पाटलिपुत्र के लिए चलेगी डीएमयू,’रक्सौल -पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस’ होगी बन्द!
चम्पारण एक्सप्रेस बन्द होने से परेशान रक्सौल की जनता को फिर रेलवे का झटका,व्यापारी परेशान!
रक्सौल।(vor desk )।पूर्व मध्य रेलवे में सर्वाधिक राजस्व देने वाले सीमावर्ती रक्सौल स्टेशन के यात्रियों को रेलवे ने एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है।इस बार रक्सौल- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया है।रेलवे ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है।इस सूचना से हड़कम्प मचा हुआ है।लोगो को मलाल है कि कोई डेढ़ दशक पहले केंद्रीय मंत्री नीतीश कुमार ने चम्पारण एक्सप्रेस की जगह इंटरसिटी ट्रेन का उद्घाटन किया था।पटना के लिए अच्छी सुविधा तो मिली।पर मोतिहारी आने जाने में होने वाला कष्ट रोज रोज यात्रियों को सालता है।यह ट्रेन सुबह करीब 7 बजे खुल कर 9 बजे मोतिहारी पहुचती थी।फिर शाम में 5 बजे खुल कर शाम में 7 बजे रक्सौल पहुचती थी।
*चलेगी डीएमयू:24 फरवरी से सुगौली से रक्सौल व सीतामढ़ी होते डीएमयू ट्रेन का शुभा...