
सीतामढ़ी स्टेशन पर बम मिलने की सूचना के बाद रेलवे द्वारा अलर्ट जारी,स्टेशन पर सघन जांच!
रक्सौल।(vor desk )।नेपाल सीमावर्ती सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर बम रखे जाने की सूचना पर गुरुवार की सुबह रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कंट्रोल से आनन-फानन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इससे दरभंगा-सीतामढ़ी-बैरगनिया, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर करीब पांच घंटे का ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। रक्सौल से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस और हैदराबाद एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। इससे ट्रेन में फंसे यात्रियों के साथ-साथ प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे यात्री परेशान रहे।
दूसरी ओर सूचना मिलने के साथ ही रकसौल समेत विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी एलर्ट हो गई।स्टेशन परिसर की जांच शुरू कर दी गई। रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से रक्सौल जंक्शन सहित पूरे रेल परिक्षेत्र के...