Thursday, November 28

सीमांचल

पूर्व विधायक स्व0 राजनन्दन राय की 13वीं पुण्यतिथि आज,कर्पूरी आश्रम में होगा समारोह !

पूर्व विधायक स्व0 राजनन्दन राय की 13वीं पुण्यतिथि आज,कर्पूरी आश्रम में होगा समारोह !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के पूर्व विधायक सह ब्रेडा अध्यक्ष स्व0 राजनन्दन राय की 13वीं पुण्य तिथि बुधवार को स्थानीय कर्पूरी आश्रम में दिन के 12बजे समारोह के बीच मनाई जाएगी।इसके लिए क्षेत्रीय राजद नेता व उनके पुत्र प्रमोद राय के नेतृत्व में एक बैठक मंगलवार को आयोजित हुई।जिसमें सर्वसम्मति से पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी।साथ ही रक्सौल के विकास में उनके योगदान पर चर्चा के साथ ही इस संदर्भ में उनके मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्प लिया जायेगा।पुण्यतिथि मनाने के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है।इस मौके पर मोहम्मद नासीर ,सुभाष यादव,राम स्वरूप गुप्ता,चन्देश्वर राय,रामाशंकर यादव,,पूर्व सरपंच रामबाबू राय,चंद्र शेखर गुप्ता,मोहमद जाबिर, ओम प्रकाश दास,संतोष दास,महम्मद असलम,आदि मौजूद थे। ...
कस्तूरबा कन्या विद्यालय की छात्राएं विशेष परीक्षा में होंगी शामिल,दोषी पर होगी कारवाई:विधायक

कस्तूरबा कन्या विद्यालय की छात्राएं विशेष परीक्षा में होंगी शामिल,दोषी पर होगी कारवाई:विधायक

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल। (Vor desk)।भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा है कि रक्सौल स्थित कस्तूरबा कन्या +2 विद्यालय में करीब 1500 बच्चों के मैट्रिक और इंटरमीडिएट का फॉर्म जमा और रजिस्ट्रेशन नहीं होने के मामला को ले कर वे गंभीर हैं। इसको ले कर जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के लगातार संपर्क में हूं,ताकि छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो। उन्होंने आश्वस्त किया है कि छात्राएं आराम से परीक्षा दे सकेंगी और उनका साल खराब नही होगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के तत्परता पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने अबिलम्ब रजिस्ट्रेशन और फर्म नहीं जमा होने से वंचित बच्चों के लिए अप्रैल माह में ही कपाटमेंटल परीक्षा के साथ एक अलग से स्पेशल परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिए हैं,जिस कारण सभी छात्राएं परीक्षा में शामिल हो सकेंगी। इन सभी छात्रों का रिजल्ट मई माह में आ जायेगा जिससे इनकी...
नेपाल पुलिस ने 45किलो गांजा के साथ बलेरो पर सवार मोतिहारी के दो लोगों को दबोचा

नेपाल पुलिस ने 45किलो गांजा के साथ बलेरो पर सवार मोतिहारी के दो लोगों को दबोचा

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज -काठमांडू राज मार्ग खंड के मकवानपुर क्षेत्र अंतर्गत चुरिया माई मंदिर के पास रातो माटी चेक पोस्ट की पुलिस टीम ने एक भारतीय ब्लेरो से 45किलो 120ग्राम गांजा बरामद किया है।साथ ही पूर्वी चंपारण के मोतिहारी बरियारपुर निवासी चालक भूषण कुमार (24) समेत ब्लेरो सवार साजन सिंह (21)को हिरासत में लिया गया है।इसकी पुष्टि करते हुए मकवानपुर के एसपी सीता राम ने बताया कि डी एल 43एन बी 5994 को रोक कर जांच की गई ।तलाशी के दौरान बेलरो के अंदर बनाए गए फॉल्स बटम में उक्त गांजा छुपा कर रखा गया था।उक्त बलेरो हेतौडा से वीरगंज की ओर जा रही थी।वहीं,मकवानपुर के हेतौडा स्थित बस पार्क एरिया से मकवानपुर के कैलाश वार्ड1 निवासी नवीन स्यागतान और सुजीत स्यांग्तान को 7किलो 330ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। ...
मिशन परिवार विकास पखवाड़े के तहत रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में 64महिलाओ का हुआ बध्याकरण!

मिशन परिवार विकास पखवाड़े के तहत रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में 64महिलाओ का हुआ बध्याकरण!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में  मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के तहत शनिवार और रविवार को बंध्याकरण शिविर आयोजित की गई है।आयोजित शिविर में 64महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है।उक्त आशय की जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने देते हुए बताया कि यह पखवाड़ा 27नवंबर से 16 दिसंबर तक आयोजित है।जिसमे कुल120 बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित है,जिसमे 10पुरुष की नसबंदी करनी है। शिविर में निशुल्क बंध्याकरण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इससे पहले 55 महिलाओ का बंध्याकरण हुआ था।यानी अब तक कुल 119महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है।जो लक्ष्य से ज्यादा है।उन्होंने मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के तहत अंतरा,छाया गोली,निरोध, माला एन, पीपी आयुसीडी,आयु सीडी ,कॉपर टी समेत परिवार नियोजन के विभिन्न स्थाई और अस्थाई विधि के बारे में बताया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए  बीसीएम सुमित सिन्हा...
आदापुर स्टेशन पर नवजात बच्ची को लावारिश छोड़ गए निर्दयी माता पिता,रेल चाइल्ड लाइन ने दिया सहारा

आदापुर स्टेशन पर नवजात बच्ची को लावारिश छोड़ गए निर्दयी माता पिता,रेल चाइल्ड लाइन ने दिया सहारा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। एक नवजात बच्ची को आदापुर स्टेशन से नियंत्रण में लिया गया है।उसे आदापुर प्लेटफार्म के शौचालय के निकट मरने के लिए लावारिश छोड़ दिया गया था।किसने छोड़ा यह किसी ने नहीं देखा।लोग भी आते जाते रहे किंतु उस नवजात बच्ची पर किसी की नजर नहीं गई।रात भर कुत्ते उस बच्ची की रखवाली करते रहे,लेकिन इंसानों की इंसानियत काम नही आई।अगर कुत्ते नही होते तो वह बच्ची सियार की भेंट चढ़ जाती।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नवजात बच्ची दो दिनों से वही पड़ी रही,हाथ में दूध के बोतल और गर्म कपड़े में लिपटी रही।बताते है कि बरामद बच्ची का सिर बड़ा और पैर टेढ़ा मेढ़ा है और वह किसी बीमारी से ग्रसित बताई जाती है।बीमारी से जूझने की बजाय निर्दयी माता पिता ने उसे उसकी हाल पर मरने को छोड़ दिया।इस आशय की सूचना रक्सौल रेल चाइल्ड लाईन को मिली और शनिवार को रेल चाइल्ड लाइन के राहुल कुमार ने पहुंचकर उक्त बच्ची ...
नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियो ने काला बिल्ला लगा कर किया विरोध,स्थाई करने के साथ सम्मानजनक वेतनमान की रखी मांग

नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियो ने काला बिल्ला लगा कर किया विरोध,स्थाई करने के साथ सम्मानजनक वेतनमान की रखी मांग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवा को परमानेंट(स्थाई ) करने,सम्मान जनक वेतन मान लागू करने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगा कर ड्यूटी की।बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के जिला इकाई पूर्वी चम्पारण के आह्वान पर संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार, बीसीएम सुमित सिन्हा, एस टी एस दीपक कुमार सिंह ,परिवार नियोजन काउंसलर सौरभ मिश्राआदि ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया।उन्होंने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़े मांग केंद्र सरकार को पूरा करना है।इसके लिए देश व्यापी आंदोलन शुरू हुआ है।दिल्ली चलो अभियान भी शुरू किया जा रहा है।जिसके समर्थन में हम लोग काली पट्टी बांध कर ड्यूटी कर रहे हैं।संघ के जिला सचिव प्रमोद कुमार के नेतृत्व में विरोध जता रहे कर्म...
रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में वित्तीय अनियमित्तता और भ्रष्टाचार की जांच को ले कर सामाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान ने नगर विकास विभाग से उच्चस्तरीय जांच की मांग,उठाए कई सवाल!

रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में वित्तीय अनियमित्तता और भ्रष्टाचार की जांच को ले कर सामाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान ने नगर विकास विभाग से उच्चस्तरीय जांच की मांग,उठाए कई सवाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk)।सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सभापति प्रत्याशी शबनम आरा के पति नुरुल्लाह खान ने सोमवार को रक्सौल नगर परिषद कार्यालय में हो रही लूट खसोट और वित्तीय अनियमितता के मामले में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को ई मेल के जरिए शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इसकी जानकारी उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में दी।इस दौरान उन्होंने नगर परिषद पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव और जिलाधिकारी मोतिहारी को भी ईमेल भेज वस्तु स्थिति से अवगत कराया है।उन्होंने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि डे नुलाम (Day Nulam) नामक संस्था के माध्यम से कौशल विकास मिशन से जुड़े कार्यक्रम का संचालन कर प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता है। इस बावत श्री खान ने इस मामले पर उंगली उठाते हुए कहा है कि उक्त कार्यक्रम के जरिए कितने लोगो को प्रशिक्षण दिया गया ...
कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन,स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने दी चेतावनी-‘शुक्रवार तक समाधान नहीं हुआ तो करेंगे अनशन’!

कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन,स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने दी चेतावनी-‘शुक्रवार तक समाधान नहीं हुआ तो करेंगे अनशन’!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।कस्तूरबा कन्या +2 विद्यालय के करीब1500 छात्राओं के मैट्रिक और इंटर का फॉर्म जमा और रजिस्ट्रेशन नही होने के मामले में जिला प्रशासन गंभीर है।वहीं,जिला शिक्षा अधीक्षक संजय कुमार ने विधालय के एचएम अजय कुमार को सो कॉज नोटिस जारी किया गया है।उनका कहना है कि उन पर लापरवाही बरतने को ले कर विभागीय करवाई भी की जायेगी।उन्होंने बताया है कि एचएम द्वारा रक्सौल थाना में साइबर कैफे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,जिसमे दो लोगों को पकड़ा गया है।पुलिस जांच कर रही है।दोषी बखशे नही जायेंगे।उन्होंने कहा है कि छात्राओं का भविष्य सुरक्षित करना पहली प्राथमिकता है।इसके लिए खुद जिलाधिकारी महोदय ने पहल करते हुए बिहार विधालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष से बात की है।सकारात्मक आश्वासन मिला है।हमारा प्रयास है कि इस वर्ष ही छात्राएं परीक्षा दे।अप्रैल में विशेष परीक्षा होगी,उसमे सभी छात्राएं परीक्षा...
कस्तूरबा स्कूल में मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने में हुई लापरवाही पर जिला प्रशासन गंभीर,मनोकामना साइबर कैफे का लैपटॉप और सीपीयू रक्सौल पुलिस ने किया जब्त!

कस्तूरबा स्कूल में मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने में हुई लापरवाही पर जिला प्रशासन गंभीर,मनोकामना साइबर कैफे का लैपटॉप और सीपीयू रक्सौल पुलिस ने किया जब्त!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के युग में मैट्रिक व इंटर के छात्राओं से परीक्षा फॉर्म और रजिस्ट्रेशन शुल्क लेने के बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में राशि और फार्म जमा नही करने का मामला तूल पकड़ गया है।करीब पंद्रह सौ छात्राओं के भविष्य पर अनिश्चितता का बादल मंडरा रहा है।इस प्रकरण को पूर्वी चंपारण प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।मामले में जांच पडताल शुरू हो गई है।जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से भी ज़बाब तलब होने की सूचना है।सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार और रक्सौल के कस्तूरबा कन्या +2 विद्यालय के हेड मास्टर अजय कुमार से जबाव तलब किया।इससे शिक्षा महकमे में दिन भर हड़कंप रहा ।वहीं इस मामले में लापरवाही बरते जाने पर गाज गिरने की आशंका से खलबली मची रही।विधालय के शिक्षको ने भी दबे जुबान से स्वीकार किया कि जिलाधिकारी मह...
रक्सौल: कस्तूरबा बालिका विद्यालय के 1 हजार छात्राओं का भविष्य अधर में, परीक्षा फार्म और रजिस्ट्रेशन की 11लाख 15 हजार की राशि गबन के मामले में 2 धराए,जांच शुरू!

रक्सौल: कस्तूरबा बालिका विद्यालय के 1 हजार छात्राओं का भविष्य अधर में, परीक्षा फार्म और रजिस्ट्रेशन की 11लाख 15 हजार की राशि गबन के मामले में 2 धराए,जांच शुरू!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल नगरीय क्षेत्र पर लगता है किसी की नजर लग गई है।ताजातरीन मामले में शहर की हृदयस्थली में स्थित राजकीय कस्तूरबा+2 माध्यमिक विद्यालय का है,जिसके एचएम की लापरवाही से एक हजार नौनिहालों का भविष्य दांव पर लग गया है।वर्तमान स्थिति पर गौर करें तो इस वर्ष 2024 में होनेवाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से करीब एक हजार बालिकाएं वंचित हो जाएंगी।इस मामले का खुलासा होने से पहले एचएम अजय कुमार श्रीवास्तव ने मनोकामना साइबर के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर संचालक राजेश आर्य व उनके पुत्र अभिषेक आर्य को अपने गिरफ्त में लेकर आवश्यक तफ्तीश कर रही है।इस खबर के प्रकाश में आने के बाद पीड़ित छात्राओं के बीच अफरा तफरी मच सकती है।इधर,लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के ल...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!