Saturday, September 28

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल के युवक की आदापुर में हुई हत्या,हत्या कांड की पुलिस ने शुरू की जांच!

रक्सौल के युवक की आदापुर में हुई हत्या,हत्या कांड की पुलिस ने शुरू की जांच!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल/आदापुर ।(vor desk)।आदापुर प्रखंड के हरपुर थाना क्षेत्र के कचुरबारी तडवा टोला सरेह से बरामद लावारिश शव की शिनाख्त कर ली गई है।उक्त शव की पहचान रक्सौल के कोईरिया टोला वार्ड संख्या –25 निवासी हरेंद्र महतो के पच्चीस वर्षीय पुत्र प्रमोद महतो के रूप में की गई है।परिजनों का कहना है मृत युवक यह कह कर घर से बाहर निकला था कि थोड़ी देर में वापस आयेंगे।इसके बाद उसका शव बरामद हुआ। उसकी हत्या कैसे हुई परिजन भी पशोपेश में है।बता दें कि रविवार को अज्ञात हत्यारे ने उक्त युवक की चाकू मार हत्या कर फरार हो गए थे,जिसका शव बरामद किया गया।खबर सुन परिजन पहुंचे और मृत युवक की पहचान की।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान कर ली गई है।परिजनों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस तहकीकात जारी है। सूत्रों का कहना है कि उक्त य...
इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने पर बीजेपी ने मनाया ‘काला दिवस’, रक्सौल में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को कोसा!

इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने पर बीजेपी ने मनाया ‘काला दिवस’, रक्सौल में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को कोसा!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज 'काला दिवस' मना रही है।इस मौके पर बीजेपी ने रक्सौल में प्रबुद्ध सम्मेलन सह लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया।जहां उपस्थित वक्ताओं ने 25 जून 1975 की घटना को याद दिलाते हुए काला दिन के रूप में याद किया। मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता और देशवासी आज काला दिवस मना रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज के ही दिन (25 जून 1975 ) में इंदिरा गांधी सरकार ने देश में आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को कुचलने का काम किया था। नेताओं को जेल में डाल दिया गया। संवैधानिक शक्तियों को ही समाप्त कर दिया गया था। यह आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने की अवधि तक भारत में लगा था। श्री सिंह ने कहा स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद काल...
अंबेडकर ज्ञान मंच की टीम ने रामगढ़वा मौजे में बेघर हुए दलितों के पोछे आंसू,सरकार से पांच पांच डिसमिल भूमि देने की मांग

अंबेडकर ज्ञान मंच की टीम ने रामगढ़वा मौजे में बेघर हुए दलितों के पोछे आंसू,सरकार से पांच पांच डिसमिल भूमि देने की मांग

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।अनुमंडल के रामगढ़वा प्रखंड के रामगढ़वा मौजे गांव के गरीबों की झोपड़ियों पर चले सरकारी बुलडोजर ने पांच दलितों को बेघर कर दिया है।प्रचंड गर्मी और मानसून के बारिश के भय तले पीड़ित खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को अभिशप्त है।यह कार्रवाई एक स्थानीय व्यक्ति के आवेदन के आधार पर न्यायिक निर्देश के आलोक में स्थानीय अंचल प्रशासन द्वारा किया गया है।इस घटना में बेघर हुए पीड़ितों की वस्तुस्थिति से शनिवार की शाम अम्बेडकर ज्ञान मंच की सात सदस्यीय टीम रूबरू हुई।इस टीम का नेतृत्व करते हुए मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा प्रशासनिक कार्रवाई को गरीबों के मौलिक अधिकार के खिलाफ साजिश करार दिया।टीम के सदस्यों ने पीड़ित से मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।टीम को प्रथमदृष्टया यह मामला गांव के कुछ दबंगों द्वारा स्थानीय दलितों को बेघर कर...
वीरगंज बॉर्डर पर दोस्ती का हाथ दे रहा नेपाल भारत के अटूट मैत्री का संदेश

वीरगंज बॉर्डर पर दोस्ती का हाथ दे रहा नेपाल भारत के अटूट मैत्री का संदेश

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..!वीरगंज स्थित महा नगर पालिका ने नेपाल गेट यानी शंकराचार्य गेट के आगे इस संदेश को देते हुए अटूट दोस्ती के हाथ का प्रतीक चिन्ह लगाया है,जिस पर भारत और नेपाल का झंडा भी लगा है।यह दोस्ती का हाथ काफी चर्चा में है और सीमा क्षेत्र के लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं और सराहना भी कर रहे हैं।वीरगंज महा नगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने बताया की नेपाल भारत के बीच मैत्री और सौहार्दपूर्ण संबंध है।इसी संदेश को देने के लिए दोस्ती का हाथ स्थापित किया गया है।ताकि,नेपाल और भारत के लोग सीमा क्षेत्र से गुजरते वक्त इसे देखे और इससे प्रेरित हो।उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि पर्यटन प्रवर्द्धन योजना के तहत मैत्री पुल से ले कर शंकराचार्य गेट तक सौंदर्यीकरण किया जाए और  इसे आकर्षक और दर्शनीय बनाया जाए,ताकि,दोनो देशों के अलावें विदेशी पर्यटक भी इस खुली सीमा को...
नेपाल स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास में सुनी गई भारतीय की समस्या

नेपाल स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास में सुनी गई भारतीय की समस्या

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk) ।आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत नेपाल के बीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा शनिवार को दूतावास परिसर में ओपन हाउस फॉर कांसुलर गिरिवांसेज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नेपाल में रहने वाले भारतीय नागरिकों की समस्या सुन कर उनकी शिकायतो का समाधान किया जाना था। जिसमें हस्क पावर नेपाल प्रा. लि., साह फलफूल थोक विक्रेता, अभिज्ञ सप्लायर्स इंटरप्राइजेज प्रा. लि.(वीरगंज,परसा) में काम करने वाले भारतीय नागरिकों ने वाणिज्य दूतावास के समक्ष अपनी समस्या रखी,जिसके बाद कार्यवाहक भारतीय महा वाणिज्य दूत तरुण कुमार के नेतृत्व में उनके रजिस्ट्रेशन एवं रजिस्ट्रेशन नवीकरण संबंधी समाधान कराया गया। वही,कौंसुल शशि भूषण कुमार ने बताया की आगामी 29 जून को यह कार्यक्रम आयोजित होगा,जिसमे परसा, बारा, रौतहट, सर्लाही, महोत्तरी, धनुषा, मकवानपुर एवं चितवन जिला में रहने वाले भारत...
फ्लाइंग ईगल नीतू चोपड़ा नेपाल के दौरे पर हुई रवाना, महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी गई विदाई!

फ्लाइंग ईगल नीतू चोपड़ा नेपाल के दौरे पर हुई रवाना, महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी गई विदाई!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।फ्लाइंग ईगल नीतू चोपड़ा नेपाल के दौरे पर रवाना हुई।वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत तरुण कुमार एवं नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैद ने संयुक्त रूप से महावाणिज्य दूतावास वीरगंज के प्रांगण से प्रातः काल हरी झंडी दिखाकर उन्हे रवाना किया। मूल रूप से भारत के राजस्थान की रहने वाली नीतू पांच देशों के भ्रमण पर निकली हैं,जिसके तहत राजधानी काठमांडू होते नेपाल के अन्य हिस्से से गुजरते हुए भूटान को जाएंगी। सुश्री नीतू चोपड़ा वीरगंज से अपनी नेपाल की यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि परवाज को डर को डराओ, डेरिंग बन जाओ अभियान महिला सशक्तिकरण का हिस्सा है,वो चाहती हैं कि महिला अपने अंदर से डर को निकालें और खुल कर जीएं। विदाई समारोह के इस कार्यक्रम में भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज के कार्यवाहक दूत तरुण कुमार ,...
घर से चलता था नशा का कारोबार,आबकारी पुलिस ने कफ सिरप के साथ युवक को किया गिरफ्तार!

घर से चलता था नशा का कारोबार,आबकारी पुलिस ने कफ सिरप के साथ युवक को किया गिरफ्तार!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।आबकारी पुलिस की टीम ने सीमावर्ती शहर रक्सौल के नागा रोड में छापेमारी कर नशीला कफ सिरप की खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए आबकारी इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर नागा रोड वार्ड संख्या 11 में एक घर में छापेमारी की गई। 50 पीस प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप के साथ गृह स्वामी प्रहलाद प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि घर में ही नशे का कारोबार चलाता था। घर मे ही नशीली दवाइयां रखता और उनको बेचा करता था। जहां नेपाल से भी नशा के लिए पहुंचते हैं।इस बारे में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर चल रहा नशीला कफ सिरप का धंधा सीमावर्ती क्षेत्र में नशीली कफ सिरप का का...
आदापुर:हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत,क्षेत्र में आक्रोश!

आदापुर:हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत,क्षेत्र में आक्रोश!

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
आदापुर।(vor desk)।आदापुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव के सरेह में हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर पोखरिया गांव निवासी राजकुमार साह 30 वर्ष के रूप में हुई है।जो राजकुमार मिस्त्री के रूप में जाना जाता था और विद्युत विभाग से जुड़ा था। बताते हैं कि विद्युत में आई तकनीकी खराबी के कारण गांव के पास ही मोबाइल टावर के करीब पोल पर चढ़ कर काम करते वक्त 11000वोल्ट के चपेट में आने से उक्त घटना हुई। पोल पर से वह गिर कर मरणासन्न हो गया।ग्रामीण सूत्रों ने बताया की शॉट डाउन लिया गया था,लेकिन, विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दिए जाने से हादसा हो गया। ग्रामीण बताते हैं कि मृतक राजकुमार लाल बाबू मिस्त्री के साथ कोई दस सालो से विद्युत विभाग के लिए काम करता था।हालाकि,विद्युत विभाग मृतक को अपना कर्मचारी मानने से इंकार कर रहा है,जिससे क्षेत्र में काफी आक्रोश...
परवाज डर को डराओ, डेरिंग बन जाओ’ मिशन पर नेपाल पहुंची भारत की बेटी नीतू चोपड़ा को वीरगंज में किया गया सम्मानित

परवाज डर को डराओ, डेरिंग बन जाओ’ मिशन पर नेपाल पहुंची भारत की बेटी नीतू चोपड़ा को वीरगंज में किया गया सम्मानित

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।भारत के आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर  'परवाज डर को डराओ, डेरिंग बन जाओ' नामक साहसिक मिशन पर निकली नीतू चोपडा का नेपाल के वीरगंज बॉर्डर  पहुंचने पर नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वैध के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने वीरगंज में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित योग शिविर में शिरकत किया और लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।कार्यवाहक भारतीय महा वाणिज्य दूत तरुण कुमार ने नीतू चोपडा का मनोबल बढ़ाते हुए सम्मानित किया।वहीं,वीरगंज महानगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने नीतू को नेपाल गेट और घंटाघर का प्रतीक चिन्ह दे  कर सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए मनोबल बढ़ाया ।इस बीच आगे की काठमांडू यात्रा पर निकल पड़ी सुश्री नीतू ने कहा की जिंदगी में लक्ष्य हासिल करने के लिए पैसा नहीं,बल्कि,जुनून जरूरी है।उन्होंने कहा की मैं हर उस...
आशा कार्यकर्ता और फैसीलेटरों ने 9सूत्री मांग को ले कर किया केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

आशा कार्यकर्ता और फैसीलेटरों ने 9सूत्री मांग को ले कर किया केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ब्रेकिंग न्यूज़, रक्सौल आसपास, सीमांचल
रक्सौल।(vor desk)।आशा संयुक्त संघर्ष मंच के तत्वाधान में रक्सौल प्रखंड की आशा कार्यकर्ताओं और फैसीलेटेरो ने 9सूत्री  मांग को ले कर गुरुवार को केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। रक्सौल अनुमंडल अस्पताल परिसर में आयोजित विरोध कार्यक्रम में  मोदी नीतीश खोलो कान,आशा को सरकारी सेवक घोषित करो,आशा को दो सरकारी वेतन मान, वेतन मान लागू करो,नही तो गद्दी छोड़ दो,आशा का बकाया राशि भुगतान करो,आशा फैसिलेटरो को भत्ता दो,फूल नहीं चिंगारी है, हम भारत की नारी है,तानाशाही नही चलेगी,लाठी डंडे की सरकार नही चलेगी जैसे नारे लगाते हुए घंटो प्रदर्शन किया। आशा संघ के रक्सौल इकाई अध्यक्ष सुदामा देवी और सचिव माला देवी के नेतृत्व में हुए विरोध कार्यक्रम में  मांग किया गया कि सरकार  2019के समझौते के अनुरूप मुकदमे की वापसी के साथ ही सरकारी दर्जा देने सहित अन्य अकार्यान्वित...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!