Wednesday, April 9

सेवानिवृत 13 प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को दी हुई विदाई,भावविह्वल हो उठा माहौल!

रक्सौल।(vor desk)।बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले नगर के आर्य कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को प्रधानाध्यापक छोटेलाल राय के अध्यक्षता में शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सेवानिवृत 13 प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को अंगवस्त्र, शॉल ओढ़ा पुष्पगुच्छ डायरी देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षकों के अपने कर्तव्य परायणता व समयबद्धता को लेकर चर्चाओं के बीच द्रोणाचार्य व राजा ध्रुपद के प्रसंगों की चर्चा करते हुए संघ के अध्यक्ष छोटेलाल राय ने कहा कि शिक्षकों का परिचय उनके शिष्यों की काबिलियत से होती है,शिक्षकों को अपने ज्ञान का परिचय देने का कोई अहमियत नहीं है।

वही,बारी बारी से सेवा निवृत शिक्षक जाहिद हुसैन,हरेंद्र बैठा,विजय कुमार,सुभाष सोनकर,अवधेश चौरसिया,नगीना यादव,अवधेश कुमार,प्रणय राज,शारदा कुमारी,गीतारानी,निर्मला देवी,अब्दुल कादिर व नन्दलाल साथी को अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ देकर शिक्षकों ने सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए एचएम राजेश कुमार ने सेवानिर्वित शिक्षकों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवामुक्त नही होते, वे सदैव अपने ज्ञान पुंज से समाज का मार्गदर्शन करते है,जबकि एचएम बैकुंठबिहारी सिंह ने शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि सेवानिवृति एक प्रक्रिया है जिससे सभी सरकारीकर्मियों को गुजरना पड़ता है।इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में दशकों लगते है लेकिन शिक्षक की रिक्तता को पूरा करना कठिन है।उम्मीद है हमारे सेवानिवृत साथी शेष जीवन काफी सुखमय व खुशहाल तरीके से व्यतीत करेंगे,ऐसी सबकी कामना है।

मौके पर आगत अतिथियों सहित बीपीएम आदित्य स्वरूप का स्वागत संघ के सचिव एचएम संजय कुमार ने किया।वही,मौके पर शिक्षक मुनेश राम,कुंदन कुमार,अरविंद सिंह,शैलेंद्र कुमार,कमलेश कुमार,बलराम प्रसाद सिंह,अजीत कुमार, वेद प्रकाश,सुधीर कुमार,संतोष कुमार,हरेंद्र कुमार,रानी कुमारी,मनोज कुमार,श्रीलाल प्रसाद,शुभेंदु कुमार,राकेश कुमार आर्य,कृष्ण मोहन श्रीवास्तव,अजीत कुमार श्रीवास्तव,जाने आलम अंसारी,अशोक शर्मा,राजकुमार गुप्ता,दीपक कुमार झा,समाजसेवी मनीष दुबे सहित अन्य शिक्षक भी शामिल हुए।आर्य कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत करते हुए चंदन वंदन कर अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!