Thursday, November 28

सीमांचल

नशामुक्त व शिक्षायुक्त समाज बनाना ही अंबेडकर ज्ञान मंच का असली लक्ष्य:संस्थापक मुनेश राम

नशामुक्त व शिक्षायुक्त समाज बनाना ही अंबेडकर ज्ञान मंच का असली लक्ष्य:संस्थापक मुनेश राम

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नशामुक्त व शिक्षायुक्त समाज बनाना ही हमारा लक्ष्य है। हम छोटे छोटे जातियों व कुनबे में बंटे लोगों को संगठित कर उन्हे अंधविश्वास,पाखंड,अशिक्षा,बाल विवाह मुक्त स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज बना विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं।उक्त बातें अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने रविवार की सुबह प्रखंड के हरनाही गांव में आयोजित सामाजिक विकार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि बुद्ध,कबीर,फूले,शाहू,पेरियार सहित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जातिविहीन शिक्षित व नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे तथा उनका सपना था भारत विश्व का एकमात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश बने,जिसके सिद्धांत समतामूलक,भाईचारे पर आधारित न्याय बंधुत्व के साथ सबके उत्थान के लिए समर्पित हो और उसे ही बाबा साहेब ने संविधान का मूलमंत्र बनाया। फलतः हमारा ...
बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, समस्त बहुजन समाज को एकजुट हो कर संघर्ष करने पर बल

बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, समस्त बहुजन समाज को एकजुट हो कर संघर्ष करने पर बल

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के छौडा़दानों प्रखंड अन्तर्गत पीपरा गांव मे बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन जिला अध्यक्ष मथुरा राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश के अध्यक्ष शंकर महतो ने सभा को संबोधित करते हुए देश मे दलित और पिछड़े वर्ग समेत समस्त बहुजन समाज को एकजुट हो कर संघर्ष का आह्वान किया। उन्होने बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान में इन वर्गों को दिए गये आरक्षण पर विस्तार से चर्चा किया ।बताया कि बाबासाहेब को गोलमेज सम्मलेन मे जाने से रोकने के लिए कांग्रेस पार्टी के मनुवादियों ने बहुत षड़यंत्र किया फिर भी बाबासाहेब सभी विपरित परिस्थितियों का सामना करते हुए लंदन के गोलमेज सम्मलेन में भाग लिए। इसी गोलमेज सम्मेलन मे बाबासाहेब डा भीमराव अंबेडकर ने आरक्षण का प्रस्ताव पारित कराया। बाबासाहेब ने सबसे पहले इस देश के प...
छौड़ादानों प्रखंड के भटनहिया में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से हुई घटना में एक की मौत,आधा दर्जन घायलों का इलाज जारी!

छौड़ादानों प्रखंड के भटनहिया में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से हुई घटना में एक की मौत,आधा दर्जन घायलों का इलाज जारी!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानों प्रखंड के भटनहिया में शुक्रवार की शाम एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही,आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान जगू राम (50) के रूप में हुई है।जिन्होंने पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।उनका पोस्टमार्टम वही हुआ है।शव गांव नही पहुंचा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ,इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच और श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। उन्हें पहले सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया गया। पीड़ितों की पहचान जग्गू राम की पत्नी उर्मीला देवी (45), बेटा सूरज कुमार (12), जगू राम के भाई की पत्नी, पड़ोसी प्रदीप कुमार (45), प्रदीप कुमार के बेटे अंकित कुमार के रूप में की गई है। (16) और मुकुंद कुमार (13) के रू...
राइस मिल एकाउंटेंट हत्याकांड में एसपी ने प्रेस कान्फ्रेस कर किया खुलासा: खुद ही रची थी लूट साजिश, लुटेरों ने दिया धोखा… ले ली जान; 3 गिरफ्तार

राइस मिल एकाउंटेंट हत्याकांड में एसपी ने प्रेस कान्फ्रेस कर किया खुलासा: खुद ही रची थी लूट साजिश, लुटेरों ने दिया धोखा… ले ली जान; 3 गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल में बीते 15अक्टूबर की देर शाम रामगढवा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के पचौरी टोला स्थित शिव शक्ति मॉडर्न राइस एंड फ्लोवर मिल के गेट पर अपराधियों ने मिल के अकाउंटेंट दिलीप सिंह से लूटपाट करके गोली मार कर हत्या की थी। पुलिस ने शनिवार को हत्या मामले का चौकाऊ खुलासा किया है। पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया और पूछताछ में पता चला कि लूट की घटना की साजिश खुद से दिलीप ने ही रची थी। उसे पैसे की जरूरत थी इसलिए लूट की साजिश रची फिर उसमें अपना हिस्सा बढ़ाकर कहा देने के लिए। उसी लूट के पैसे को पचाने के लिए अपराधियों ने दिलीप को भी गोली मार दी। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि घटना से पहले दिलीप संपर्क किया और पूरी घटना की साजिश रची। घटना के दिन उसने समय ठिकाना सब कुछ बताया। घटना को अंजाम देने के बाद हम सभी को एक-एक लाख रुपए मिलने थे। लूट की रकम अधिक थी इसलिए लालच आ...
रक्सौल से दिन में मोतिहारी और शाम में मोतिहारी से रक्सौल के लिए ट्रेन सुविधा का शुभारंभ,सांसद डा संजय जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी

रक्सौल से दिन में मोतिहारी और शाम में मोतिहारी से रक्सौल के लिए ट्रेन सुविधा का शुभारंभ,सांसद डा संजय जायसवाल ने दिखाई हरी झंडी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। दो दशक की मांग और जन संघर्ष के बाद शनिवार को रक्सौल से मेहसी के लिए मेमू ट्रेन संख्या 05507 का शुभारंभ रक्सौल स्टेशन पर आयोजित समारोह के दौरान हुई। ट्रेन को पश्चिम चम्पारण के सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रांत अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने हरी झडी दिखा कर की।इस मौके पर उनके साथ भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और समस्तीपुर रेल मंडल के डी आर एम विनय श्रीवास्तव,स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह समेत अन्य बड़ी संख्या में रेल अधिकारी,भाजपा कार्यकर्ता,गण मान्य उपस्थित थे। सांसद डा संजय जायसवाल ने कहा कि इस ट्रेन से यात्रियों को मोतिहारी आने व जाने में फायदा होगा।यात्रियों को रक्सौल से मोतिहारी के लिए दिन में और मोतिहारी से रक्सौल के लिए शाम में ट्रेन की सुविधा मिल गई है।उन्होंने बताया कि यह ट्रेन रक्सौल से प्रतिदिन चलेगी, जो,रक्सौल से 11.15 बजे खुलेगी जो सुगौली, बापूध...
नेपाल में एक माह में तीसरी बार डोली धरती, जाजरकोट और रुकुम में विनाशकारी भूकंप से अब तक 129 की मौत,140से ज्यादा घायल!

नेपाल में एक माह में तीसरी बार डोली धरती, जाजरकोट और रुकुम में विनाशकारी भूकंप से अब तक 129 की मौत,140से ज्यादा घायल!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
*भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के भूकंप में जान माल की क्षति पर जताया दुःख,मदद को तैयार *भूकंप में जाजरकोट के नलगाड़ नगर पालिका क्षेत्र के डिप्टी मेयर शरीता सिंह की हुई मौत *रक्सौल समेत सीमा क्षेत्र में धरती डोलने से मची अफ़रा तफरी, रात्रि में झटके से जगे लोग घरों से निकले काठमांडू/वीरगंज।(vor desk)।शुक्रवार आधी रात को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से नेपाल में भारी जानमाल का नुकसान हुआ। आपदा में देश के उत्तर-पश्चिमी जिलों में धरती के हिलने से काफी संख्या में लोगों की मौतें हो गईं। इमारतों के गिरने और संचार संपर्क टूटने से हालात काफी खराब हो गये। काठमांडू पोस्ट और स्थानीय पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम नेपाल में 129 लोगों की मौत हुई और 140 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अफसरों के मुताबिक इमारतों के मलबे में कई लोगों के दबे होने से मृतकों की ...
ट्रेन उद्घाटन कार्यक्रम में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन-‘केंद्र में बारन जब मोदी बाबा,सभा कही हो सकता है,प्लेटफार्म हों या रेल के डब्बा!’

ट्रेन उद्घाटन कार्यक्रम में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन-‘केंद्र में बारन जब मोदी बाबा,सभा कही हो सकता है,प्लेटफार्म हों या रेल के डब्बा!’

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।स्थानीय रक्सौल जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से शनिवार को सांसद डॉ.संजय जायसवाल द्वारा रक्सौल–मेहसी के बीच सवारी गाड़ी के परिचालन हेतु 11.15 बजे उद्घाटन किया जाएगा।इसकी अंतिम तैयारी काफी जोर शोर से हो रही है।एक ओर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा ट्रेन परिचालन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद को धन्यवाद का बड़ा बैनर लगाया है,तो दूसरी ओर स्टेशन रोड में अनधिकृत लगने वाली फोल्डिंग दुकानें हटा दी गई है।वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की स्थिति यह है कि कार्यक्रम के पहले स्टेशन के मुख्य द्वार का रंग रोगन,सफाई,सफेदी का कार्य चल जारी है।यहां तक की स्टेशन सुप्रीटेंडेंट चेंबर का साइन बोर्ड की मरम्मती चल रही है। वहीं,अधिकारी प्लेटफार्म पर जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच बना रहे है। इसके लिए स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर मंच बना है। ...
ट्रेन में लगातार लडकियो को लावारिश छोडे जाने का मामला चर्चा में,लगातार तीसरी बार बरामद हुई बालिका!

ट्रेन में लगातार लडकियो को लावारिश छोडे जाने का मामला चर्चा में,लगातार तीसरी बार बरामद हुई बालिका!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)।देश में एक ओर बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ का नारा दिया जा रहा है,दूसरी ओर,भारतीय रेलवे के यात्री ट्रेन में लगातार लडकियो को लावारिश छोड़ जाने का मामला चर्चा में है। ताजा मामले में सीतामढ़ी से रक्सौल की तरफ आने वाली लोकल ट्रेन में आदापुर पहुंचने के दौरान आठ महीने की बच्ची को ट्रेन की बोगी में छोड़कर महिला फरार हो गई। फिर कलयुगी मां द्वारा एक बच्ची को ट्रेन में छोड़ फरार हो जाने की घटना के बाद ट्रेन की बोगी में मौजूद अमित नाम के यात्री आगे आए ।बेतिया की तरफ जाने वाले अमित ने बच्ची को रक्सौल पहुंचने के दौरान जीआरपी को सौंपा। अमित ने जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार से बताया कि आदापुर में जब ट्रेन रुकी उसी समय उक्त बच्ची को एक महिला ने ट्रेन में छोड़ ट्रेन से फरार हो गई। अमित ने बताया कि जब ट्रेन खुली तो महिला को खोजा भी गया लेकिन उक्त महिला स्टेशन से चली गई थी। वही ज...
नगर परिषद ने तुमड़िया टोला शिव हनुमान मंदिर के पास वर्षो से जारी नाली बहाव को किया अवरुद्ध,छठ पूजा में हो सकती है परेशानी

नगर परिषद ने तुमड़िया टोला शिव हनुमान मंदिर के पास वर्षो से जारी नाली बहाव को किया अवरुद्ध,छठ पूजा में हो सकती है परेशानी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है और छठ घाटों की साफ सफाई और सजावट का कार्य शुरू हो गया है। रक्सौल नगर के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने पिछले दिनों घाटों का निरीक्षण भी किया गया।इसी बीच ताजा घटनाक्रम मे तुमड़िता टोला हनुमान मंदिर मंदिर के पास वर्षो से जारी नाला के बहाव को मिट्टी भर कर बंद कर दिया गया है।जिससे आक्रोश है।वहीं,जल जमाव से छठ पूजा के भी प्रभावित होने के आसार दिख रहे हैं।बताते हैं कि रक्सौल नगर के वार्ड नंबर एक के पार्षद और वार्ड नंबर दो, तीन, और पाँच के पार्षद बँटे दो खेमों में बंट गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस मंदिर परिसर में धूम धाम से छठ पर्व मनाया जाता है।रेलवे परीक्षेत्र अंतर्गत वार्ड एक, दो, तीन, पाँच के छठ व्रती शिव हनुमान मंदिर एवम यहां बने तलाब नुमा छट्ठ घाट पर पहुंचते हैं।प्रवेश मार्ग के उतरी क्षेत्र में नेपाली...
नेपाल भारत सीमा पर आर्म्ड पुलिस फोर्स द्वारा बॉर्डर पिलर की मरम्मती, रंग- रोगन का कार्य शुरू!

नेपाल भारत सीमा पर आर्म्ड पुलिस फोर्स द्वारा बॉर्डर पिलर की मरम्मती, रंग- रोगन का कार्य शुरू!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)। नेपाल भारत सीमा के पिलरो के मेंटेनेंस और रंग रोगन की प्रक्रिया शुरू की गई है। सीमा के नो मेंस लैंड में पिलर की मरम्मती का कार्य नेपाल के एपीएफ (सशस्त्र बल) के द्वारा कराया जा रहा है।पूर्वी चंपारण जिला से लगे परसा जिला प्रशासन कार्यालय के अधिकारियों के सहभागिता में नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 13 वीं बटालियन के द्वारा परसा जिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीमा स्तंभों का रंग-रोगन एवं मरम्मत कार्य शुरू किया गया। परसा जिला की ओर से स्थानीय वार्ड अध्यक्ष महमद रियाज़, वार्ड अध्यक्ष परशुराम चौरसिया की उपस्थित में यह कार्य गुरुवार की सुबह शुरू हुआ। मौके पर भारतीय सीमा क्षेत्र की ओर से रक्सौल स्थित एसएसबी47बटालियन पनटोका के टूआईसी अनिन्द्र मणि, डिप्टी कमांडेंट दीपक सबिता समेत अन्य की उपस्थिति रही। इस दौरान दोनों देश के सीमा सुरक्षा बल ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!