रक्सौल स्टेशन पर रेल डीएसपी ने किया ‘रेलवे पाठशाला’ का उद्घाटन,वंचित तबके के बच्चों को किया जायेगा शिक्षित!
रक्सौल।(vor desk)।रेल पुलिस ने शांति सुरक्षा के लिए पुलिसिंग के साथ ही वंचित तबके के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने और उन्हें शिक्षित करने का भी बीड़ा उठाया है।इसी कड़ी में रेल एसपी डा कुमार आशीष के निर्देश पर मुजफ्फरपुर के बाद रक्सौल रेलवे स्टेशन पर रेल पाठशाला की शुरुवात की गई है।जिसका उद्घाटन बुधवार की शाम रेल पुलिस अनुमंडल बेतिया के डीएसपी उमेश कुमार ने फीता काट कर किया है।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रेल पुलिस की यह पहल स्टेशन परिक्षेत्र में रहने वाले अनाथ,असहाय और निर्धन बच्चों के लिए है,जो पढ़ लिख कर योग्य और शिक्षित इंसान बने,मुख्य धारा में शामिल हों ।इस तरह के अनेकों ऐसे बच्चे होते हैं ,जिनके माता पिता भी होते हैं,किंतु,वे बच्चों को पढ़ा नहीं पाते।ये बच्चे भटक जाते हैं और क्राइम की दुनिया में कदम रखते हैं,जो समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं।एसपी डा कुमार आशीष ने मुजफ्फ...