नशामुक्त व शिक्षायुक्त समाज बनाना ही अंबेडकर ज्ञान मंच का असली लक्ष्य:संस्थापक मुनेश राम
रक्सौल।(vor desk)।नशामुक्त व शिक्षायुक्त समाज बनाना ही हमारा लक्ष्य है। हम छोटे छोटे जातियों व कुनबे में बंटे लोगों को संगठित कर उन्हे अंधविश्वास,पाखंड,अशिक्षा,बाल विवाह मुक्त स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज बना विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं।उक्त बातें अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने रविवार की सुबह प्रखंड के हरनाही गांव में आयोजित सामाजिक विकार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि बुद्ध,कबीर,फूले,शाहू,पेरियार सहित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जातिविहीन शिक्षित व नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे तथा उनका सपना था भारत विश्व का एकमात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश बने,जिसके सिद्धांत समतामूलक,भाईचारे पर आधारित न्याय बंधुत्व के साथ सबके उत्थान के लिए समर्पित हो और उसे ही बाबा साहेब ने संविधान का मूलमंत्र बनाया। फलतः हमारा ...