
नेपाल-भारत आपसी सहयोग से ही जीत सकते हैं कोरोना से जंग:प्रदीप यादव
नेपाली नागरिकों से हाल चाल लेते नेपाली सांसद प्रदीप यादव
रक्सौल।( vor desk )।कोविड 19 संक्रमण की रोक थाम को ले कर लॉक डाउन व बिहार- नेपाल सीमा के सील होने के बीच नेपाल के पर्सा जिला के क्षेत्र 1 के सांसद व समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप यादव ने रक्सौल में सरकार द्वारा बनाये गए कोरोना आपदा राहत केंद्र में रह रहे नेपाली नागरिकों से मुलाकात की और उनका हाल चाल लिया।
लॉक डाउन व सीमा सील होने की वजह से बिहार के बोधगया में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोक दिए जाने से नेपाल नही जा सके थे।और पिछले एक सप्ताह से स्वजनों के साथ कुल 13 लोग इस राहत केंद्र पर रह रहे हैं। सभी नेपाल के रुकुम जिला के रहने वाले हैं।वहीँ, एक युवक बारा जिला का है।जवकि, पटना में होटल में काम करने वाले नेपाल के पर्वत के दो युवक आज ही पहुँचे हैं।उन्होंने बताया कि पैदल ही आ रहे थे,लेकिन,एक ...