Saturday, November 23

Tag: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे एनएच 28 ए व बाईपास फोर लेन का शिलान्यास:डॉ0 संजय

ऑनर किलिंग:प्रेमी संग देख गुस्से में पिता ने ही बेटी की कर दी थी हत्या,पुलिस ने किया उद्भेदन,अब मिलेगी सजा!

ऑनर किलिंग:प्रेमी संग देख गुस्से में पिता ने ही बेटी की कर दी थी हत्या,पुलिस ने किया उद्भेदन,अब मिलेगी सजा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। पूर्वी चंपारण के दरपा के इंटर पास छात्रा अमीषा हत्या की गई थी।शव को घर के पिछवाड़े में छिपा दिया गया था।अब इस बहुचर्चित कांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है।मामला ऑनर किलिंग का निकला है।इस मामले में पुलिस ने मृतका के हत्यारे पिता किशोरी प्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है।हत्या पिता ने ही की थी।उसने अपराध को स्वीकार कर लिया है।इसकी पुष्टि डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने रविवार को की है। इस बीच, ऑनर किलिंग का मामला सामने आने के बाद सब लोग अचंभित रह गए। यह हत्या की घटना 18मई की रात्रि को हुई थी।जबकि, 19 मई की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया था। बता दे कि दरपा थाना क्षेत्र के बख्तौरा गांव में किशोरी प्रसाद की 18 वर्षीया पुत्री अमीषा की हत्या पेट में चाकू गोद कर किया गया था और शव को घर के पिछवाड़े में ही चाचा मुन्ना कुशवाहा के शौचालय के समीप फेंक दिया गया ...
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बनाया उल्लू,निकम्मे जन प्रतिनिधि का हो बहिष्कार: रामबाबु यादव

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बनाया उल्लू,निकम्मे जन प्रतिनिधि का हो बहिष्कार: रामबाबु यादव

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।कांग्रेस नेता व रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच 28 ए सड़क का शिलान्यास कर जनता को उल्लू बनाया है।फोर लेन बनाने की जगह चुनाव जिताने पर मांग पूरी करने का मुलम्मा एक छलावा है।इसी करतूतों से यह सरकार दुबारा सत्ता में नही आएगी।काठ की हाडी बार बार चूल्हे पर नही चढ़ती।जनता इनकी हकीकत को जान चुकी है। उन्होंने एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि भाजपा हार के डर से घबरा गई है।लगातार शलान्यास में जुटी है।अब पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव को छौड़ादानो नहर सड़क के शलान्यास को बुलाया जा रहा है।जनता के आक्रोश के कारण शिलान्यास रक्सौल में किया जाए।या और कहीं यह तय ही नही हो पा रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में अब दो महीना बचा है।इसलिए धडाधड शिलान्यास हो रहा है।जनता को मुर्ख बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगले एक महीना में आचार...
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे एनएच 28 ए व बाईपास फोर लेन का शिलान्यास:डॉ0 संजय

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे एनएच 28 ए व बाईपास फोर लेन का शिलान्यास:डॉ0 संजय

रक्सौल आसपास
रक्सौल- बीरगंज-हेतौड़ा इलेक्ट्रिकल रेल व हल्दिया-नेपाल जलमार्ग का संचालन प्राथमिकता रक्सौल।(vor desk)।केंद्रीय परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी 11 फरवरी को रक्सौल पहुचेंगे।जहां वे एनएच 28 ए सड़क समेत आरओबी समेत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।वे उक्त शिलान्यास पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्य तिथि पर मनाये जा रहे समर्पण दिवस पर करेंगे। वे इस क्रम में चार आरओबी एवं रक्सौल के लक्ष्मीपुर से आईसीपी को जोड़ने वाली बाईपास फोरलेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे।यह पथ 44 फीट चौड़ी थी पर अब यह 66 फीट होगी। उक्त बातें पश्चिमी चंपारण के सांसद सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शहर के सोना सिनेमा हॉल परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।। उन्होंने कहा कि आगामी 22 फरवरी को छौड़ादानो से रक्सौल नहर कैनाल रोड का शिलान्यास बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव करेंगे।यह सड़क 93 करोड़ ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!