नेपाल से भारतीय मजदूरों के जत्थे में रोहिंग्या के घुसपैठ की आशंका,फर्जी आधार कार्ड का हो रहा उपयोग!
रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल की खुली सीमा इन दिनों सील है।रक्सौल आइसीपी से ही भारतीय नागरिकों अथवा आवश्यक वस्तुओं के आने जाने की सुविधा दी गई है।बावजुद चोरी छिपे बॉर्डर पार करने वालो की कमी नही।अब आशंका जताई गई है कि नेपाल में रह रहे रोहिंग्या सीमा पार कर भारत मे घुसपैठ कर रहे हैं।
नेपाल से रक्सौल स्टेशन पहुंच रहे मजदूर के भेष में रोहिंग्या घुसपैठ का खतरा
रिपोर्ट है कि वे बड़ी संख्या में नेपाल से चोरी छिपे रक्सौल पहुंच रहे हैं।यही नही वे सत्याग्रह ट्रेन से दिल्ली व यूपी को रवाना हो रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि वे इसके लिए फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर रहे हैं।जब जांच की जाती है तो ये आधार कार्ड दिखा देते हैं।वह भी केवल छाया प्रति।और बच निकलते हैं।
इनकी भेष भूषा और भाषा शैली में थोड़ा बहुत ही फर्क है।वे हिंदी में बात भी कर रहे हैं।इसलिए प्रथम दृष्टया शक होना मुश्कि...