
रक्सौल।(vor desk )।आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के बाद पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है। इसी दौरान स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया।हर घर तिरंगा लहराता दिखा।रक्सौल बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा रही।
रक्सौल में ध्वजारोहण की शुरुआत एसडीएम आवास से शुरू हुआ जहां एसडीएम सुश्री आरती ने 8 : 00 बजे ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, फिर एसडीएम कार्यालय परिसर में 8: 20 बजे ध्वजारोहण की। उसके बाद डीएसपी कार्यालय में आईपीएस चंद्र प्रकाश( एएसपी )ने 8:30 बजे ध्वजारोहण किया और सलामी दी। इस दौरान डीसीएलआर रामदुलार राम, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, ईओ मनीष कुमार व प्रखण्ड प्रमुख श्याम पटेल आदि मौजूद रहे। क्रमशः प्रखंड कार्यालय में प्रमुख श्याम पटेल ने 8 : 40 ध्वजारोहण किया।वहीं,सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ रीमा कुमारी, व बीआरसी में बीईओ रंजना कुमारी ने ध्वजारोहण किया। 9 बजे कस्टम हाउस में डिप्टी कमिश्नर पिंकी कुमारी ने ध्वजारोहण किया। जिसमें नेपाल के भी अधिकारी शामिल रहे। तत्पश्चात 9 : 25 बजे थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नीरज पासवान ने ध्वजारोहण किया।



वहीं 9 : 35 में नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया। 9 : 45 बजे अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने ध्वजारोहण किया, जहां डॉ. मुराद आलम, डॉ. प्रकाश मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार व यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार मौजूद रहे। वही आईसीपी में आईसीपी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने ध्वजारोहण किया।एसएसबी मुख्यालय पनटोका में कमांडेंट विकास कुमार,रक्सौल स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, हरैया ओपी में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने ध्वजारोहण किया।मुख्य पथ स्थित सत्यनारायण कॉम्प्लेक्स स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रो डॉ स्वयंभु शलभ ने ध्वजारोहण किया।जबकि, त्रिलोकीनाथ मंदिर के प्रांगण सह बीजेपी कार्यालय में भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ने ध्वजारोहण किया। जहां बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी राज कुमार सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुमार ,भाजपा नेता कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।






अपने आवास पर राजद नेता व पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने, कर्पूरी आश्रम में राजद नेता प्रमोद राय,कोइरिया टोला स्थित आप कार्यालय पर आप नेता दीपक खेतान,पुरानी पोखरा पर सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार उर्फ बाबा ,पोस्ट ऑफिस रोड स्थित पालिका बाजार में शिवपूजन प्रसाद,नागारोड वार्ड 23 में जद यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अशोक साह ने ध्वजारोहण किया।(रिपोर्ट:राजेश केशरीवाल/राकेश कुमार)