Monday, November 25

सीमांचल

भाजयुमो ने किया रक्सौल के 13 मंडलों में संगठन का विस्तार,अध्यक्ष के नामों की हुई घोषणा!

भाजयुमो ने किया रक्सौल के 13 मंडलों में संगठन का विस्तार,अध्यक्ष के नामों की हुई घोषणा!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के सांगठनिक जिला इकाई रक्सौल के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दुबे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर तेरह मंडल के मंडल अध्यक्ष के नामों की घोषणा की है ।जिसमे नगर के युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय पटेल ,रक्सौल ग्रामीण के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ,रामगढ़वा पूर्वी के राजन कुमार गुप्ता ,रामगढ़वा पश्चिमी के मनोहर सिंह छौड़ादानों के सुदीप कुमार, आदापुर मंडल के नवल किशोर गुप्ता, भवानीपुर मंडल के पिंटू सिंह, बनकटवा के छोटे लाल यादव, बंजरिया के दीपक कुमार सिंह ,सुगौली नगर के सुबोध चौधरी ,सुगौली दक्षिणी के गुंजन शर्मा, सुगौली पूर्वी के विनोद कुमार सिंह एवं नरकटिया का कमाल रंजन यादव को नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर दुबे ने कहा कि इन सभी युवा नेताओं के हाथों में मंडल की जिम्मेवारी दी गई है इन सभी के बल पर भारतीय जनता पार्टी हर एक बूथ पर कार्य करेगी और आगामी विधानस...
प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं,गावँ में भी है होनहार छात्र:अरविंद सिंह

प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं,गावँ में भी है होनहार छात्र:अरविंद सिंह

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।आधुनिकता के माहौल में शिक्षा के लिए जहां लोग शहरों की तरफ भागते हैं,लेकिन, आज के परिवेश में ग्रामीण इलाकों से भी बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। ग्रामीण बच्चे भी अब किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत राज हरनाही के औद्योगिक नगरी शीतलपुर गांव निवासी धूरुप शाह के पुत्र किशन कुमार साह के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने के उपरांत शीतलपुर में सम्मानित करते हुए कही। ज्ञातव्य हो कि किशन कुमार राजकीय उच्च विद्यालय जोकीयारी से मैट्रिक की परीक्षा की पढ़ाई की थी और 402 नंबर लाकर के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। किशन कुमार को सम्मानित करते हुए हरनाही पंचायत के सरपंच लाल साहब सिंह ने कहा कि शिक्षा का स्तर ग्रामीण इलाकों में काफी बढ़ा है और लोगों में अ...
जनता दल यू (चिकित्सा प्रकोष्ठ )के पूर्वी चंपारण जिला कमिटी का हुआ गठन!

जनता दल यू (चिकित्सा प्रकोष्ठ )के पूर्वी चंपारण जिला कमिटी का हुआ गठन!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
डॉ अनुपम रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल के जनता दल यूनाइटेड (जद यू ) कार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला कमिटी का विस्तार पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष डॉ अनुपम प्रसाद महाजन के द्वारा किया गया। जिसमें सदस्यों को उनके योग्यता के आधार पर पद दिया गया।जिसमें जिला उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ विजय कुमार,डॉ टिनटिन कुमार,डॉ मुसिर आलम ,डॉ प्रभाकर सिंह, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी पद के लिए डॉ व्यास कुमार, जिला महासचिव डॉ गीतांजलि कुमारी ,जिला सचिव मनोज चौधरी ,जिला सदस्य पद पर मुक्ति साह महेंद्र साह ,प्रमोद कुमार,नारायण ठाकुर, श्रवण यादव ,वीरेंद्र यादव ,कृष्णा साह,डॉ अमित कुमार,शेषनाथ कुमार साह ,सुनैना देवी और रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार, रक्सौल नगर अध्यक्ष डॉ रामलखन कुमार , आदापुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ इरफान अली,रामगढ़वा प्रखंड अध्यक्ष डॉ के मोहन को सर्वसम्मति नियुक्त किया गया।डॉ अनुपम ने क...
एडवोकेट रविन्द्र कुमार सिंह बने भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक !

एडवोकेट रविन्द्र कुमार सिंह बने भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक !

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने रक्सौल के एडवोकेट रबीन्द्र कुमार सिंह को सांगठनिक जिला इकाई रक्सौल के विधि प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया है। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष वरूण सिंह ने देते हुए बताया कि सिंह के नेतृत्व में विधि प्रकोष्ठ का कार्य आगे बढ़ेगा।उनकी जिला कमिटी की घोषणा शीघ्र कर दिया जायेगा।उनके मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ0 संजय जायसवाल, विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष वरुण सिंह,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई0जितेंद्र कुमार, जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दूबे, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सर्राफ, अशोक कुमार पांडेय, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, अति पिछड़ा मंच के जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद, ...
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मनाई गई पुण्यतिथि, कांग्रेस ने किया याद!

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मनाई गई पुण्यतिथि, कांग्रेस ने किया याद!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।देश के आजादी में पंडित जवाहर लाल नेहरू का बहुत बड़ा योगदान था। उक्त बातें कांग्रेस नेता सह रक्सौल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने कही। बता दे कि रक्सौल के लक्ष्मीपुर में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि मनाई गई।जिसमें रामबाबू यादव के नेतृत्व में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर नमन:किया।उन्होंने कहा कि उनका त्याग बलिदान भुलाया नही जा सकता।जबतक दुनिया रहेगी उनका नाम रहेगा।उन्होंने आपना सारा धन सम्पत्ति देश की आजादी में लगा दिया था। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कांग्रेस नेता राजद नेता हिरालाल साह ,रामनारायण भारती, सोभा लाल गुप्ता ,मुस्तफा आलम ,सोनु साह ,सूर्य महतों आदि ने उन्हें नमन किया। ...
वन्दे भारत मिशन के तहत नेपाल में फंसे करीब साढ़े छह सौ भारतीय नागरिकों की हुई वतन वापसी!

वन्दे भारत मिशन के तहत नेपाल में फंसे करीब साढ़े छह सौ भारतीय नागरिकों की हुई वतन वापसी!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।कोरोना रोक थाम को ले कर जारी लॉक डाउन व सीमा सील होने के कारण नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी होने लगी है।वन्दे भारत मिशन के तहत बुधवार को तकरीबन 652 भारतीय नागरिक रकसौल आये।मंगलवार को करीब पांच सौ लोग वापस आये थे। बताया गया कि बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास के अधिकारियों के देख रेख में भारतीय नागरिकों को बसों से आईसीपी लाया गया। नेपाल के वीरगंज आईसीपी गेट से नेपाल प्रशासन द्वारा भारतीय महावाणिज्यदूतावास में कोरोना में फंसे पंजीकृत भारतीय लोगों को रक्सौल आईसीपी पहुँचाया गया। रक्सौल स्थित आईसीपी गेट पर आधार कार्ड व अन्य ब्यौरा लेने के बाद प्रवेश दिया गया।उसके बाद रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में डॉ मुराद आलम,फर्मासिष्ट अली इरफान,रियाजुल समेत यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार के नेतृत्व में स्क्रिनिंग ...
नेपाली नागरिकों की हुई वतन वापसी,रक्सौल बॉर्डर पर अधिकारियों ने ताली बजा कर किया स्वागत!

नेपाली नागरिकों की हुई वतन वापसी,रक्सौल बॉर्डर पर अधिकारियों ने ताली बजा कर किया स्वागत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।लंबे इंतजार के बाद नेपाली नागरिकों की वतन वापसी हुई।लॉक डाउन व सीमा सील होने के कारण वे यहां फंसे हुए थे। नेपाली नागरिकों को बुधवार की सुबह से भेजना शुरू हुआ,जो देर शाम तक चलता रहा।बताया गया कि करीब 500 से ज्यादा नेपाली नागरिक अपने देश लौटे।इनमें तीर्थ यात्री, मजदूर,विद्यार्थी समेत महिला व बच्चे भी शामिल थे। https://youtu.be/a6pWsqKPLJ4 रक्सौल-बीरगंज मैत्री पुल पर सीमा क्षेत्र केमौजूद अधिकारियों ने ताली बजा कर नेपाली नागरिकों के वतन वापसी का स्वागत किया।इस दौरान नेपाली नागरिकों के चेहरे खुशी से चमक रहे थे।जब उन्हें जाने का अनुमति मिल गई तो उछलते कूदते नेपाल के बीरगंज की रवाना हुए।इस क्रम में भारत नेपाल मैत्री अमर रहे,हिप हिप हुर्रे का नारा लगाया।उन्होंने भारतीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और आभार जताते हुए कहा कि भारत सरकार व नागरिकों ने बहुत प्यार दि...
नक्शा विवाद में एक कदम पीछे हटा नेपाल, नए नक्शे को संसद से पारित किए जाने का प्रस्ताव वापस लिया गया

नक्शा विवाद में एक कदम पीछे हटा नेपाल, नए नक्शे को संसद से पारित किए जाने का प्रस्ताव वापस लिया गया

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
काठमांडू।(vor desk)। भारत के कुछ भूभागको समेट‌ कर नयां नक्शा प्रकाशित करने के बाद नेपाल के साथ राजनीतिक तथा कूटनीतिक संबंधों में आए दरार के बीच नेपाल ने एक कदम पीछे हटाया है। नेपाल के तरफ से जारी किए गए नए नक्शे को देश के संविधान में जोड़ने के लिए आज संसद में संविधान संशोधन का प्रस्ताव रखा जाना था। लेकिन नेपाल सरकार ने ऐन मौके पर संसद की कार्यसूची से आज संविधान संशोधन की कार्रवाई को हटा दिया गया है। नेपाल के सत्तापक्ष‌ और प्रतिपक्षी दल दोनों की आपसी सहमति से ही संविधान संशोधन विधेयक को फिलहाल संसद की कार्यसूची से हटाया गया है। मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने नए नक्शे वाले मुद्दे पर राष्ट्रीय सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सभी दल के नेताओं ने भारत के साथ बातचीत कर किसी भी मसले को सुलझाने का सुझाव दिया था। भारत के साथ द्विपक्षीय व...
वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण की शुरुवात,करीब साढ़े चार सौ भारतीय नागरिक पहुँचे स्वदेश!

वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण की शुरुवात,करीब साढ़े चार सौ भारतीय नागरिक पहुँचे स्वदेश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।वंदे भारत मिशन के तहत लॉक डाउन व सीमा सील होने के कारण नेपाल फंसे भारतीय नागरिकों के वतन वापसी के दूसरे चरण की शुरुवात मंगलवार को हुई।इस दौरान करीब सूची बद्ध 600 लोगों में करीब साढ़े चार सौ भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे ।बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास के देख रेख में इन्हें करीब 20 यात्री बसों से इन्हें रक्सौल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट लाया गया। पोस्ट के केंद्र के गेट पर सुरक्षा जांच के बाद भारतीय नागरिकों को इंट्री दी गई।सभी के आधार कार्ड की जांच की गई।उसके बाद स्व विवरण का फॉर्म भरवाया गया।इसके बाद मेडिकल टीम द्वारा स्क्रिनिंग की गई।रक्सौल पीएचसी प्रभारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में डॉ आरपी सिंह ,डॉ एसके सिंह समेत फर्मासिष्ट अली इरफान,महम्मद असलम,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ,रविरंजन,रविन्द्र कुमार आदि की टीम ने मेडिकल स्क्रिनिंग की।उसके बाद कस्टम द्...
नेपाली नागरिकों ने वतन वापसी के लिए किया हंगामा,कहा-हम खुद करेंगे सीमा पार!एमपी डॉ0 संजय ने कहा-नेपाली हमारे अतिथि!

नेपाली नागरिकों ने वतन वापसी के लिए किया हंगामा,कहा-हम खुद करेंगे सीमा पार!एमपी डॉ0 संजय ने कहा-नेपाली हमारे अतिथि!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
नेपाली नागरिकों ने किया वतन वापसी के लिए फिर से हंगामा नेपाल सरकार के विरोध में नारेबाजी,नेपाली नागरिकों में रोष27 मई को हो सकती है वतन वापसी ,दुतावास ने दिए संकेत रक्सौल।( vor desk )।नेपाली नागरिक वतन वापसी की मांग को ले कर मंगलवार की शाम उग्र हो गये और जम कर विरोध प्रदर्शन किया।एक सप्ताह के अंदर उन्होंने दूसरी बार हंगामा किया।क्योंकि,लंबे समय से फंसे हुए नेपाली नागरिक वतन वापसी के लिए बेचैन हैं । इस दौरान उन्होंने नेपाल के केपी ओली सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की।साथ ही बिहार सरकार के प्रति भी नाराजगी प्रकट कर रहे थे।यह वाकया रक्सौल के हजारीमल उच्च विद्यालय स्थित कोरोना आपदा राहत केंद्र का है।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अभय कुमार व सब इंस्पेक्टर एम आलम आदि पहुंच गए और समझा बुझा कर मामला शांत कराया।आश्वासन दिया कि नेपाल से एनओसी मिलते ही उन्हें नेपाल भेज दिया जाएगा।इस...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!