Friday, November 22

सीमांचल

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया रक्सौल आईसीपी का उद्घाटन व एसएसबी के भवन का शिलान्यास!

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया रक्सौल आईसीपी का उद्घाटन व एसएसबी के भवन का शिलान्यास!

सीमांचल
रक्सौल ।( Vor desk)। भारत- नेपाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार,सुगम आवागमन और सीमा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाघा अटारी बॉर्डर के बाद रक्सौल में यूरोपियन स्टाइल में निर्मित भारत के सबसे बड़े इंटी ग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को किया। इसके साथ ही उन्होंने आईसीपी परिक्षेत्र स्थित एसएसबी के आवासीय भवन प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया।उन्होंने दिल्ली में आयोजित समारोह के बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये रिमोट का बटन दबा कर उक्त उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के दुश्मनों से निपटने और वतन की सुरक्षा के लिए भारत सरकार कोई समझौता नही करेगी।देश की सुरक्षा में जुटे जवानों को आवासीय भवन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आईसीपी के संचालन से अड़ोस पड़ोस के लोगो को रोजगार मील सकेगा। रक्सौल आईसीपी पर आयोजित समारोह म...
दो नेपाली युवतियों का शव रक्सौल के कनना रेल गुमटी के पास से बरामद,मामले की उलझी गुत्थी!

दो नेपाली युवतियों का शव रक्सौल के कनना रेल गुमटी के पास से बरामद,मामले की उलझी गुत्थी!

सीमांचल
मौके से मिला टूटा मोबाइल, कॉलेज का आइडी कार्ड,परिजनो से रक्सौल पुलिस ने किया संर्पक आत्महत्या के कारणो की पुलिस जांच शुरू,वीरगंज के बीपीसी कॉलेज मे पढ़ती थी छात्राएं रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल-सुगौली रेलखंड के कनना रेल फाटक से करीब एक किलोमिटर की दूरी पर नेपाल की दो युवतियों ने सत्याग्रह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह के करीब 8:45 बजे की बतायी गई है। सूत्रों का कहना है कि रक्सौल से दिल्ली जानेवाली 15273 नंबर की सत्याग्रह एक्सप्रेस के नीचे आकर उक्त दोनो युवतियों ने आत्महत्या की है। घटना की सूचना के बाद रेल सुरक्षा बल, राजकिय रेल पुलिस रक्सौल व रक्सौल टाउन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।मामले की गहन छानबीन जारी है।घटनास्थल से पुलिस को लड़कियों के शव के साथ-साथ टूटा हुआ मोबाइल फोन, बीरगंज पब्लिक कॉलेज का आइडी कार्ड बरामद किया गया है।आइडी कार्ड के आधार पर युवतियों की पहचान ...
सीमा पर ‘बेस्ट ट्रैक रिकॉर्ड’ वाले अधिकारियों की पोस्टिंग से ही अच्छे दिन सम्भव:महेश अग्रवाल!

सीमा पर ‘बेस्ट ट्रैक रिकॉर्ड’ वाले अधिकारियों की पोस्टिंग से ही अच्छे दिन सम्भव:महेश अग्रवाल!

सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा है कि बॉर्डर पर स्वच्छ छवि और बेस्ट ट्रैक रिकॉर्ड वाले ऑफिसरों की पोस्टिंग से ही अच्छे दिन सम्भव है।रक्सौल को जाम समेत विभिन जन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर एक होना होगा और संघर्ष करना होगा।उन्होंने कहा कि रक्सौल बॉर्डर पर एक नेक्सस कायम है।जो नही चाहता है कि समस्याओं के मकड़जाल से मुक्ति मिले।रक्सौल की जनता चैन से जिये।अच्छी आबो हवा मिले।विकास हो। उन्होंने आरोप किया कि जाम की समस्या इसी नेक्सस की देन है।इसमें कस्टम और प्रशासन की मिली भगत है।यह एक मजबूत नेक्सस है।जो भी आवाज उठाता है।उसका मुंह बंद करने और सबक सिखाने की कोशिश होती है। श्री अग्रवाल ने एक विशेष वार्ता में खुलेआम कहा कि पीएम ने आईसीपी का उद्घाटन कर दिया।लेकिन अधिकारी इसे नही चलने देना चाहते है।ये अधिकारी बड़े कुटिल है।फाइलों को ...

सीमा जागरण मंच रक्सौल बॉर्डर पर करेगी ‘रन फ़ॉर यूनीटी’का आयोजन,तैयारी को ले कर समीक्षा बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।सीमा जागरण मंच द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है।यह कार्यक्रम बुधवार यानी 31 अक्टुबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती पर आयोजित किया गया है।इसको ले कर एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।जिसमें बताया गया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।इस बैठक में सीमा जागरण मंच व एबिभीपी के कार्यकर्ता समेत प्रबुद्धजन मौजूद थे।कहा गया कि गैर राजनीतिक सन्गठन सीमा जागरण मंच द्वारा पहली बार भारत नेपाल सीमा पर यह रन फ़ॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिसका स्पष्ट उद्देश्य भारत की एकता -अखंडता को मजबूत करने के साथ भारत नेपाल की सीमा को सुरक्षित बनाने व दोनो देशो की मैत्री की मजबूती देने के लिए है।इस बाबत सीमा जागरण मंच के स्टेट कोर्डिनेटर महेश अग्रवाल ने बैठक के बाद कहा कि एकता में बल है।देश एक रहे।अखंड रहे।सीमा सुरक्षित रहे।दोनो देशो क...
नेपाल पुलिस ने बीरगंज बॉर्डर पर पिस्टल व कारतूस के साथ एस्कार्पियो सवार तीन भारतीय को पकड़ा!

नेपाल पुलिस ने बीरगंज बॉर्डर पर पिस्टल व कारतूस के साथ एस्कार्पियो सवार तीन भारतीय को पकड़ा!

नेपाल, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।बीरगंज बॉर्डर पर अवैध हथियार के साथ तीन भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। वीरगंज कस्टम एरिया से जांच के दौरान सशस्त्र सुरक्षा बल ने तीनो को गिरफ्तार किया।इसकी जानकारी देते हुए सशस्त्र सुरक्षा बल निरीक्षक पदम बहादूर खड़का ने बताया की गिरफ्तार होनेवाले में पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा बाजार निवासी 27वर्षीय अवध बिहारी प्रसाद को आरपी223659 नंबर के 7 दशमलव 65एमएल को पिस्तौल और उसमें प्रयोग होनेवाला आठ राउण्ड गोली और दो मैग्जीन के साथ गिरफ्तार किया ।उनके साथी रामगढ़वा निवासी उमेश प्रसाद गुप्ता और स्कार्पियों चालक ओमप्रकाश पासवान को सफेद रंग के भारतीय नंबर के स्कार्पिओ संख्या बीआर 05पी ए6177 के साथ गिरफ्तार किया गया।इस बाबत पर्सा जिला एक एसपी रेवती ढकाल ने बताया कि किसी भी विदेशी व्यक्ति को हथियार के साथ नेपाल प्रवेश की अनुमति नही है।यदि कोई इस नियम को तोड़ता है।तो कार्रवाई तय ह...
इंडियन इमिग्रेशन ने अवैध घुसपैठ करते दो चीनी नागरिक को नेपाली बाइक व पासपोर्ट के साथ दबोचा!

इंडियन इमिग्रेशन ने अवैध घुसपैठ करते दो चीनी नागरिक को नेपाली बाइक व पासपोर्ट के साथ दबोचा!

ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।दो चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारत मे नेपाली मोटरसाइकल से घुसपैठ करते हुए रक्सौल बॉर्डर पर अब्रजन विभाग ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल ,चीनी पासपोर्ट , चीनी आइकार्ड , चीन एवं नेपाल की करेंसी समेत चायनीज सिम भी बरामद हुआ है। आब्रजन विभाग ने गिरफ्तार चीनी नागरिक वांग जेकुन एवं ली कांग दोनों की उम्र लगभग 23 वर्ष को रक्सौल पुलिस को सौप दिया है।पुलिस ने फॉरेन एवं पासपोर्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।  इनके मोबाइल जाँच करने पर पता चला है कि एक बार ये रिस्ट वीजा पर भारत आए है। पुलिस जांच करने पर जुटी है रक्सौल बॉर्डर से भारत किस मकसद से आना चाह रहे थे। इनके पास से नेपाली मोटरसाकिल और टेम्पररी नेपाली आइकार्ड भी बरामद हुआ है। अब पुलिस जांच के बाद आ अस्पष्ट होगा। लेकिन चीन से भारत के रिश्ते सहज नहीं रहे है। कई बार चीनी सैनिक भी भारत ...
पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

पर्यटकीय स्थल बनेगा रक्सौल का सूर्यमन्दिर व आदापुर का ऐतिहासिक पोखरा :डॉ अजय सिंह

रक्सौल आसपास, सीमांचल
विधायक डॉ0 अजय ने किया आदापुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन,संगठन मजबूती पर बल ************************************************************************* रक्सौल।(vor desk)।विजया दशमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के आदापुर प्रखण्ड कार्यालय का उद्घाटन हुआ।प्रखण्ड के श्यामपुर बाजार में इस कार्यालय का उद्घाटन रक्सौल विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन व उद्योग विभाग के सभापति डॉ अजय कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है ।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एक जुट हो कर आगामी 2019 में होने वाले चुनाव के लिये कमर कस लें।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रक्सौल के धरोहर सूर्य मंदिर और आदापुर के ऐतिहासिक रानी पोखरा का विकास पर्यटकीय दृष्टिकोण से किया जाएगा।उन्होंने कहा ...

बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन,आतिशबाजी और जय श्री राम के नारे से गुंजा पूजा पंडाल!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के कोईरिया टोला स्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विजया दशमी के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर लगातार चौथे वर्ष दशानन रावण का पूतला दहन कोईरिया टोला के त्रिलोकी मंदिर के समीप किया गया।साथ ही लंका का दहन भी किया गया।रक्सौल नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा के द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया। कुछ ही मिनटों में रावण का पूतला आतिशबाजी के साथ जल गया।पूतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में पुरूष- महिला व बच्चे मौजूद थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,जनता दल यू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल समेत एडीएम कुमार मंगलम , अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार झा,डीसीएलआर मनिष कुमार, सीओ सुनिल कुमार मल्ल,रक्सौल इंस्पेक्टर अजय कुमार थे।सभी ने एक स्वर से विजयादशमी की शुभका...
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस व विजयादशमी पर हुआ पथ संचरण व शस्त्र पूजा
पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने लिया रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा!

खास खबर, गावँ-कनेक्शन, जरा हटके, नगर परिक्रमा, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल, हाई-फाई
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र शर्मा ने राज्य स्तरीय सतर्कता और विधि व्यवस्था के मद्देनजर रक्सौल बॉर्डर के पूजा पंडालों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पूजा आयोजक पूजा पंडालों में प्रशासनिक दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने अपील किया कि रक्सौलवासी शांति सौहार्द के माहौल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाएं। इस क्रम में उन्होंने शहर के कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में निरीक्षण किया। सभी व्यवस्था दुरुस्त पाया।उनकी खास नजर पूरे जिले में चर्चित कोईरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर थी।उन्हें बताया गया कि साठ फिट का रावण का पुतला बन रहा है।यूपी के कारीगर इसमे जूटे हैं ।इसको ले कर खुद से अधिकारी द्वय ने पूजा आयोजकों के साथ स्थलग निरिक...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!