आदापुर।(vor desk )।शराबबंदी और पूर्ण नशामुक्ति को सफल बनाने के लिए पूर्वी चंपारण के जिला पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशिष के आह्वान पर जन जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय आदापुर थाना परिसर में पौधरोपण कर सद्भावना का संदेश दिया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि रक्सौल एएसपी चंद्र प्रकाश ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों को अनिवार्य रूप से पौधरोपण करने व सद्भावना कायम रखने की अपील की।
इस अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में 1500 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमे साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए सदभावना वृक्ष, जन शिकायत के त्वरित समाधान के लिए समाधान वृक्ष व शराबबंदी और पूर्ण नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए नशा-मुक्ति वृक्ष लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए प्रत्येक लोगों को 3 वृक्ष लगाने की अपील की गई। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश व स्टार यूनिवर्सल फाउंडेशन पटना के सहयोग से जारी इस अभियान के तहत हर जगह पौधरोपण का कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है। मौके पर स्टार यूनिवर्सल फाउंडेशन के ट्रस्टी जय पांडेय, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, एएसआई अभय कुमार सिंह, संदीप कुमार लकड़ा, सफ़ी अहमद खां, नागेश पांडये, स्थानीय मुखिया अकबर देवान, चंद्रमोहन यादव, मनोज यादव, सफ़ी अहमद मियां, सुनील कुमार, राजू कुमार, कन्हैयाल प्रसाद, व रुस्तम अली मौजूद थे।