केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने किया रक्सौल कस्टम के आवासीय परिसर का उद्घाटन,कहा-सभी देशवासियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ!
रक्सौल।(vor desk)।भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने गुरूवार को 12 करोड़ की लागत से बने रक्सौल कस्टम के नव निर्मित आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। उनके साथ पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल, स्थानीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, चनपटीया के विधायक उमाकांत सिंह के साथ-साथ चीफ कमिश्नर पटना अजय सक्सेना सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
वैदिक मंत्रोचार के बीच सबसे पहले शिलापट्ट से पर्दा हटाया गया और इसके बाद गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सबसे पहले आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया तथा इसके बाद चीफ कमिनश्रर पटना कस्टम अजय सक्सेना के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने 12मिनट के भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश महाशक्ति बन रहा है। कोरोना काल ...