
रक्सौल।(Vor desk)। प्रसिद्ध कथावाचक एवं वृन्दावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज आज रक्सौल आयेंगे। रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित वाई एस रिसॉर्ट में आज गुरुवार यानी 22मई को शाम पांच बजे से एक दिवसीय भक्ति सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम निर्धारित है।यह प्रवचन कार्यक्रम भारत विकास परिषद की रक्सौल शाखा के संस्कार प्रकल्प के तहत यहां आयोजित की गई है।इसकी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष महेश अग्रवाल एवं सचिव डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रवचन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि प्रकांड वैदिक विद्वान अनिरुद्धाचार्य जी की कथाएं सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि गूढ़ अध्यात्म, भक्ति और नीति ज्ञान से भरपूर होती हैं। उनकी शैली सरल, प्रभावशाली और युवाओं के बीच भी लोकप्रिय है।