परिचालन के पूर्व रेल ट्रैक का किया जा रहा है परीक्षण ,रेल बोर्ड के विशेष अनुमति व निर्देश के साथ शुरू हो जाएगी ट्रेन सेवा
डीआरएम महेश्वरी ने किया रक्सौल स्टेशन के लोको शेड में बन रहे आइसोलेशन कोच का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
डीआरएम ने बांटे सफाइ कर्मियों के बीच साड़ी,सोशल डिस्टेंस अनुपालन का दिया निर्देश,कहा-रेलवे भी कर रही लोगो की मदद
रक्सौल।( vor desk )।समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनो का निरीक्षण करते हुए डीआरएम अशोक माहेश्वरी शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल जंक्शन पहुंचे। जहां उन्होने स्थानीय अधिकारियों के साथ वार्ता की और लॉकडाउन में काम करते समय आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली।उन्होंने स्टेशन व रेलवे के वायर फिनिशिंग को ले कर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने इस दौरान कहा कि कोरोना के कारण मची महामारी को सभी के सहयोग से ही हराया जा सकता है। रेल कर्मी अपनी ड्यूटी तन्मयता के साथ करते हुए इसको अंजाम दे रहे है, जिससे उनको काफी खुशी है। रेल स्टाफ कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं।और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।स्टेशन को लॉक डाउन किया गया है।लेकिन,माल ट्रेन चल रही है।उन्होंने कहा कि वे पूरे सेक्शन का निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण के साथ-साथ सामाजिक दायित्व को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी व खाद्यान का भी वितरण रेलवे के द्वारा किया जा रहा है। जिससे की स्टेशन पर काम करने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी हो। डीआरएम श्री माहेश्वरी ने बताया कि मंडल के सभी स्टेशन पर प्रतिदिन असहाय लोगों को भोजन कराया जा रहा है। आरपीएफ का इसमें काफी सहयोग है। उन्होने कहा कि 15 अप्रैल से रेल परिचालन शुरू होने से पूर्व ट्रैक की सुरक्षा जांच आवश्यक है। काफी दिनो से सवारी गाड़ी नहीं चल रही है। इसलिए ट्रेन चलने से पूर्व एक रणनीती बन रही है, जिसपर रेलवे बोर्ड काम कर रहा है। कौन सी ट्रेन को कब चलाना है, इन सब पर निर्णय लिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि समस्तीपुर मंडल में 55 आइसोलेशन कोच बनना है। जिसमे 20 पूरे हो चुके हैं।रक्सौल कोचिंग डीपो में भी तेजी के साथ आइसोलेशन कोच बनाने का काम चल रहा है। यहां 9 कोच बनाने के निर्देश दिए गए हैं।जरूरत पड़ी तो कोच की संख्या में इजाफा किया जाएगा।इसके लिए रेलवे सक्षम हैं।निरीक्षण के बाद डीआरएम ने सफाईकर्मियों के बीच करीब सौ साड़ी का वितरण किया ।
मौके पर स्टेशन मास्टर अनिल कुमार, डीसीआइ वरूण कुमार सिंह, आइओडब्लू तापस राय, आरपीएफ निरीक्षक राज कुमार, अभियंता राजेश कुमार राज, सतीश कुमार, यातायात निरीक्षक किशोर कुमार गुप्ता, टीसी राजेश कुमार शर्मा, माल अधीक्षक प्रबोध कुमार व अन्य मौजूद थे।