Sunday, November 24

नेपाल

टीसीसी ने टायर व ठेला से माल ढुलाई में अवरोध पर बीरगंज कस्टम व उद्योग वाणिज्य संघ का किया ध्यानाकर्षण

टीसीसी ने टायर व ठेला से माल ढुलाई में अवरोध पर बीरगंज कस्टम व उद्योग वाणिज्य संघ का किया ध्यानाकर्षण

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
नेपाल के लिए माल ढुलाई में टायर व ठेला पर प्रतिबंध से नाराजगी, आंदोलन की तैयारी रक्सौल।(vor desk)।कोरोना काल मे नेपाल का रवैया बदला हुआ है।उन्हें टायर गाड़ी में भी कोरोना दिख रहा है,सो उन्होंने इस पर रोक लगा रखा है।अब ठेला में भी उन्हें कोरोना दिख रहा है।लिहाजा,टायर गाड़ी व ठेला चला कर जीवन जीने वाले लोग परेशान है और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।इसकी तैयारी भी शुरू है।इधर,इनके दुख दर्द और समान ढुलाई की समस्या को देखते हुए रक्सौल टेक्सटाइल चैम्बर ऑफ कॉमर्स भी इनके समर्थन में उतर आया है।टीसीसी के अध्यक्ष अरुण कुमार व सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से नेपाल के बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष को एक पत्र लिख कर नेपाली कस्टम (भंसार), बीरगंज के चीफ द्वारा टायर गाड़ी व ठेला पर प्रतिबंध लगाने के संबंध होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए सहयोग मांगा है।साथ ही पहल की मांग की...
नेपाल के विवादित नक्शे को राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी की मंजूरी,भारत की आपत्ति को किया नजरंदाज!

नेपाल के विवादित नक्शे को राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी की मंजूरी,भारत की आपत्ति को किया नजरंदाज!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ऐतिहासिक रोटी-बेटी के संबंधों का हवाला देने के बावजूद चीन की गोद में खेल रहे नेपाल के विवादित नक्शे को गुरुवार को ही राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मंजूरी प्रदान कर दी. इसके पहले गुरुवार को ही नेपाल के उच्च सदन ने संविधान संशोधन विधेयक को बहुमत से पारित कर दिया था. अब नए कानून के तहत नेपाल उत्तराखंड के भारतीय इलाकों में अपना वैधानिक दावा कर रहा है. हालांकि भारत पहले ही कह चुका है कि नेपाल-भारत को सभी तरह के विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत के मंच पर आना ही होगा. भारत शुरुआत से ही नेपाल के इस एकतरफा कार्रवाई को बिना किसी ऐतिहासिक सााक्ष्य के एकतरफा कार्रवाई बताया आया है. नक्शे को आज ही उच्च सदन ने दी थी मंजूरीनेपाल की संसद के उच्‍च सदन नेशनल असेंबली ने देश के विवादित राजनीतिक नक्शे को मंजूरी देने के दौरान सत्‍ताधारी नेपाल कम्‍युन...
नेपाल की संसद के उच्च सदन नेशनल असेंबली में भी विवादित नक्शा पास, विरोध में एक भी नहीं डला वोट

नेपाल की संसद के उच्च सदन नेशनल असेंबली में भी विवादित नक्शा पास, विरोध में एक भी नहीं डला वोट

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
काठमांडू।( vor desk )।भारत की आपत्ति को दरकिनार करते हुए नेपाल की संसद के उच्च सदन नेशनल असेंबली ने देश के विवादित राजनीतिक नक्शे को लेकर गुरुवार को पेश किए गए संविधान संशोधन विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी। इस दौरान नेशनल असेंबली में सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के संसदीय दल के नेता दीनानाथ शर्मा ने कहा कि भारत ने लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा पर अवैध रूप से कब्जा किया है और उसे नेपाली जमीन को लौटा देना चाहिए। नेपाल के नए नक्शे के समर्थन में नेशनल असेंबली में 57 वोट पड़े और विरोध में किसी ने वोट नहीं डाला। इस तरह से यह विधेयक सर्वसम्मति से नेशनल असेंबली से पारित हो गया। नेशनल असेंबली में वोटिंग के दौरान संसद में विपक्षी नेपाली कांग्रेस और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल ने संविधान की तीसरी अनुसूची में संशोधन से संबंधित सरकार के विधेयक का समर्थन किया। 395 व...
नेपाल में अनलॉक 1 शुरू,25 लोगों से अधिक लोगों को एक साथ जुटने पर रोक!

नेपाल में अनलॉक 1 शुरू,25 लोगों से अधिक लोगों को एक साथ जुटने पर रोक!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में  अनलॉक वन की घोषणा कर दी गई है। हालांकि,इंडो नेपाल बॉर्डर को खोलने के बारे में सरकार ने फिलहाल कोई संकेत नही दिए हैं। सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी सहमति बनी है। नियमों को कड़ाई से पालन करते हुए सभी कार्य किए जाएंगे। नेपाल में 14 जून तक लॉकडाउन समाप्ति के बाद अब अनलॉक वन लागू किया गया है। जिसमें शुरुआती सप्ताह के तीन दिन तक बाजार व आवागमन खुलेंगे। बताया गया है कि किसी बैठक, धार्मिक व सामूहिक प्रायोजन में केवल 25 लोगों से अधिक की जुटने की अनुमति नहीं है। हालांकि स्कूल, मॉल व सिनेमा घरों को खुलने की इजाजत अभी नहीं दी गई है। नेपाल के उपप्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए बाजारों को सतर्कता के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं।बताया गया है कि 27 जून तक इंडो नेपाल समेत चीन बॉर्डर सील करने की ...
नेपाल से फिलहाल कोई बातचीत नहीं करेगा भारत, जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाने को तयार!

नेपाल से फिलहाल कोई बातचीत नहीं करेगा भारत, जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठाने को तयार!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
काठमांडू। (vor desk )।नेपाल के तरफ भारतीय क्षेत्रों पर दावा करते हुए एकतरफा नक्शा प्रकाशित करने और उसे संसद के जरिए संविधान का अंग बनाने के बाद भारत ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई कोई भी बात करने से इंकार कर दिया है। तीन दिन पहले प्रधानमंत्री निवास में हुई CCS की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नेपाल के तरफ से मामले को समझे बिना जिस‌ तरह की हरकत की गई है ऐसे में द्विपक्षीय बातचीत का कोई मतलब नहीं है। CCS की बैठक में इस समय नेपाल के कदम पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देने, द्विपक्षीय बातचीत का दिन तय नहीं करने‌ का फैसला लिए जाने की जानकारी मिली है। भारत सरकार के पास इस बात की सूचना मिली है कि नेपाल इस मुद्दे को अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर उठा सकता है। लेकिन इस मुद्दे पर भी भारत‌ के तरफ से यह तय किया गया है कि चाहे नेपाल भारत पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत कुछ भी करे भा...
भारत सरकार द्वारा पशुपतिनाथ मन्दिर परिसर में साफ सफाई की बेहतर सुविधा निर्माण के लिए 3.723 करोड का आर्थिक सहयोग

भारत सरकार द्वारा पशुपतिनाथ मन्दिर परिसर में साफ सफाई की बेहतर सुविधा निर्माण के लिए 3.723 करोड का आर्थिक सहयोग

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
काठमांडू।(vor desk )।भारत सरकार ने पशुपतिनाथ मन्दिर परिसर के विकास के लिए 3.723 करोड़ का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।काठमांडू स्थित भारतीय दुतावास के जरिये यह सहयोग नेपाल को दिया गया है। बता दे सन् 1979 में युनेस्को ने इस मंदिर परिसर को विश्व सम्पदा सूची में शामिल किया था।जब विगत वर्ष पीएम नरेंद्र मोदी नेपाल गए,तो,उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।और इस मंदिर के विकास के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।साथ ही भारत नेपाल मैत्री धर्मशाला का उद्घाटन भी किया था। इसी कड़ी में पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र व परिसर में सफाई- सुविधा निर्माण हेतु भारतीय राजदूतावास ने संघीय मामला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्रालय और काठमांडू महानगरपालिका के बीच सोमवार को एक करार किया। जिसके तहत दोनों देशों के अधिकारियो के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। भारत सरकार द्वारा उच्च प्रभाव स...
बॉर्डर पर कोरोना मरीजो के शव की अंत्येष्टि से नाराज लोगों ने किया नेपाल सरकार के विरोध में उग्र प्रदर्शन,नारेबाजी!

बॉर्डर पर कोरोना मरीजो के शव की अंत्येष्टि से नाराज लोगों ने किया नेपाल सरकार के विरोध में उग्र प्रदर्शन,नारेबाजी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।काठमांडू-दिल्ली को जोड़ने वाले मुख्य सड़क व व्यापारिक मार्ग से सम्बद्ध 'रक्सौल -बीरगंज मैत्री पुल' के पास नेपाल सेना व प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजो के शव की अंत्येष्टि किये जाने के विरोध में सीमा क्षेत्र के लोगों ने नेपाल सरकार के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किया।रविवार को सैकड़ो आक्रोशित लोग बॉर्डर पहुंच गए।और नाराजगी प्रकट करते हुए उक्त स्थल से शव को हटाने की मांग की। रक्सौल के वार्ड 7 अंतर्गत अहिरवा टोला,प्रेम नगर आदि इलाको के नागरिकों ने एक सुर में नेपाल सरकार का विरोध किया। जबकि रक्सौल सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारी उन्हें घण्टो समझाते रहे पर वे अपना विरोध छोड़ने को तैयार नही दिखे।।लोगो का कहना है कोरोना ऐसी महामारी है जो किसी को हो सकता है। पर यहाँ कोरोना मरीज की लाश दफनाए जाने से मवेशी उन्हें नोच कर खाएंगे।बगल में सरिसवा नदी है।जो शहर के बीच से ...
नेपाल सेना ने मैत्री पुल के पास जबर्दस्ती दफनाया कोरोना मरीजों का शव,सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति पर दिखाई आंख!

नेपाल सेना ने मैत्री पुल के पास जबर्दस्ती दफनाया कोरोना मरीजों का शव,सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति पर दिखाई आंख!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।नेपाल ने एक ओर संसद में विवादित नक्शा के मंजूरी के लिए संविधान संसोधन विधेयक पास कर लिया,तो ,लगातार ,दूसरे दिन भी भारत को उकसाने की कवायद की। शुक्रवार को सीतामढ़ी से लगे सोनवर्षा बॉर्डर पर नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने भारतीय नागरिकों पर गोली चला दी थी,जिसमे ,एक भारतीय युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को नेपाल सेना व प्रशासन ने रक्सौल बॉर्डर से लगे मैत्री पुल के पास जबरदस्ती कोरोना मरीजो व मेडिकल कचरा को दफना दिया।जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आपत्ति जताई,तो,आंखे दिखाने लगे।हालांकि,फिर से भारतीय अधिकारियों ने संयम बनाये रखा। वर्ष 2015 के मधेशी नाकेबन्दी के बाद से ही नो मेंस लैंण्ड पर कूड़ा कचरा,शव व भ्रूण,मेडिकल वेस्टेज आदि फेंका जाता रहा है।इस पर आपत्ति जताई जाती रही।लेकिन,रवैया यथावत रहा। अब जब बॉर्डर सील है और लॉक डाउन है।बावजूद, नेपाल...
नेपाल के संसद ने पास किया देश का नया नक्‍शा, भारत से सीमा विवाद पर वार्ता की गुंजाइश खत्म!

नेपाल के संसद ने पास किया देश का नया नक्‍शा, भारत से सीमा विवाद पर वार्ता की गुंजाइश खत्म!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
काठमांडू/बीरगंज/रक्सौल।( vor desk )। नेपाल की संसद ने शनिवार (13 जून) को देश के राजनीतिक नक्शे को संशोधित करने से संबंधित महत्वपूर्ण विधेयक को पास कर दिया। इसके साथ ही भारत से चल रहे सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच उसने बातचीत की उम्मीद को लगभग खत्म कर दिया है। अब देखना होगा कि भारत का अगला कदम क्या होता है। गौरतलब है कि नेपाल के इस नए नक्शे में सन 1816 की संधि के तहत भारतीय सीमा से लगे लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा जैसे रणनीतिक क्षेत्र पर दावा किया गया है। नेपाली पीएम केपी ओली इससे पहले नेपाली संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में मंगलवार को देश के नए राजनीतिक नक्शे और नए प्रतीक चिन्ह को अपनाने के लिए संविधान संशोधन करने के प्रस्ताव पर आम सहमति बन गई थी।इसके बाद सांसद शरीता गिरि ने संविधान संसोधन वापस लेने के लिए प्रस्ताव दिया।जिसके बाद वोटिंग की नौबत आई।हालांकि,उन्ह...
नेपाल आर्म्ड पुलिस के हिरासत से मुक्त लग्न राय ने कहा  : ‘ भारत की सीमा में घुसकर मुझे उठाया, मारा-पीटा और गोली भी चलाई’

नेपाल आर्म्ड पुलिस के हिरासत से मुक्त लग्न राय ने कहा : ‘ भारत की सीमा में घुसकर मुझे उठाया, मारा-पीटा और गोली भी चलाई’

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने लग्न किशोर राय को किया मुक्त सीतामढ़ी/रक्सौल।( vor desk )।शुक्रवार 12 जून की सुबह करीब 8.40 बजे सीतामढ़ी के सोनबरसा में नेपाल बॉर्डर इलाके के जानकीनगर गांव के पास नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने अधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें चार लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।इस बीच नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने लगन किशोर राय नाम के एक व्यक्ति को बंधक भी बना लिया था, जिसे अब छोड़ दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस लड़के विकेश की मौत हुई थी, उसके परिजन धरने पर बैठ गए थे और मृत व्यक्ति का दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नेपाल प्रशासन और सीतामढ़ी के स्थानीय प्रशासन की बातचीत हुई और हिरासत में लिए गए लगन किशोर राय को रिहा किया गया।स्थानीय प्रशासन की नेपाल पुलिस से बातचीत के बाद ये हल निकला है। कहा-नही मारिये... तो चला दी गोली ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!