Monday, May 20

इंस्पेक्टर अभय ने पुलिस -पब्लिक मीटिंग में कहा-‘कोई शिकायत या सूचना हो सीधे कॉल करें

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली बनेगी।समाज के सहयोग से अपराध तस्करी समेत मानव व्यापार,बाल विवाह ,शराब तस्करी आदि पर रोक की पहल होगी।इसको ले कर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अभय कुमार ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,प्रबुद्धजनों व समाजसेवियों की एक बैठक की। रक्सौल थाना में आयोजित बैठक में शहर के जन समस्याओं व विधि व्यवस्था की बेहतरी के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में ट्राफिक पुलिस की तैनाती,शहर में जाम से निदान व अवैध पार्किंग पर रोक,मुख्यपथ पर अतिक्रमण समेत बाजार में विभिन्न सड़को व क्षेत्रो में पुलिस बल की तैनाती का मसला उठा।इस बाबत इंस्पेक्टर अभय कुमार ने आश्वस्त किया कि इस दिशा में सकरात्मक पहल होगी।उन्होंने कहा कि किसी को कोई शिकायत है।या सूचना देनी हो तो सीधे मुझे कॉल करें।श्री कुमार ने इस दौरान एक दूसरे से परिचित हुए।अपील किया कि रक्सौल वासी पुलिस को सहयोग करें।रक्सौल पुलिस अमन चैन के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है।मौके पर रक्सौल नगर परिषद के उपसभापति काशीनाथ प्रसाद,पूर्व उप प्रमुख नायब आलम, मो.एहतेशाम, विजय यादव, रामविनय सिंह, नगर पार्षद प्रेमचंद कुशवाहा,सुभाष सिंह, रवि गुप्ता, मोहम्मद अब्बास,समेत ओमप्रकाश पांडे, संजय कुमार, बप्पी साह ,विजय यादव, सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!