पूर्वी चंपारण के डीडीसी अखिलेश कुमार द्वारा मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण,किया वृक्षारोपण!
रक्सौल । (vor desk)।पूर्वी चंपारण के डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह ने अपने रक्सौल दौरे में बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्यान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को आगे बढाते हुए वृक्षारोपण किया।
जानकारी के मुताबिक,प्रखंड के पनटोका पंचायत अंतर्गत एकडेरवा हरैया में जल - जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से लगाये गए पौधरोपण का डीडीसी ने स्थलगत निरीक्षण किया। वहीं हरदिया पंचायत के गम्हरिया मध्य विद्यालय के समीप बन रहे सोफता का भी स्थलगत निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा पी ओ एवं बीडीओ को 2 अक्टूबर से पूर्व अतिक्रमित सरकारी तालाबों व पोखरों को चिन्हित कर उसे अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पंचायतों में सड़कों के किनारे, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित तटबंधों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने का न...