भारतीय महावाणिज्य दुतावास के द्वारा दिव्यांगजनो के कल्याण के मसले पर गोष्ठी
रक्सौल।( vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव के विशेष सप्ताह के अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों के सम्मान, अधिकार व कल्याण के उद्देश्य से वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास द्वारा'दिव्यांगता: कानूनी प्रावधान और सामाजिक मानदंड' विषयकएक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।जिंसमे दिव्यांगजनो की समस्या को समझने ,निराकरण व उचित सहयोग के मसले पर चर्चा परिचर्चा हुई।प्यानल में रोटरी क्लब ऑफ बीरगंज के सदस्य अभिषेक चौधरी, डा आनन्द झा, बालरोग विशेषज्ञ एवंम् रोटरी क्लब ऑफ बीरगंज के सदस्य डा. शास्वत प्रसाद अर्थोपेडिक सर्जन एवंम् वीरगंज रोटरी लिम्ब प्रोजेक्ट के प्रमुख श्रीकृष्ण जी, रक्सौल सुन्दरपुर स्थित लिटिल फ्लावर कुष्ठरोग कल्याणकारी संघ के सचिव कृष्णा यादव, रक्सौलमा डंकन अस्पताल के सामुदायिक पुनर्स्थापना परियोजना इन्चार्ज जॉन थो, वीरगंज मानव सेवा आश्रम की संयोजक सुश्री सानु गुरुङ शामिल हुए।जिन्होंने अपने अप...