Wednesday, November 27

सीमांचल

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर 16 अगस्त तक दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर लगी रोक, डीएम ने जारी किया आदेश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर 16 अगस्त तक दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर लगी रोक, डीएम ने जारी किया आदेश

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
– इन विशेष परिस्थितियों में हो सकता परिचालन, दुकानदारों को इन शर्तों के साथ मिली छूटमोतिहारी। (vor desk)।लाख एहतियात के बाद भी जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कंटेंनमेंट जोन में सख्ती बढ़ाई गई है। अब मोतिहारी सदर, रक्सौल,ढाका और चकिया के शहरी क्षेत्रो में दोपहिया और चार पहिया परिचालन पर 16 अगस्त तक पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अब विशेष परिस्थितयो में ही इन वाहनों का परिचालन हो सकता है। मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने यह निर्णय लिया है।बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर विभागीय दिशा-निर्देश पर पूरे जिले में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस (कोविड-19) की जाँच करायी जा रही है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि के फलस्वरुप नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। कंटेनमेंट जोन से बाहर कोराना वायरस का प्रसार न हो. इस परिप्रेक्ष्य में मोतिहारी सद...
रक्सौल में 15,आदापुर में 28,रामगढ़वा में 8 संक्रमित मिले

रक्सौल में 15,आदापुर में 28,रामगढ़वा में 8 संक्रमित मिले

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।जिले में शनिवार को 166 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें एंटीजेन के 152, आरटीपीसीआर के एक व ट्रू नेट के 13 संक्रमित शामिल है। जिले में संक्रमितों की संख्या 2301 पहुंच गई है। वहीं 1169 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1121 हो गई है। जिसमें 32 को डायट, 1075 को होम आइसोलेशन व 14 को रेफर किया गया है। 14 मरीजों का इलाज के क्रम में डेथ हो चुका है। वहीं,नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी के 17, मोतिहारी सदर के 14, आदापुर के 28, रक्सौल के 15, पकड़ीदयाल के 13, चकिया के 9, रामगढ़वा के 8, अरेराज व बंजरिया के सात-सात, केसरिया व चिरैया के छह-छह,घोड़ासहन, कल्याणपुर व सुगौली के पांच- पांच, तुरकौलिया के चार, फेनहारा, संग्रामपुर व हरसिद्धि के तीन-तीन, कोटवा व पहाड़पुर के दो-दो तथा मेहसी, तेतरिया, मधुबन व पताही के एक-एक संक्रमित शामिल है!आरटीपीसीआर के 4, ट...
अयोध्या राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले रक्सौल के कार सेवकों का भाजयुमो करेगी अभिनन्दन

अयोध्या राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले रक्सौल के कार सेवकों का भाजयुमो करेगी अभिनन्दन

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा रक्सौल के उन तमाम महानुभाओं का हार्दिक अभिनंदन करेगी जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर के निर्माण हेतु चलने वाले कार सेवा में गए थे या गिरफ्तार कर लिए गए थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने बताया कि राम जन्मभूमि का मंदिर सांस्कृतिक आजादी का प्रतीक है। जिसे मुक्त कराने के लिए 76 बार प्रयास किये गए। 500 वर्षों के संघर्ष एवं बलिदान के बाद प्राप्त किया गया है रामजन्मभूमि मुक्त हुआ है और पूरा देश ही नहीं विश्व मे रहनेवाले करोडों -करोड़ों अपने आराध्य राम के बन रहे मंदिर के प्रति आह्लादित हैं,आनंदित हैं। कई पीढ़ियाँ समाप्त हो गई पर पूरे भारतवासियों के सामने एक काला धब्बा था। जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी ने शिलान्यास कर उस कलंक को धोकर सांस्कृतिक गुलामी से मुक्त कराया है। रक्...
बीजेपी के वर्चुअल मीटिंग में विधान सभा चुनाव 2020 के पार्टी घोषणा पत्र पर चर्चा!

बीजेपी के वर्चुअल मीटिंग में विधान सभा चुनाव 2020 के पार्टी घोषणा पत्र पर चर्चा!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल विधानसभा की बैठक वर्चुअल माध्यम से भारतीय जनता पार्टी रक्सौल जिला के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।इस बैठक का संचालन प्रदेश के पदाधिकारी शिवेश राम द्वारा की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिला। भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बैठक में कोरोना वैश्विक महामारी, रक्सौल विधानसभा में आए हुए बाढ़, आईटी सेल सम्मेलन, युवा मोर्चा के सम्मेलन ,शक्ति केंद्र की बैठक, एवं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की घोषणा पत्र पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश के संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस बैठक में रक्सौल विधानसभा क...
रक्सौल का डंकन हॉस्पिटल बना डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर,नोडल पदाधिकारी नियुक्त!

रक्सौल का डंकन हॉस्पिटल बना डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर,नोडल पदाधिकारी नियुक्त!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल को मिली डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की मान्यता।रक्सौल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की।रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस सेंटर के मोनिटरिंग के लिए अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनन्द प्रकाश को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। पांच अनुमण्डल में बना डेडिकेटेड कोविद हेल्थ सेंटर,नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त: कोरोना से संक्रमण के रोकथाम के हेतु विभिन्न अनुमंडलो में डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर की स्थापना की गई हैं। जिसके लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने रक्सौल में बने डंकन अस्पताल के नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, रक्सौल, चकिया में एएनएम स्कूल में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, पकड़ीदयाल में अनुमंडलीय अस्पताल में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना, ढाका में एएनएम स्कूल अप...
रदद् हो गया सीएम का वर्चुअल मीटिंग,फिलहाल अटक गया डंकन हॉस्पिटल को कोविड 19 केयर सेंटर बनाने का फैसला!

रदद् हो गया सीएम का वर्चुअल मीटिंग,फिलहाल अटक गया डंकन हॉस्पिटल को कोविड 19 केयर सेंटर बनाने का फैसला!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल को डेडीकेटेड कोविड 19 केयर सेंटर बनाने का फैसला लम्बीत रह गया।सूबे के सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हॉस्पिटल का जायजा लेने वाले थे।इसकी पूरी तैयारी की गई थी।लेकिन,अंतिम समय पर उक्त वर्चुअल मीटिंग रदद् हो गया। बताया गया कि इसको ले कर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को रक्सौल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट प्रेषित की थी।जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुक्रवार की शाम 4.30 बजे से संध्या 7 बजे तक डंकन हॉस्पिटल का जायजा लिया जाना था। बताते हैं कि इसको ले कर डंकन हॉस्पिटल व रक्सौल प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई थी।इसको ले कर बीडीओ सन्दीप सौरभ दिन भर दौड़ धूप करते रहे थे।इस बीच उच्चाधिकारियों द्वारा दो पहर में वर्चुअल मीटिंग का कार्यक्रम फाइनल होने का निर्देश मिला था।वहीं,निय...
गुड्डू सिंह बने मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य,मिल रही बधाई!

गुड्डू सिंह बने मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य,मिल रही बधाई!

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, दानापुर का सदस्य मनोनीत किया गया है।उक्त मनोनयन भारत के रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा विशेष हित में सदस्य नियुक्त किया गया है। इनका कार्यकाल 30 सितंबर 2021 तक होगा। उनके मनोनयन पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 संजय जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गुड्डू सिंह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि गुड्डू सिंह कर्मठता, त्याग और समर्पण के एक मिशाल हैं।उनके मनोनयन से पूरे रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। डॉ0 संजय जायसवाल के पास कार्यकर्ताओं का कद्र है और उन्हीं के कारण आज पूरा चंपारण पूरे बिहार में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई0 जितेंद्र कुमार ने कहा ह...
डॉ0 शरत चन्द्र शर्मा बने पूर्वी चंपारण के कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी,मिल रही बधाई!

डॉ0 शरत चन्द्र शर्मा बने पूर्वी चंपारण के कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी,मिल रही बधाई!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण जिला के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 शरत चन्द्र शर्मा को जिला के स्वास्थ्य विभाग में कोविड 19 का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ0 रणजीत कुमार राय ने दी है।बताया गया है कि गुरुवार को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है। बता दे कि डॉ शर्मा रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रह चुके हैं। फिलवक्त वे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापित हैं।बताया गया है कि रक्सौल बॉर्डर पर कोविड 19 के नियंत्रण कार्य के अनुभव व सफलता को देखते हुए यह जिम्मेवारी दी गई है। उनके नोडल पदाधिकारी बनाये जाने से स्वास्थ्य महकमे में हर्ष है।उनके नेतृत्व में रक्सौल बॉर्डर पर कोविड 19 नियंत्रण कार्य सफलता पूर्वक चल रहा था।रक्सौल स्थित आईसीपी में हुए बैठक में खुद पूर्वी चंपारण डीएम भी उनके कार्यों की...
डंकन हॉस्पिटल बनेगा   डेडीकेटेड कोविड 19 हेल्थ केयर सेंटर ,सीएम कर सकते हैं शुभारंभ!

डंकन हॉस्पिटल बनेगा डेडीकेटेड कोविड 19 हेल्थ केयर सेंटर ,सीएम कर सकते हैं शुभारंभ!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।( vor desk)।बिहार सरकार के द्वारा निजी हॉस्पिटल में कोविड के उपचार की व्यवस्था करने के जारी दिशा निर्देश के तहत अनुमंडल स्तर पर रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल को डेडिकेटेड कोविड 19 हेल्थ केयर सेंटर की मान्यता मिल सकती है। यदि प्रशासनिक समीक्षा में यह हॉस्पिटल सरकार द्वारा निर्धारित मानक पर खरा उतरा ,तो,यहां कोविड 19 केयर सेंटर की शुरुवात हो सकती है।इसको ले कर रक्सौल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को विभागीय रिपोर्ट भेज दी गई है।इसको ले कर जिलाधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से डंकन हॉस्पिटल में मौजूद सुविधा -संसाधन की समीक्षा भी की है।सब कुछ ठीक ठाक रहा,तो,इस सेंटर का शुभारंभ कर दिया जाएगा।यदि हरी झंडी मिल गई तो अरेराज डेडीकेटेड कोविड सेंटर के साथ ही शुक्रवार की सन्ध्या पांच बजे सीएम इस सेंटर का भी शुभारंभ कर सकते हैं।हालांकि,अब तक इ...
जनता को हमेशा ठगते हैं जनप्रतिनिधि,रक्सौल हुआ है ठगी का शिकार : रवि मस्करा

जनता को हमेशा ठगते हैं जनप्रतिनिधि,रक्सौल हुआ है ठगी का शिकार : रवि मस्करा

रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk )।राजद के जिला प्रवक्ता सह रक्सौल विधानसभा के नेता रवि मस्करा ने जनसंपर्क अभियान के दौरान आदापुर प्रखंड के नकरदेई पंचायत का दौरा किया। इस दौरान रवि मस्करा ने कहा पिछले कई सालों से सत्ताधारी पार्टी के वर्तमान विधायक क्षेत्र को नर्क बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। पिछले कई बार से यहां की जनता ने उन पर विश्वास जताया है। लेकिन वह हर बार जनता के साथ विश्वासघात किए हैं। इसलिए आने वाली विधनसभा चुनाव में राजद का साथ दें।अगर रक्सौल विधनसभा से राजद जीतेगा और बिहार में राजद की सरकार आएगी तो रक्सौल विश्व के मानचित्र पर रहेगा। रक्सौल विधानसभा के गाँव गाँव तक रोड की व्यवस्था की जाएगी। युवा शिक्षित बेरोजगार बैठे हैं उनको नौकरी दी जाएगी। इस निकम्मी सरकार में किसान और गरीब सभी मंहगाई,भ्रष्टाचार,अफसरशही से तबाह हैं। उन्होंने इस क्रम में मुशहरवा गाँव में नवल शर्मा के यहां, बी...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!