Tuesday, April 8

रक्सौल की बेटी रिया राज ने बीपीएससी परीक्षा में 103वा रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रौशन,बनी प्रखंड कृषि पदाधिकारी!

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल के ब्लॉक रोड निवासी व्यवसायी महेश प्रसाद गुप्ता और सबिता देवी
की पुत्री रिया राज ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से रिया के परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।आसपास के लोग लगातार बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

पहले ही प्रयास में मिली सफलता
रिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के साथ कृषि के प्रति लगाव को बचपन से ही जीवित रखा।रिया मूल रूप से रक्सौल के जोकियारी गांव की निवासी है,जो अपने दादा स्व पारस प्रसाद से काफी प्रेरित हुई,जो कृषि से जुड़े थे और कृषि के आधुनिकीकरण के पक्ष में रहते थे।रिया ने रक्सौल में प्रारंभिक शिक्षा के बाद बिहार के दाना पुर स्थित विधा निकेतन से 2013में 92प्रतिशत अंक के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।उसके बाद रांची के कैराली स्कूल से 87प्रतिशत अंक के साथ 12 वी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई।फिर अपनी मंजिल को पाने के लिए बिहार कॉमबाइंड इंट्रांस एक्जामिनेशन पास कर भागलपुर स्थित बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और 2020में 87प्रतिशत अंको के साथ बीएससी एग्रीकल्चर किया। रिया ने पढ़ाई जारी रखी और मेघालय स्थित सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से 2022 में 88प्रतिशत अंकों के साथ एम एस सी एग्रीकल्चर किया।उपरांत,भागलपुर बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पी एच डी कर रही है।

पहले प्रयास में मिली सफलता,बनी प्रखंड कृषि पदाधिकारी

प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) की परीक्षा में रिया ने अपने पहले ही प्रयास में ही103वे रैंक के साथ सफलता हासिल की।तीन भाई भाई बहन में सबसे बड़ी रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता,पिता और गुरुजनों को दिया है।उसने कहा की मेरा ध्येय किसानों की आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाना और बिहार के समग्र कृषि परिदृश्य में सुधार करना और कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक और नवाचार लाना है।

रक्सौल में गर्व का माहौल,परिजनो में हर्ष

रिया की इस सफलता से रक्सौल में गर्व का माहौल है।पिता महेश प्रसाद गुप्ता और माता सबिता देवी ने कहा कि रिया बचपन से ही मेघावी रही और पढ़ाई में काफी मेहनत करती थी।वो आगे भी ऊंचाईया हासिल करेगी और राज्य का नाम रौशन करेगी।वहीं,भाई डॉक्टर आदित्य गुप्ता(एम बी बी एस) और प्राची गुप्ता (एम बी ए)ने बहन की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा की रिया दीदी कृषि क्षेत्र में एक दिन उदाहरण प्रस्तुत करेगी और काफी आगे जायेगी।इधर,इस सफलता के बाद रिश्तेदार ,शुभ चिंतक सहित क्षेत्र के लोग बधाई देने घर पहुंच रहे हैं।इस बीच क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा,पूर्व एम एल सी बबलू गुप्ता,संभावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता,श्री रौनियार वैश्य बंधु समिति के अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद गुप्ता,पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार उर्फ पप्पू जी,शिक्षक राजेश गुप्ता,अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति प्रभारी भैरव प्रसाद गुप्ता,भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति राज गुप्ता,पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष मनीष दुबे,भाजपा नगर अध्यक्ष मंटू गुप्ता आदि ने बधाई देते हुए कहा कि रिया ने एक लड़की होने के बाद भी कृषि क्षेत्र में सेवा देने की तत्परता दिखाते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में चयनित हो कर मिशाल कायम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!