
रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चंपारण पुलिस नशा मुक्ति के साथ ही नशा के कारोबार पर लगाम में लगातार जुटी हुई है।इस बीच गुरुवार को पुलिस ने रक्सौल के इस्लामपुर से 10ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए लोगों की पहचान हिसामुद्दीन कुरैशी उर्फ जानू, ऊमरेश कुरैशी,और सज्जात कुरैशी के रूप में हुई।तीनो वार्ड 8 अंतर्गत इस्लामपुर के निवासी है।इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने जानू के घर पर छापेमारी कर स्मैक की बरामदगी की।उन्होंने बताया कि मामले में अग्रतर करवाई करते हुए तीनो को न्यायिक हिरासत भेजने की करवाई की जा रही है।
बता दे कि स्मैक और नशीली दवाओं का कारोबार इस क्षेत्र में जोर शोर से चल रहा है,जिसको ले कर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और नागरिकों ने मोर्चा खोलते हुए घर घर कारोबार की जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात को दी थी और करवाई की मांग की थी।इसके बाद लगातार अभियान जारी है।बताते हैं कि कसाई से नशा कारोबारी बने जानूं मियां के घर से कारोबार की सूचना मिली,तो,पुलिस सक्रिय हो गई।पुड़िया में बंद स्मैक बरामद की गई।इससे नशा कारीबारियों में खलबली मच गई है।