दशहरा में धरती हिलने से सहमे लोग,नेपाल का धादिंग था केंद्र बिंदु,6.1रिएक्टर स्केल का लगा झटका!
रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल समेत बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।रविवार की सुबह 7.24बजे यह झटके तब महसूस हुए जब लोग शारदीय नवरात्र के अठमी को पूजा अर्चना में जुटे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल का धादिंग था। जहां झटका काफी तेज रहा।पहाड़ से लैंड स्लाइडिंग के साथ कई घरों के दीवार ,पेड़ आदि गिर गए।हालाकि,कोई मानवीय क्षति की सूचना अब तक नही है।
नेपाल के भूकंप मापन व अनुसंधान केंद्र की प्रवक्ता मोनिका झा ने बताया कि भूकंप के झटके 6.1रिएक्टर स्केल के थे।केंद्र बिंदु धादिंग था।उसके तीन ऑफ्टर शेक महसूस किए गए।झटके तेज थे,जिससे लोग घरों से निकल पड़े।बताया कि झटके नेपाल के साथ ही भारत और चीन में भी महसूस किए गए।
बताया गया कि रक्सौल,आदापुर, छौड़ादानो,घोडासाहन,सिकटा, रामगढवा समेत नेपाल के वीरगंज,कलैया में के विभिन...