गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया रक्सौल आईसीपी का उद्घाटन व एसएसबी के भवन का शिलान्यास!
रक्सौल ।( Vor desk)। भारत- नेपाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार,सुगम आवागमन और सीमा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाघा अटारी बॉर्डर के बाद रक्सौल में यूरोपियन स्टाइल में निर्मित भारत के सबसे बड़े इंटी ग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को किया। इसके साथ ही उन्होंने आईसीपी परिक्षेत्र स्थित एसएसबी के आवासीय भवन प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया।उन्होंने दिल्ली में आयोजित समारोह के बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये रिमोट का बटन दबा कर उक्त उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के दुश्मनों से निपटने और वतन की सुरक्षा के लिए भारत सरकार कोई समझौता नही करेगी।देश की सुरक्षा में जुटे जवानों को आवासीय भवन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आईसीपी के संचालन से अड़ोस पड़ोस के लोगो को रोजगार मील सकेगा।
रक्सौल आईसीपी पर आयोजित समारोह म...