमएच कलसाइन विमान ने तेंजिंग हिलरी स्थल से रामेछाप के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना किन कारणों से हुई इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वहां पर हड़कंप मच गया। दुर्घटना में मरने वाले सहायक पुलिस निरीक्षकों में रामबहादुर खड़का व रुद्रबहादुर श्रेष्ठ के अलावा सह...
लोक सभा चुनाव को ले कर रामगढ़वा के बेला में वाहन जांच ,₹एक लाख 16 हजार की वसूली!

लोक सभा चुनाव को ले कर रामगढ़वा के बेला में वाहन जांच ,₹एक लाख 16 हजार की वसूली!

रक्सौल आसपास
रामगढ़वा।(vor desk )।रक्सौल-सूगौली सड़क खण्ड अंतर्गत रामगढ़वा थाना क्षेत्र के एन एच 28 ए पर बेला नहर चौक स्थित लगे चेक पोस्ट पर रविवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रक्सौल एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में भारी सघन वाहन जांच की गई।जिसमें वाहन जांच के दौरान सभी वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी पर लगे नेम प्लेट, ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा अतिरिक्त लगे लाइट आदि की जांच की गई‌।बताया गया हैं कि इस दौरान प्रशासन के द्वारा विभिन्न वाहन चालकों से दण्ड के रूप में लगभग एक लाख 16 हजार रुपये की राशि दंड के रूप में वसूली किया गया हैं। मौके पर इस वाहन जांच में रक्सौल डीसीएलआर मनीष कुमार, रामगढ़वा प्रखंड बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सीओं उमेश कुमार थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक, श्री राम राम, एसआई अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह एवं सैप तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे।  ...
अम्बेडकर ज्ञान मंच व एससी-एसटी कर्मचारी संघ द्वारा मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर जयंती!

अम्बेडकर ज्ञान मंच व एससी-एसटी कर्मचारी संघ द्वारा मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर जयंती!

रक्सौल आसपास
रक्सौल एसडीओ अमित कुमार व डीसीएलआर मनीष कुमार ने डॉ0 अम्बेडकर को किया याद ************************ रक्सौल।( Vor desk )।बाबा साहेब डॉ-भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के शिल्पीकार थे,उनकी जीवनी ही समाज के लिए प्रेरणा है।उन्होंने कहा था शिक्षा एक ऐसी शेरनी मां का दूध है,जो जितना पियेगा,वह उतना ही दहाडेगा।उक्त बातें अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने अम्बेडकर ज्ञान मंच व एससी-एसटी कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 128 वी जयंती समारोह के अवसर पर कही।उन्होंने कहा कि बगैर अपने स्वार्थों की तिलांजलि दिए अभिवंचित समाज का कल्याण नही किया जा सकता।इसके लिए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कड़ी से जोड़ने होंगे। एससी-एसटी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सकलदेव राम ने कहा कि बाबा साहेब ने समतामूलक भाईचारे पर आधारित स...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया डॉ0 अम्बेडकर की जयंती,बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया डॉ0 अम्बेडकर की जयंती,बच्चों में बांटी पाठ्य सामग्री!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( Vor desk )। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल नगर इकाई द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती मनाई गई ।इस उपलक्ष्य में रक्सौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 स्थित अंबेडकर नगर दलित बस्ती में बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्पांजलि व द्वीप प्रजवल्लित करके की गई। इसके तदनोपरांत एक संगोष्ठी की गई । इस अवसर पर दलित बस्ती के 100 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व चॉकलेट का वितरण हुआ। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रोफ़ेसर पंकज कुमार ने कहा की देश के विकास में बाबा साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। संविधान समिति के अध्यक्ष होने के नाते संविधान का निर्माण करने में उनकी महत्ती भूमिका रही थी। उन्होंने अपने दौर में छुआछूत और संकीर्ण जाति व्यवस्था का असहनीय दंश झेला था, इस विपरीत परिस्थिति में भी उन्होंने अपनी विलक्षण प...
जालियांवाला बाग गोली कांड में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को एबिभीपी ने दी श्रद्धांजलि!

जालियांवाला बाग गोली कांड में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को एबिभीपी ने दी श्रद्धांजलि!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( Vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की।रक्सौल इकाई द्वारा जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम इस हत्याकांड के शताब्दी वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक पर शनिवार की देर सन्ध्या आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहीदों के श्रद्धांजलि स्वरूप 100 दीपों को प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात एक सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो० पंकज कुमार ने कहा कि देश की आजादी के लिए हुए संघर्ष में अपने प्राण न्योछावर करने वाले रणबांकुरों को सदैव याद करेगा। जलियांवाला बाग हत्याकांड में जिस प्रकार शांतिपूर्ण सभा करने वाले निर्दोष व निहत्थे देशवासियों पर जनरल डायर द्वारा सरेआम गोली चलाई गई, वह इतिहास में काले अक्षरों में अंकित है। इस ...
राम नवमी पर्व रक्सौल में धूम- धाम से मना, पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़!

राम नवमी पर्व रक्सौल में धूम- धाम से मना, पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( Vor desk)।रक्सौल के काली नगरी स्थित सेवक संजयनाथ काली मन्दिर में शनिवार को चैत्र महानवमी का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 6 बजे साधना गृह का पट खुलने के साथ ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने साधना गृह स्थित जगतजननी मां काली के अद्भुत रूप के दर्शन किये। 8 बजे वामाचार्य सेवक संजयनाथ के द्वारा कालकालीनाथ महादेव की भष्म आरती संपन्न हुई। दोपहर 2 बजे से अखण्ड हवन कुंड में हवन कार्य आरंभ हुआ जिसमें सभी भक्तों ने बारी बारी से हवन संपन्न कर अपने अपने कलश का विसर्जन किया। साधना गृह में मां काली के समक्ष छप्पन भोग अर्पित किया गया। तीन कुमारी कन्याओं को महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती के रूप में पूजन कर 51 कुमारी कन्याओं को भोज अर्पित किया गया। संध्या 6 बजे कालकालीनाथ की भस्म आरती के पश्चात दसमुखी काली के समक्ष महाआरती सम्पन्न हुई जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए। ...
भारत-नेपाल के सशस्त्र बलों की बैठक आयोजित,लोक सभा चुनाव को ले कर साझा अभियान!

भारत-नेपाल के सशस्त्र बलों की बैठक आयोजित,लोक सभा चुनाव को ले कर साझा अभियान!

सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।लोक सभा चुनाव व भारत-नेपाल की खुली सीमा के मद्देनजर सुरक्षा,आपसी सहयोग समेत विभिन्न समस्याओं को ले कर लेकर दोनों ही देशों के सीमा चैकियों के प्रभारी द्वारा अलग अलग बैठक आयोजित कर चर्चा परिचर्चा की गई।और मिल जुल कर कार्य करने के साथ समस्याओं व तस्करी से निपटने की रणिनीति बनी। इस दौरान एसएसबी महदेवा बीओपी निरीक्षक राजनंदन व नेपाली सशस्त्र प्रहरी बल मुशरवा के प्रभारी निरीक्षक राजेश पहुईआल के साथ एसएसबी कैम्प मुशरवा और नेपाल बलरामपुर प्रहरी पुलिस के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक के बी. खड़के के साथ बीओपी महदेवा कैम्प में मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से सीमा की सुरक्षा के बदलते परिदृश्य, आगामी लोकसभा चुनाव और मोटर बाईक चोरी कर नेपाल में सीमा के रास्ते पार होने की कोशिश के रोकथाम के लिए गम्भीर चर्चाएं हुई। ...
जाली नोट व नोट प्रिंटिंग पेपर के साथ छौड़ादानो पुलिस ने दो युवकों को दबोचा!

जाली नोट व नोट प्रिंटिंग पेपर के साथ छौड़ादानो पुलिस ने दो युवकों को दबोचा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( Vor desk )। पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो पुलिस ने थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में छापेमारी कर सत्तर हजार रूपये के जाली नोट बरामद किया है । वहीं मौके से गृहस्वामी को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रोहित ने दी। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जुआफर पंचायत के जयनगर गांव में जाली नोट का कारोबार हो रहा है। इसको लेकर बुधवार की रात छापेमारी की गई। इस दौरान ए-4 साइज के 226 पीस नोट छपी पेपर बरामद किया गया। जिसपर पुराने एक-एक सौ के तीन-तीन नोट छपा था। जिसकी कटिंग भी नहीं हो सकी थी। वहीं मौके से गृहस्वामी महेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसकी निशानदेही पर जयनगर गांव से ही शशिकांत कुमार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस नोट छापने की उपकरण बरामद नहीं कर सकी है। थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि महेश और शशिकांत दोनों एक साथ निजी स्कूल चलाते है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछत...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!