भारत -नेपाल सीमा पर पाकिस्तानी गतिविधियों से निपटने के लिए हाई लेवल मीटिंग,अलर्ट जारी!
रक्सौल आईसीपी में जुटे भारतीय दूतावास,पुलिस -प्रशासन,कस्टम,इमिग्रेशन व खुफिया अधिकारी
नेपाल के अधिकारी भी हुए शामिल,मिल जुल कर बॉर्डर पर चौकसी व आपसी समन्वय पर बल
रक्सौल।(vor desk )।पुलवामा आतंकी हमला का बदला लेने के बाद भारतीय वायु सेना के शौर्य की चर्चा के साथ जश्न का माहौल है।वहीं,इंडो नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता व कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।इसी बीच पाकिस्तान के हरकतों की खुफिया रिपोर्ट को देखते हुए एक हाई लेबल मीटिंग हुई।जिसमे बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी करते हुए पाक के करतूतों व उसके एजेंटो से सतर्क रहने को कहा गया।वहीं,भारत के मसलों को बेवजह तूल दे कर नेपाल में अफवाह के जरिए विवाद पैदा करने और भारत विरोधी तत्वों के रोटी सेंकने की योजना पर सतर्क करते हुए गहन चर्चा हुई।साथ ही बॉर्डर पर आवाजाही पर कड़ी निगरानी,संदिग्धों व आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखने के साथ उनकी गहन जांच पड़ताल के निर्...