जीएसटी इंटीलिजेंस महा निर्देशालय की टीम की रक्सौल में छापेमारी के बाद उठ रहे कई सवाल,कहीं मैनेज की कवायद तो नही..!
रक्सौल।(vor desk)। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिर्देशालय की टीम रक्सौल में दो दिनो से है।लेकिन,अंतिम तौर पर क्या कारवाई हुई ,इसका खुलासा नहीं हो सका है।इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और अटकलों का दौर जारी है।लोग सवाल उठा रहे हैं कि कहीं अंदर खाने में मामला मैनेज तो नही हो गया?लोग जानना चाहते हैं कि वाकई क्या मामला है!
दरअसल इस टीम की कार्य प्रणाली खुद ही संदेह पैदा करती रही।मीडिया से दूरी बना कर रखने के साथ ही जिस तरह से अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई,वह भी संदेह को बढ़ाता है।
एक ओर पटना से विभाग स्तर पर जारी सूचना में75लाख से ज्यादा की जीएसटी चोरी की खबर सुर्खियों में है।तो दूसरी ओर रविवार के सुबह से शुरू हो कर छापेमारी की करवाई दिन भर जिस कदर आगे बढ़ी,उससे बड़ा मामला होने की चर्चा रही।लेकिन, नतीजा बताने के नाम पर अंतत:खानापूर्ति दिखी।सवाल इसलिए उठा कि यदि केवल जी एस टी चोरी का...