Sunday, September 22

रक्सौल आसपास

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर केसीटीसी कॉलेज में आयोजित हुई शोक सभा

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर केसीटीसी कॉलेज में आयोजित हुई शोक सभा

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।देश के पूर्व वित्त मंत्री एवं राजनेता अरुण जेटली के निधन पर स्थानीय केसीटीसी कॉलेज में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो0 राजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें महाविद्यालय परिवार के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं अन्य ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । प्रो0 राजीव पांडेय ने कहा कि अरुण जेटली उच्चतम न्यायालय के वरीय अधिवक्ता के रूप में एक विशेष छाप छोड़ा है और राष्ट्र के लिए समर्पित व्यक्ति थे। इग्नू के समन्वयक प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि जेटली राजनीति के आदर्श पुरुष थे जिन्होंने सत्ता के विभिन्न पदों पर रहते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया । उनके निधन से जो रिक्तता आई है उसकी क्षतिपूर्ति भविष्य में संभव नहीं है । बूटा के सचिव डॉ चंद्रमा सिंह ने कहा अरुण जेटली सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी थे । प्रो...
इग्नू द्वारा आयोजित परीक्षाएं अब रक्सौल स्थित केसीटीसी केंद्र पर होंगी संचालित!

इग्नू द्वारा आयोजित परीक्षाएं अब रक्सौल स्थित केसीटीसी केंद्र पर होंगी संचालित!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।इग्नू द्वारा आयोजित परीक्षाएं अब के सी टी सी कालेज केंद्र पर होगी । उक्त जानकारी के.सी. टी. सी कालेज इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने दी । प्रो0 सिन्हा ने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो0 राजीव कुमार पांडेय के अथक प्रयास के कारण यह संभव हो सका है । ज्ञातव्य है कि रक्सौल केंद्र पर स्नातक एवम स्नातकोत्तर सहित कई स्नातकोत्तर डिप्लोमा, प्रमाण पत्र में पढ़ाई होती है और जुलाई सत्र के लिये नामांकन जारी है जिसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त तक है। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि इग्नू के शीर्ष अधिकारियों से किया गया था कि यह क्षेत्र अति पिछड़ा है, गरीबी अधिक है इसलिए परीक्षा केंद्र रक्सौल में ही रखा जाय। परीक्षा केंद्र पहले यहां संचालित था ।पर बीच मे रद्द कर दिया गया था।रकसौल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।क्योंकि रक्सौल समेत सीमा इलाके के छात्र-छात्राएं इससे...
बेशर्म हो गए हैं बीजेपी के प्रतिनिधि,भाई रणजीत मर रहे हैं,इन्हें सदस्यता की पड़ी है:रामबाबु

बेशर्म हो गए हैं बीजेपी के प्रतिनिधि,भाई रणजीत मर रहे हैं,इन्हें सदस्यता की पड़ी है:रामबाबु

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आंदोलन व लगातार चौथे दिन जारी आमरण अनशन के बाद भी सुनवाई नही होने पर महिलाओं द्वारा 'चूड़ी पहनो या समर्थन दो'अभियान के बाद खलबली मची हुई है।आलोचनाएं शुरू है।ऐसे में विपक्षी धर्म का निर्वाह करते हुए कांग्रेस नेता व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राम बाबू यादव ने मोदी व नीतीश सरकार के साथ ही स्थानीय सांसद व विधायक को भी निशाने पर लिया और जम कर खरी खोटी सुनाई।उन्होंने एक बयान में कहा कि बड़े शर्म की बात है कि विगत कई दिनों से आमरण अनसन पर बैठे भाई रंजीत सिंह की सुध लेने वाला कोई बीजेपी का नेता अब तक सामने नही आया है।।बड़ी बड़ी जुमले वाले विधायक एवं उनकी चौकीदारों की फौज भी उस समय सदस्य बनाने में लगी रही जिस समय रक्सौल के विकास के लिए भाई रणजीत सिंह आमरण अनशन पर तीन दिनों से बैठे थे। रंजीत भाई का किसी ने सुध नहीं ली।उन्होंने...
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित व निरन्तर अग्रसर है पीएम नरेंद्र मोदी:डॉ0 संजय

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित व निरन्तर अग्रसर है पीएम नरेंद्र मोदी:डॉ0 संजय

रक्सौल आसपास
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने व तीन तलाक विधेयक से बढ़ी भाजपा की लोकप्रियता:नितिन 900 पुरुष व 445 महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता,भाजयूमो सदस्यता मेला में उमड़ी भीड़! रालोसपा छोड़ नगर पार्षद प्रेम चन्द्र कुशवाहा ली भाजपा की सदस्यता,चीनी राम भी भाजपा में रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को आयोजित सदस्यता मेला में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों महिलाओं सहित आम जनों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।शहर के नागा रोड में उक्त आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में किया गया था।जिसमें लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल एवं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश सदस्यता सह प्रभारी विधायक नितिन नवीन एवं जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने भाग लिया। दोनों नेताओं ने भीषण गर्मी में परिसर में लगे 10 सदस्यता पंडालों में बैठकर आम लोगों को सदस्यता दिलाई। उक्त अवसर...
भारत-नेपाल सम्बन्धों को बेहतर बनाना बॉर्डर के अधिकारियों की जिम्मेवारी:डॉ0 संजय

भारत-नेपाल सम्बन्धों को बेहतर बनाना बॉर्डर के अधिकारियों की जिम्मेवारी:डॉ0 संजय

रक्सौल आसपास
सांसद डॉ संजय जायसवाल ने नेपाल जाने वाले भारतीय वाहन के मसलेको ले कर की बैठक रक्सौल।(vor desk )।लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक एवं सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने गुरुवार को नेपाल में जाने वाली भारतीय गाड़ियों से संबंधित विषय व समस्या को गम्भीरता से लेते हुए आईसीपी में जाकर कस्टम के डीसी आशुतोष कुमार सिंह एवं आईसीपी के कार्यालय प्रबन्धक विशाल मिश्रा के साथ बैठक की एवम पूरे हालात की जानकारी ली । उन्होंने नेपाल के बॉर्डर पर उठ रही समस्या के समाधान पर विचार विमर्श किया ।डॉक्टर जयसवाल ने कहा कि नेपाल के साथ हमारा विशेष मैत्री संबंध है, बेटी -रोटी का संबंध है ।अगर किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई स्थानीय स्तर पर उठती है तो उसे कस्टम को अपने स्तर से दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की नेपाल के अधिकारियों से बातचीत हुई है और भारतीय गाड़ियों के प्रवेश के ल...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुवात!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुवात!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत हजारीमल हाई स्कूल से की गई। इस दौरान दर्जनों छात्र परिषद के सदस्य बने। इस अवसर पर उपस्थित नगर मंत्री अंकित कुमार ने छात्रों को बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसका सदस्य बनना गौरव की बात है। विद्यार्थी परिषद द्वारा वर्ष में केवल 15 दिन ही सदस्यता अभियान चलाया जाता है जो आगामी 5 सितंबर तक चलेगा। वहीं केसीटीसी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि एबीवीपी का सदस्य बनकर छात्र अपनी योग्यता और क्षमता में वृद्धि कर सकते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण के आधार पर राष्ट्र का पुनर्निर्माण की परिकल्पना लेकर काम करने वाला अग्रणी छात्र संगठन है। इस सदस्यता अभियान में हजारीमल हाई स्कूल इकाई अध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबो...
एसएसबी ने तस्करी के 150 किलो काली मिर्च व चार बाइक के साथ चार तस्कर को पकड़ा!

एसएसबी ने तस्करी के 150 किलो काली मिर्च व चार बाइक के साथ चार तस्कर को पकड़ा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।एसएसबी 47वीं बटालियन अंतर्गत भेलाही बीओपी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही काली मिर्च की खेप बरामद किया है।उक्त बरामदगी रक्सौल के धूपवा टोला क्षेत्र से लगे रेलवे ढ़ाला के पास बरामद किया गया। इसकी पुष्टि कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने की।उन्होंने बताया कि भेलाही इंस्पेक्टर सुमित कुमार के निर्देश पर बीओपी धूपवा टोला के हेड कॉन्स्टेबल/जीडी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में 150 किलोग्राम काली मिर्च को जब्त किया गया है।चार तस्करों को दबोचा गया।उनके पास से चार बाईक भी नियंत्रण में लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के बीरगंज के खलवा सिरिसिया निवासी राम चन्द्र साह तुरहा के 32 वर्षीय पुत्र वर्षीय प्रमोद साह तुरहा, नंदू साह के 16 वर्षीय पुत्र सागर साह, रूपनारायण रावत कुर्मी के 31 वर्षीय पुत्र नंद रावत कुर्मी व रामनाथ रावत कुर्मी के 24 वर्षीय...
सद्भावना दिवस पर जीआरपी व पीएचसी में भेदभाव व हिंसा नही करने की ली गई शपथ 

सद्भावना दिवस पर जीआरपी व पीएचसी में भेदभाव व हिंसा नही करने की ली गई शपथ 

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के विभिन्न महकमे में सद्भावना दिवस पर भेदभाव नही करने का शपथ लिया गया। रक्सौल स्टेशन परिसर स्थित राजकीय रेल पुलिस के प्रांगण में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में सभी अधिकारियों व जवानों द्वारा सद्भावना दिवस के अवसर पर प्रतिज्ञा लिया गया। इसमें सभी जवानों व अधिकारियों ने यह प्रतिज्ञा लिया कि मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेद-भाव किये बिना, सभी पदाधिकारियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करुंगा। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊँगा। वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा की उपस्थिति में सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को भी यह शपथ दिलाया गया।इस दौरान ड...
कलवार कल्याण समिति द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित होगी बलभद्र पूजन महोत्सव!

कलवार कल्याण समिति द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित होगी बलभद्र पूजन महोत्सव!

Times of raxaul, नगर परिक्रमा, रक्सौल आसपास
समिति के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 हजारी प्र0 गुप्ता के नेतृत्व में तैयारी शुरू,पुराने पोखरा पर होगी पूजा रक्सौल।(vor desk )। कलवार कल्याण समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई।जिसमें आगामी 13 सितम्बर को बलभद्र पूजन महोत्सव मनाने का निर्णय हुआ।समिति के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 हजारी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में महोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 सितम्बर को प्रातः 8 बजे पूजनोत्सव आयोजित होगा।जबकि,10 बजे शोभा यात्रा निकलेगी।वहीं,12.30 बजे प्रसाद व दोपहर के दो बजे महा प्रसाद आयोजित होगा।जबकि विसर्जन 14 सितम्बर को किया जाएगा।समिति के महा सचिव चंदन कुमार ने बताया कि महोत्सव शहर के रामजानकी मंदिर के सामने पुरानी पोखरा परिसर में धूम से मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ बाबल जी,सचिव धुरुव प्रसाद, उप सच...
कांग्रेस ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती,व्यक्तित्व व कृतित्व को किया याद!

कांग्रेस ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती,व्यक्तित्व व कृतित्व को किया याद!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई।क्षेत्रीय कांग्रेस नेता रामबाबू यादव के नेतृत्व में पूर्व पीएम राजीव गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया।कांग्रेस नेता सह विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने इस मौके पर कहा कि पूर्व पीएम ने भारत को हाईटेक बनाया । आज जो मोबाइल ,इंटरनेट हमारे हाथ में है वो राजीव गाँधी की दूरदर्शिता का परिणाम है।श्री यादव ने बताया कि पंचायतों को एवं नगरपालिका को संवैधानिक संस्था बनाने का काम कर स्वर्गीय गांधी ने गाँव गाँव तक सरकार में आम जन की हिस्सेदारी दी।कार्यक्रम का संचालक करते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडेय ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण देने की शुरुवात सर्वप्रथम उन्होंने ही किया।तथा एटीएम मशीन से लेकर अंतरिक्ष क्रांति एवं विनिवेश उनकी ही देन है।उन्होंने कहा कि पूरे दुनिया म...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!