Tuesday, November 26

सीमांचल

रक्सौल को ‘नरक’ से मुक्ति दिलाने के लिए स्वच्छ रक्सौल ने शुरू किया आंदोलन,पहले दिन नगर परिषद में धरना!

रक्सौल को ‘नरक’ से मुक्ति दिलाने के लिए स्वच्छ रक्सौल ने शुरू किया आंदोलन,पहले दिन नगर परिषद में धरना!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल से निकलने वाली पहाड़ी नदियों से हर वर्ष बाढ़ का कहर बरपता है।इस बार भी मौसम विभाग ने अलर्ट कर रखा है।लेकिन,रक्सौल की स्थिति कुछ अलग है।यहां मॉनसून शुरू होते ही जल जमाव से शहर परेशान हो जाता है।इस बार मॉनसून के बीच अनुमण्डल कार्यालय भी पिछले दिनों फिर जल प्लावित हो गया।तो,शहर के दर्जन भर वार्ड में जल जमाव का संकट अभी से दिख रहा है।इस समस्या के समाधान को ले कर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में आंदोलन शुरू कर दिया गया है।इसी बीच,पूर्वी चंपारण के डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने नगर परिषद को इस समस्या के समाधान का अल्टीमेटम दिया है।तो,कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन भी रोक दिया है। इधर,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह बुधवार को नगर परिषद के नए भवन में ही धरने पर बैठ गए।उनकी जिद थी कि सभापति उषा देवी आये और वार्ता करें।समस्या का समाधा...
पूर्वी चंपारण में अब संध्या 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, रविवार व गुरुवार को पूर्ण बंदी, मास्क पहनना अनिवार्य

पूर्वी चंपारण में अब संध्या 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, रविवार व गुरुवार को पूर्ण बंदी, मास्क पहनना अनिवार्य

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने समय रहते लिया बड़ा फैसला– संध्या 5 बजे से सुबह 6बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन, नहीं मानने पर सख्त कार्रवाईमोतिहारी। (vor desk )।पूर्वी चंपारण में बढ़ते कोरोना संकट के बीच जिला प्रशासन ने फिर से एहतियातन कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार अब रोस्टर के अनुसार तय समय सीमा में ही दुकानें खुल सकेंगी। साथ ही गुरुवार व रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़ बाजार पूर्ण रूप से बंद रखने का फैसला किया गया है। यह आदेश 10 जुुुलाई से 14 जुलाई तक लागू रहेगा। :जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एहतियातन कद उठाते हुए यह निर्देश दिया है कि अब पूरे जिले में संध्या 06ः00 बजे सुबह 05.00 बजे तक पूरे जिले में लॉकडाउन लागू रहेगा, परन्तु सरकारी या गैरसरकारी पदाधिकारियों या कर्मियों को उनके पहचान-पत्र के आधार पर आवागमन की अनुमति रहेगी। सभी दुकानें व प्रत...
रक्सौल की महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग हरकत में!

रक्सौल की महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग हरकत में!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।वे कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।लेकिन,स्थिति में सुधार नही होने व कोरोना से मिलते जुलते लक्षण दिखने के बाद रविवार को मोतिहारी रेफर कर दिया गया था।जिसके बाद जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।मंगलवार को देर शाम रिपोर्ट आई । उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है।बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम जिला से यहां पहुंचने वाली है।जिसके बाद यह साफ होगा कि कण्टोमेन्ट जोन बनेगा या नहीं। बता दे कि अब तक रकसौल में चार कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।जिसमे एक सब इंस्पेक्टर को छोड़ कर अब तक अन्य स्वस्थ्य हो चुके हैं।वहीं,पांचवे मरीज की पुष्टि मंगलवार को हुई।बताया गया है कि उक्त 48 वर्षीया महिला एक राजनीतिक कार्यकर्ता की पत्नी हैं।जो वार्ड 16 की...
घर बुला कर नाबालिग से जबरन किया दुष्कर्म, चार के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

घर बुला कर नाबालिग से जबरन किया दुष्कर्म, चार के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रामगढ़वा ।( vor desk )।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सिहासनी पंचायत के त्रिवेणी गाँव मे एक 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का संगीन मामला प्रकाश में आया है ।इस बाबत पीड़ित बच्ची की माँ ने स्थानीय थाना में गाँव के तीन लोगों सहित मोतिहारी के एक लड़के को नामजद अभियुक्त बनाया है ।इस बाबत पीड़ित लड़की संजना कुमारी (13 वर्ष काल्पनिक नाम)की माँ संगीता देवी पति तुलसी मुखिया ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि दुष्कर्म की घटना दो दिन पूर्व की है ।जब वे तथा उनके पति खेत मे मजदूरी करने चले गए थे तब हमारी 13 वर्षीय बच्ची को गाँव के ही सुरेश मुखिया की पत्नी सुनीता देवी ने अपने घर बुलाई थी ।घर पर बुलाने के बाद उनके एक रिश्तेदार मोतिहारी मुफ्फसिल थाना के हरकैना गाँव निवासी लखन मुखिया भी मौजूद था ।जब लड़की घर मे गयी तो सुनीता देवी बाहर निकल गयी थी ।तब लड़की को अकेले देख कर ...
रक्सौल बना नरक:कुर्सी के खेल में 13 जुलाई को होगा उपसभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

रक्सौल बना नरक:कुर्सी के खेल में 13 जुलाई को होगा उपसभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल (vor desk)। एक ओर वर्षात शुरू होते ही रक्सौल नारकीय स्वरूप में आ गया है।शहर के दर्जनों वार्ड जल जमाव का शिकार है।यानी मुहल्लों में बाढ़ है।लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैैं।वहीं,इस बाबत मिली शिकायतों के बाद पूर्वी चंपारण के डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने बड़ी करवाई करते हुए नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है।साथ ही एक हफ्ते के अंदर जलजमाव से मुक्ति दिलाने का आदेश भी दिया है। इधर,रक्सौल नगर परिषद के निर्वाचित जन प्रतिनिधि सियासी उठा पटक में व्यस्त हैं।पिछले दिनों नगर परिषद की सभापति की कुर्सी बच गई। सभापति उषा देवी को विश्वास मत हासिल करने तक निलंबन की कार्रवाई की मीडिया के समक्ष घोषणा के बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप सभापति काशी नाथ प्रसाद ने घण्टा भी नही बिता कि बन्द कमरे में" यू टर्न ले लिया।और अविश्वास प्रस्ताव को खारि...
ससमय गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता :दरभंगी राम

ससमय गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता :दरभंगी राम

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ( vor desk)। ससमय गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता होगी।यह बातें ग्रामीण कार्य विभाग रक्सौल डिवीजन के नवपदस्थापित एक्सक्यूटिव इंजीनियर दरभंगी राम ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहीं।उन्होंने कहा कि डिवीजन में राज्य सरकार द्वारा निर्मित विभिन्न जर्जर सड़कों का पीएमजीएसवाई योजना के फेज 3 के तहत जीर्णोद्धार कराना भी प्राथमिकता होगी।साथ ही डिवीजन के अंतर्गत चल रही सभी प्रकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक जल्द की जाएगी।इस के बाद प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने का निर्णय लेना भी प्राथमिकताओं की सूची में शामिल रहेगा।उन्होंने चेतवनिपूर्ण लहजे में कहा कि अब कार्यालय कर्मियों की लेटलतीफी नहीं चलेगी।उन्हें समय से कार्यालय आना होगा और अपने संबंधित कार्यो का ससमय निष्पादन करना होगा।मौके निवर्तमान ई ई किशोर कुमार, सहायक अभियंता संजय कुमार...
राशन नहीं मिलने से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने काठमांडू -दिल्ली राजमार्ग जाम कर किया घंटो प्रदर्शन!

राशन नहीं मिलने से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने काठमांडू -दिल्ली राजमार्ग जाम कर किया घंटो प्रदर्शन!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल ( vor desk)। राशन वितरण में जन वितरण प्रणाली केंद्र सञ्चालक द्वारा अनियमितता व धांधली बरते जाने के खिलाफ मंगलवार को रक्सौल प्रखण्ड के हरदिया पंचायत अंतर्गत कदमवा टोला गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने नौका टोला गांव के समीप घंटों विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान काठमांडु-दिल्ली राजमार्ग को अवरुद्ध कर टायर फूंका गया।और नारेबाजी की गई।इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों आवागमन ठप्प रहा।इसकी सूचना पर रक्सौल पुलिस टीम ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा - बुझाकर मामला को शांत कराया ।इस बावत आंदोलन की अगुवाई कर रहे मुगले आजम, अख्तर अंसारी, अब्बास अंसारी एवं अशोक साह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी नियमानुसार राशन कार्डधारी या बिन राशन कार्डधारी हर गरीब परिवार के प्रत्येक लाभुक को दस - दस किलो की दर से अनाज देना है। लेकिन उनके गांव के डीलर प्रत्येक परिवार की दर से दस कि...
मैत्री पुल पर नेपाल पुलिस ने लगाया ‘नेपाल सरकार’ का बोर्ड,एसएसबी के कड़े तेवर के बाद हटा!

मैत्री पुल पर नेपाल पुलिस ने लगाया ‘नेपाल सरकार’ का बोर्ड,एसएसबी के कड़े तेवर के बाद हटा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।चीन की शह पर नेपाल लगातार भारत के खिलाफ षडयंत्र रच रहा है और आंख दिखाने की हिमाकत कर रहा है।इसी क्रम में इंडो नेपाल बोर्डर पर लगातार नेपाल की तरफ से गैर जिम्मेदाराना हरकत सामने आ रही है।मंगलवार को एक बार फिर से नेपाल ने दुस्साहस किया है।बिहार के रक्सौल बॉर्डर के मैत्री पुल पर नेपाल सरकार की तरफ से बोर्ड लगा दिया गया।नेपाल की पुलिस ने बोर्ड लगाकर पुल के हिस्से पर अपनी सीमा का दावा किया है।बोर्ड लगने के बाद सीमा रक्सौल बार्डर पर तनाव बढ़ गया है।हालांकि,एसएसबी के सख्त रूख पर उक्त बोर्ड हट गया है। नेपाल की तरफ से भारत-नेपाल मैत्री पुल के रेलिंग के पास नो मेंस लैंण्ड पर एक बोर्ड लगाया है।बोर्ड पर लिखा गया है नेपाल सरकार, जिला प्रहरी कार्यालय पर्सा , वीरगंज सीमा क्षेत्र प्रारंभ। इसके अलावे उस बोर्ड वहां के स्थानीय अधिकारियों का मोबाईल नंबर लिखा गया है। नेपाल की तर...
विनविज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के रक्सौल शो रूम का उद्घाटन

विनविज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के रक्सौल शो रूम का उद्घाटन

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )। विनविज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के रक्सौल शो रूम का शुभारंभ सोमवार को एक कार्यक्रम के बीच हुआ ।रक्सौल के चिकित्सक डॉ0 नदीम अहमद , मुजफ्फरपुर से विनविज कंपनी के डायमंड डायरेक्टर सुबोध शर्मा, अमोद कुमार ने सँयुक्त रूप से किया। मौके पर रक्सौल टीम लीडर मोहम्मद सद्दाम हुसैन ,नंदलाल प्रसाद यादव ,अमरदेव प्रसाद, फखरुद्दीन आलम ,सैफुल आजम, साजिद आलम, समीर आलम, असलम आलम ,रफी अहमद ,सबिर , जालंधर कुमार, दुर्गेश कुमार, अजहर आलम आदि मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि इस कंपनी से जुड़ने के लिए किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता है। फ्री में जॉइनिंग हो रहा है और अपना जॉइनिंग करके और अपनी जरूरत का सामान खरीद कर सकते हैं। ...
मोदी -नीतीश की जोड़ी चुनावी तैयारी में व्यस्त,बिहार के किसान हो रहे बर्बाद :रामबाबू यादव

मोदी -नीतीश की जोड़ी चुनावी तैयारी में व्यस्त,बिहार के किसान हो रहे बर्बाद :रामबाबू यादव

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)। बिहार के किसान बर्बाद हो रहे हैं ।डबल इंजन की सरकार चुनाव की तैयारी में है।इन्हें जनता के दुःख दर्द से कोई मतलब नही है।यही कारण है कि इस निकम्मी सरकार की अनदेखी ने देश के अन्नदाताओं को जिस प्रकार की परेशानी में डाल रखा है। उक्त बातें कॉंग्रेस नेता रामबाबू यादव ने धनगढ़वा पंचायत में जनसम्पर्क के दौरान किसानों की परेशानी को देखते हुए कहा। श्री यादव ने कहा कि इस सरकार की किसान विरोधी नीति ने देश के किसानों को काफी मुश्किल में डाल रखा है। परन्तु इस निकम्मी मोदी -नीतीश की गठबंधन वाली डबल इंजन की सरकार मस्त है। मोदी जी की सारी घोषणाएं सिर्फ पेपर तक ही सिमट कर रह जाती है। आज डीज़ल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ती ही जा रही है। यह खेती का सीजन है और ऐसे समय मे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करना साफ तौर पर इस सरकार के किसान विरोधी नीति को दर्शाता है। साथ ही श्री यादव ने कह...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!